Site icon ExamBaaz

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Practice Set 12: जल्द प्रारंभ होंगी दो बड़ी TET परीक्षाएं, पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण’ में NCERT पर आधारित, ऐसे सवाल

EVS NCERT Based Expected MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शिक्षकों की नियुक्ति हेतु वर्ष में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करता है जिसमें प्रतिवर्ष देश के विभिन्न राज्यों से लाखों युवा शामिल होते हैं इस वर्ष भी जुलाई में आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा का इंतजार अभ्यर्थियों को बेसब्री से है वहीं बिहार में भी शिक्षकों की नियुक्ति हेतु  बिहार टीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाना है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना विभिन्न विषयों के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी क्रम में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण’ अध्ययन (EVS NCERT Based Expected MCQ) एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आपको एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.

आगामी दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘पर्यावरण’ के एनसीआरटी पर आधारित ऐसे सवाल—EVS NCERT Based Expected MCQ

Q निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

i. आम मौसमी फल हैं।

ii. आम वर्षभर उपलब्ध रहते हैं।

iii. आम का अचार, चटनी, आम पापड़, चिक्की आदि अलग अलग खाद्य पदार्थ बनाकर पूरे साल भर खाया जा सकता है।

A. केवल i और ii

B. केवल ii और iii.

C. केवल i और iii.

D. केवल iii.

Ans- C

Q निम्नलिखित में से कौन सा अंकरित होने के बारे में सही है?

A. पानी में रखने पर बीज अंकुरित हो सकते हैं

B. मिट्टी में बोने पर सारे बीज अंकुरित हो जाते हैं

C. A और B दोनों

D. A और B दोनों नहीं

Ans- A

Q ‘मिथिला लोक चित्रकला’ को प्रसिद्ध रूप से नाम से’ जाना जाता है?

A. वारजली

B. अल्पना

C. मधुबनी

D. मंदना

Ans – C

Q ध्वनि किस माध्यम में तेजी से यात्रा करती है?

A. हवा

B. पानी

C. निर्वात (वैक्यूम)

D. लकड़ी

Ans- D

Q रक्त का नमूना लेने के लिए, एक डॉक्टर किसका उपयोग करता है ?

A. कांच

B. सिरिंज

C. बोतल

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans – B

Q कौन ऊर्जा का एक ‘नवीकरणीय संसाधन नहीं है?

A. सूर्य

B. हवा

C. पानी

D.पेट्रोलियम

Ans- D

Q निम्न में से किस विकिरण का उपयोग टीवी रीमोटस में किया जाता है?

A. एक्स-रे 

B. यवी किरणों

C. रेडियो तरंगें

D. इन्फ्रारेड वेव्स

Ans- D

Q हम अलग करने के लिए रंगीन डस्टबिन का उपयोग करते हैं 

A. विषाक्त और गैर विषैले अपशिष्ट

B. बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट

C. जैविक और ई-कचरा

D. उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- B

Q भारत सरकार ने प्रियदर्शनी पुरस्कार नामक वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक संस्थान का गठन किया। इस पुरस्कार में शामिल हैं:

A. पैसे का एक बड़ा योग

B. एक पदक

C. एक प्रमाण पत्र

D. उपरोक्त सभी

Ans- D

Q मैग्नीशियम की कमी के बारे में कौन सा कथन गलत है?

1. यह क्वशियोरकार का कारण बनता है

॥. यह अस्थमा का कारण बनता है

III. इससे थकान और मांसपेशियों में कमजोरी आती है

A. केवल ।

B. केवल ॥

C. केवल III

D. उपरोक्त सभी

Ans- A

Q मीरा और दिव्या छोटी लड़कियाँ हैं। मीरा समोसे कटलेट और डबलरोटी खाना पसंद करती है, जबकि दिव्या ऐसा भोजन पसंद करती है जिसमें लौह तत्व की कमी है। मीरा और दिव्या को निम्नलिखित बीमारियों में क्रमशः कौन-सी बीमारी होगी?

(1) ऐनीमिया और रतौंधी

(2) मोटापा ओर ऐनीमिया

(3) मोटापा और स्वर्थी

(4) स्कर्वी और ऐनिमिया

Ans- 2

Q पादप/पेड़ का एक उदाहरण जिसके बीज पानी के द्वारा यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थानतक जाते हैं:

(1) गेहूँ

(2) खजूर 

(3) सेव

(4) नारियल

Ans- 4

Q रीना आम पसन्द करती है वह इन्हें जाड़े के लिए संरक्षित करना चाहती है। नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(1) जूस तैयार करना और वायुरोधी डिब्बे में संचित करना

(2) प्लास्टिक के थैले में रखना

(3) रेफ्रिजरेटर में संचित करना

(4) अचार और ‘आम पापड़ बनाना

Ans- 4

Q निम्नलिखित में से कौन बीज नहीं है?

(1) सौंफ

(2) गेहूँ

(3) काली मिर्च

(4) साबूदाना

Ans 4

Read more:-

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 11: NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित ‘पर्यावरण’ के ऐसे सवाल, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 9: सीटेट और बिहार TET दोनों ही शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के ये सवाल, अभी पढ़े

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित (EVS NCERT Based Expected MCQ) महत्वपूर्ण MCQ का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version