CTET / Bihar TET 2022: बहुत जल्द प्रारंभ होगी दो बड़ी टीईटी परीक्षाएं, पूछे जाएंगे NCERT पर आधारित EVS के ये सवाल

Spread the love

EVS NCERT Based Question Answer: देश में प्रतिवर्ष लाखों युवा टीचिंग फील्ड में अपना कैरियर बनाने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं जिसके लिए केंद्र और राज्य स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है  सीबीएसई के द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित सीटेट की परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लेकर अनेकों अभ्यर्थि सम्मिलित होते हैं इस वर्ष भी सीबीएसई के द्वारा जुलाई माह में आयोजित की जाने वाली CTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है इसके साथ ही बिहार टेट का आयोजन भी किया जाना है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई की तैयारी एक रणनीति के तहत अभी से शुरू कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर स्कोर किया जा सके.

इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल (EVS NCERT Based Question Answer) लेकर आए हैं जो आपको आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सहायक होंगे

सीटेट और बिहार टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित ईवीएस के ऐसे सवाल—EVS NCERT Practice Question Answer for CTET Bihar TET 2022

प्रश्न 1. मानव बस्तियों का विस्तार कब होता है ?/ Human settlements expand when ?

a. व्यापार विकसित है/Trade is developed

b. वाणिज्य विकसित है/ Commerce is developed

c. विनिर्माण विकसित किया गया है/ Manufacturing is developed

d. All of these

उत्तर – (d)

प्रश्न 2. Which of the following activities don’t belog to urban settlements ?/ निम्नलिखित में से कौन सी गतिविधि शहरी बस्तियों से संबंधित नहीं है?

a. Lumbering / लकड़ी काटने के काम

b. Manufacturing / विनिर्माण

c. Banking/ बैंकिग

d. Food Processing/ खाद्य प्रसंस्करण

उत्तर – (a)

प्रश्न 3. In Which the following settlements are large number of houses built very close to each other along river valleys ?/ निम्नलिखित बस्तियों में नदी घाटियों के किनारे बड़ी संख्या में मकान एक दूसरे के बहुत निकट बने हैं?

a. Nucleared /नाभिकीय

b. Dispersed/ तितर बितर 

c. T-shaped/ टी-आकारवाई

d. Y- shaped

उत्तर – (a)

प्रश्न 4. Which of the following bird builds its nest in or nearby human living areas ?/ निम्नलिखित में से कौन सा पक्षी मानव के रहने वाले क्षेत्रों में या उसके आस-पास अपना घोंसला बनाता है?

a. Pigeon / कबूतर

b. Barbet / बारबेट

c. Copper smith/ कॉपर स्मिथ

d. Sunbirl/ सनबिर्ली

उत्तर – (a)

प्रश्न 5. House boat can be seen in the area ?/ हाउसबोट क्षेत्र में देखा जा सकता है?

a. In desert / रेगिस्तान में

b. In lot of water/ बहुत पानी में

c. In lot of snow / बहुत बर्फ में

d. None of these

उत्तर – (b)

प्रश्न 6. बंदर, शेर तथा चूहे के घर क्रमश: हैं/Monkey, lion and mouse houses are respectively

(a) घोंसला, पेड़ एवं गुफा/ Nest, Trees and Caves

(b) गुफा, बिल एवं पेड़/ Caves, Bills and Trees

(c) पेड़, गुफा एवं बिल/ Trees, Caves and Bills

(d) बिल, पेड़ एवं गुफा / Bill, tree and cave.

उत्तर – (c)

प्रश्न 7. निम्नलिखित में से कौन-सा कीट मधुमक्खीयाँ की भाँती कॉलोनी (बस्ती) में एक साथ नहीं रहता है ? / Which of the following insects does not live together in a colony (colony) like bees?

(a) तेतैया / दर्श

(b) चिंटी

(c) दीमक

(d) मकड़ी

उत्तर -(d)

प्रश्न 8. कोई पक्षी पेड़ की ऊँची डाल पर अपना घोंसला बनाता है। यह पक्षी हो सकता है । / A bird builds its nest at the top of the tree. It can be a bird.

(a) शकरखोरा / Sunbird

(b) कलचिडी / Kalchidi

(c) कौआ / crow

(d) फाखता/ Fakhta

उत्तर – (c)

प्रश्न 9. ग्रामीण क्षेत्रों में, गाय के गोबर से झोंपड़ी की दीवारों और फर्श को लीपा जाता है उन्हें / In rural areas, the walls and floor of the hut are impregnated with cow dung.

(a) कीटों को दूर रखने के लिए / to keep insects away

(b) चिकना और साफ़ बनाने के लिए / to make smooth and clean

(c) खुरदरा बनाकर घर्षण बढाने के लिए / to increase friction by making it rough

(d) फर्श को प्राकृतिक रंग देने के लिए / To give natural color to the floor

उत्तर – (a)

प्रश्न 10.जब कोई व्यक्ति ट्रेन द्वारा अहमदाबाद से केरल की यात्रा करता है, जब वह अनेक सुरंगों को पार करता है। ये सुरंगे पर्वतों में हैं | / When a person travels from Ahmedabad to Kerala by train, when he crosses many tunnels. They are in the sunrise mountains.

(a) विंध्याचल

(b) अरावली

(c) पश्चिमी घाट

(d) पूर्वी घाट

उत्तर – (c)

प्रश्न 11. बांस और रस्सी के बने पुल किस प्रदेश में पाए जाते हैं ?/Bamboo and Rope bridges are found in which state?

(a) केरल / Kerla

(b) आंध्र प्रदेश/Andhra Pradesh

(c) असम/ Assam

(d) पश्चिम बंगाल / Paschim Bangal

उत्तर – c

प्रश्न 12. मधुमखियों के अंडे देने का समय क्या होता है?

What is the time for bees to lay eggs?

(a) January March 

(b) October से December

(c) August  से October

(d) September से December

उत्तर- b

प्रश्न 13. जल-जनित बीमारी का एक उदाहरण है/ An example of water-borne disease is:

(a) डिफ्थीरिया/ Diphtheria

(b) टांसिलाइटिस/ Tonsillitis

(c) डायरिया/ Diarrhoea

(d) खसरा/ Measles

उत्तर – (c)

प्रश्न 14. What are the three main rivers of the plains ? / मैदानी इलाकों की तीन मुख्य नदियाँ कौन सी हैं?

(a) Ganga, Yamuna, Sarwasati/ गंगा, जमुना, सरस्वती 

(b) Ganga, Brahmaputra, Indus/ गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु

(c) Indus, Sutluj, Ganga सिंधु, सतलुज, गंगा 

(d) Brahmaputra, Ganga, Yamuna ब्रह्मपुत्र, गंगा, यमुना

उत्तर –(b)

प्रश्न 15. निम्नलिखित वृक्षों में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरणीय संकट माना जाता है। which of the following trees is considered an environmental hazard?

(a) यूकेलिप्टस/ Eucalyptus

(b) जलकुम्भी /Hyacinth

(c) बबूल /Acacia

(d) केर/ Kerr

उत्तर -a

Read More:-

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 4: पर्यावरण के NCERT पर आधारित इन रोचक सवालों से करें आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

CTET 2022 Most Scoring Topics: सीटीईटी परीक्षा में इन टॉपिक्स से पूछे जाते है सबसे ज़्यादा सवाल, अभी चेक करें

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘पर्यावरण अध्ययन‘ के कुछ महत्वपूर्ण सवालों (EVS NCERT Based Question Answer) का अध्ययन किया है. सुपर टेट सहित सभी टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment