CTET-BTET बिहार शिक्षक बहाली: अभ्यर्थियों की CM नीतीश को चेतावनी, माँग पूरी नहीं होने पर PM बनने का सपना पूरा नहीं होने देंगें 

Spread the love

CTET-BTET Teacher Bharti: बिहार में शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे सीटेट-बीटेट पास अभ्यर्थी सरकार से सातवें चरण के नोटिफिकेशन जारी करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि अभ्यर्थियों द्वारा इस मांग को लेकर पहले भी आंदोलन किया जा चुका है, परंतु नीतीश सरकार द्वारा शिक्षक बहाली को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए अब तक 6 चरणों में नियुक्ति की जा चुकी है तथा अब सातवें चरण के लिए शिक्षक बहाली हेतु अभ्यर्थीयो द्वारा सातवें चरण की काउंसलिंग नोटिफिकेशन जारी करने की मांग की जा रही हैं परंतु सरकार द्वारा इस पर अभी कुछ नहीं किया गया है।

ऐसे में CTET-BTET पास अभ्यर्थी अपनी मांग पूरी नहीं होने पर बिहार की गठबंधन सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन तथा नारेबाजी कर रहे हैं, अभ्यर्थियों द्वारा कहा जा रहा है कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुआ तो नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री बनने का सपना तथा तेजस्वी यादव का बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का सपना पूरा नहीं होने देंगे।

13 दिसंबर को अपनी मांग को लेकर पटना में होगा प्रदर्शन (CTET-BTET Teacher Bharti)

बिहार शिक्षक बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे CTET-BTET पास अभ्यर्थियों का कहना है कि वे 13 दिसंबर को सरकार के सामने अपनी मांगे रखेंगे। इसके लिए वे पटना में चक्का जाम तथा सचिवालय का घेराव करेंगे। दरअसल प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने बताया कि महा गठबंधन सरकार ने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो सातवें चरण की शिक्षक बहाली की मांग सबसे पहले पूरा करेंगे लेकिन अगस्त 2022 में गठबंधन सरकार बनने के बाद अब तक नीतीश सरकार ने शिक्षक बहाली को लेकर अभ्यर्थियों की माँग पूरी नहीं की है।

News Source: Zee Media

ये भी पढ़ें-


Spread the love

Leave a Comment