CTET Certificate Download 2024: शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट जारी, ऐसें करें डाउनलोड

Spread the love

CTET 2024 Certificate Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा CTET परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया गया था जिसका रिजल्ट 15 फ़रवरी 2024 को जारी किया गया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्ष में पास हुए थे उनके सर्टिफिकेट सीबीएसई द्वारा जारी कर दिए गए है।

CTET परीक्षा मे पास हुए सभी अभ्यार्थी अपने सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट डिजिटल फार्मेट मे DigiLocker Application से डाउनलोड कर सकते है। इस आर्टिकल मे हम जानेगे कि आप किस तरह से अपनी CTET- Certificate/ Marksheet को डाउनलोड कर सकते है।

CBSE द्वारा अभ्यर्थी के दिये गए Mailing address पर CTET- Marksheet/ Certificate नही भेजे जाएंगे बल्कि Digilocker Account से सीधें अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते है, नीचे दिये गए दिशा निर्देशों के साथ आप बहुत ही आसानी से अपने CTET 2024 Certificates Download कर सकते है।

Also Read | CTET Exam 2024 Cut Off Marks: इतने अंक वाले अभ्यर्थी होगें पास, जानें कैटेगरी वाइज कटऑफ़ मार्क्स 

बता दें कि सीबीएसई द्वारा जल्द ही CTET सर्टिफिकेट डिजिलॉकर में अपलोड कर दिये जाएँगें, आमतौर पर CBSE रिजल्ट जारी होने के एक माह के भीतर सर्टिफिकेट डिजिलॉकर पर अपलोड कर देता है। सर्टिफिकेट अपलोड होने के बाद अभ्यर्थी नीचे दिये गये स्टेप को फ़ॉलो कर अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएँगें।

How To Download CTET 2024 CERTIFICATE

आप अपना CTET Certificate Digilocker application की मदद से बहुत ही आसानी से download कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दी गई कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

Step by step guide to download CTET Certificate 2023

>>  सीटीईटी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Digilocker Mobile Application Download करना होगा- इस मोबाइल एप को Google Playstore (Android Users), App Store (IOS Users) से डाउनलोड कर सकते है।

>>  Digilocker Mobile Application install करने के बाद CBSE Board द्वारा दिये गए Username & Password के साथ लॉगिन करे-
Note:- यदि आपके पास Digilocker account नहीं है तो आपको sign up करना होगा

>>  Digilocker को setup करने के लिए अपने आधार कार्ड की जानकारी भरे और OTP के माध्यम से अपने Digilocker account को verify करे-

>>  Digilocker Account Setup करने के बाद “Issued Documents” पर क्लिक करे एवं “Central Board of Secondary Education, विकल्प का चुनाव करे

>>  CBSE विकल्प के अंतर्गत “Teacher Eligibility Test certificate” को चुने, अपना रोल नंबर और वर्ष का चुनाव करे और “Get Document” बटन पर क्लिक करे-

>>  इस तरह से आपका CTET Marksheet and Certificate डाउनलोड हो जाएगा जिसे आप प्रिंट ले सकते है।

Note:- Candidate can Also use the official website of Digilocker to Download the CTET Certificate and Marksheet (Digilocker Official Website- Click here )

About Digilocker- 

DigiLocker is nothing but a digital locker to store all your documents. Linked to both the Aadhaar card and cellphone numbers, DigiLocker eliminates the use of physical documents as part of the government’s Digital India drive, since all data is stored in the cloud.

CTET Certificate Download
CTET Certificate Download

[To Get latest Study Notes for TET Exam &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]


Spread the love

Leave a Comment