Site icon ExamBaaz

CTET Dec 2021: जल्द जारी होंगे सीटेट परीक्षा के एड्मिट कार्ड, 16 दिसम्बर से दो पालियो मे आयोजित होगी परीक्षा

CTET Dec 2021 (CTET Admit Card Update): केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 16 दिसंबर से 13 जनवरी के बीच सीटेट परीक्षा आयोजित करने जा रहा है जिसके एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर दिसंबर के पहले सप्ताह तक जारी किए जा सकते हैं परीक्षा की सही तारीख तथा शिफ्ट की जानकारी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर जारी किए जाएंगे इस बार सीटेट परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा, जिसके लिए देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

गौरतलब है कि इस बार सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन 19 सितंबर से 25 अक्टूबर के बीच मांगे गए थे जिसमें लाखों उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए आप हमारे द्वारा रोजाना शेयर किए जा रहे सीटेट परीक्षा के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर रिवीजन क्वेश्चन का अध्ययन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें

 दो पालियो में आयोजित की जाएगी सीटेट परीक्षा

सीटेट परीक्षा को दो पालियो में आयोजित किया जाएगा परीक्षा। शुरू होने से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश शुरू होगा। आपको बता दें कि पहली शिफ्ट  सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे तक होगी। यह परीक्षा 13 जनवरी 2022 तक चलेगी जिसकेपरीक्षा परिणाम 15 फरवरी तक जारी किए जाएंगे। हाल ही में सीटेट परीक्षा पास उम्मीदवारों के CTET सर्टिफिकेट की वैधता जीवन भर के लिए कर दी गई है।

एड्मिट कार्ड मे त्रुटि होने पर क्या करें?

सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in  पर जारी बुलेटिन के मुताबिक सीटेट परीक्षा 16 दिसंबर से आयोजित होगी, जिसके एडमिट कार्ड दिसंबर के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं आधिकारिक जानकारी के अनुसार एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की डिटेल्स फोटो हस्ताक्षर या किसी भी अन्य जानकारी में त्रुटि पाए जाने पर उम्मीदवार को CBSE द्वारा जारी किए गए हेल्प डेस्क हेल्पलाइन नंबर 011 -222 40107 या 011 -22240112पर संपर्क करना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल ईमेल एड्रेस  ctet.cbse@nic.in पर मेल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंI

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करने होंगे यह स्टेप-

सीटेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे

1Step: CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

2Step: होम पेज पर, ‘ CTET December 2021 admit card’ लिंक पर क्लिक करें।

3- Step: इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें।

4- Step: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर क्लिक करें।

5- Step: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।

 सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version