CTET 2021 रिज़ल्ट जारी, परीक्षा में पास हुएँ अभ्यर्थीयो को यहाँ मिलेंगी सरकारी नौकरी

Career Options After Passing CTET 2021: लंबे इंतजार के बाद आखिर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सीटेट परीक्षा के परिणाम बुधवार 9 मार्च 2022 को जारी कर दिए गए हैं। सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए गए थे पेपर-1 में 14,95,511 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 4,45,467 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जबकि paper-2 में 12,78,168 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 2,20,069 अभ्यर्थी पास हुए हैं परीक्षा में पास हुए है।

Read More: CTET Result 2021-22 Released: सीबीएसई ने जारी किया सीटेट परीक्षा परिणाम, पास हुए इतने अभ्यर्थी, यहाँ करें चेक

अब परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल उठता है कि वे सीटेट परीक्षा पास करने के बाद सरकारी शिक्षक की नौकरी कैसे प्राप्त कर सकते हैं? तो आइए इस आर्टिकल में हम विस्तार में जानेंगे कि सीटेट परीक्षा पास करने के बाद  अभ्यर्थी के पास कौन-कौन से कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैंजहाँ वे एक सरकारी स्कूल मे शिक्षक की नौकरी हासिल कर सकते है।

आपको बता दें कि CBSE द्वारा साल मे दो बार जुलाई व दिसम्बर माह में सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य योग्य शिक्षकों का चयन करना है| नेशनल काउन्सिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, केन्द्रीय स्कूलों में शिक्षक की नौकरी के लिए अभ्यर्थी को सीटेट पास करना अनिवार्य है।

What After CTET-2021-22? सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद क्या करे?

सिर्फ सीटीईटी परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) पास करने से आप सीधे सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त नहीं कर सकते है। सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद आप केंद्र सरकार द्वारा स्वचालित स्कूलो मे शिक्षक पद के आवेदन करने के पात्र हो जाते है इसके अलावा कुछ राज्य सरकार CTET को राज्य मे शिक्षक पद भर्ती के लिए भी मान्यता देती है और यदि आप प्राइवेट स्कूल मे शिक्षक की नौकरी करना चाहते है तो वहा भी सीटीईटी सर्टिफिकेट वाले अभ्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाती है।

CTET सर्टिफिकेट की वैधता- validity of CTET certificate

हाल ही मे राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ( NCTE ) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष से बढ़ा कर आजीवन कर दी गई है। याने की उम्मीदवार को जीवन मे सिर्फ एक बार CTET परीक्षा पास करने की जरूरत होगी।

CTET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इन स्कूल मे मिलेगी जॉब-

सीटीईटी परीक्षा पास करने के बाद अभ्यार्थी केंद्र सरकार द्वारा स्वचालित स्कूलो जैसे केन्द्रीय विद्यालय (kvs),नवोदय विद्यालय (NVS), DSSSB, आर्मी पब्लिक स्कूलो मे शिक्षक के पद के लिए आवेदन कर सकते है इसके अलावा कुछ राज्य सरकारे भी CTET परीक्षा को अपने राज्य मे मान्यता देती है। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश मे सुपर टेट (SUPPER TET) मे शामिल होने के लिए आपको UPTET पास करने की आवश्यकता नहीं होगी, यदि आपके पास CTET सर्टिफिकेट है इसके अलावा हाल ही मे हरियाणा सरकार ने CTET को HTET के समान मान्यता दी है। इसके आलावा अच्छे निजी विद्यालयों में भी CTET पास किये अभ्यर्थी को वरीयता दी जाती है।

  • KVS
  • NVS
  • DSSSB
  • SUPER TET
  • ARMY Public School
  • HTET
  • private School

KVS (Kendriya Vidyalaya Sangathan): केन्द्रीय विद्यालय हर साल स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी), और प्राथमिक शिक्षक (पीआरटी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करता है जिसमे आवेदन करने के लिए आपको सीटीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। KVS भर्ती प्रक्रिया मे लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लिया जाता है कुछ KVS विध्यालयों मे सीधे साक्षात्कार के माध्यम से भी नियुक्ति की जाती है। अधिक जानकारी के लिए आप केन्द्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते है।

NVS (Navodaya Vidyalaya Samiti): जवाहर नवोदय विद्यालय या नवोदय विद्यालय भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जाने वाला आवासीय विद्यालय है. यह सह शिक्षा, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से संबद्ध शिक्षण परियोजना है। नवोदय विद्यालय (NVS) मे TGT एवं PGT शिक्षको की भर्तीया हर साल निकलती रहती है टीचिंग पोस्टों पर कैंडिडेट का सेलेक्शन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाता है। विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://navodaya.gov.in पर चेक कर सकते है।

DSSSB (Delhi Subordinate Service Selection Board): दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले विभागों के लिए भर्ती करता है। जिसमे दिल्ली के सरकारी स्कूलो मे शिक्षको की भर्ती भी DSSSB ही करता है आप PRT, TGT,PGT शिक्षक पदो के लिए आवेदन कर सकते है चयन प्रक्रिया मे लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट लिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर चेक कर सकते है।

SUPER TET (Super Teacher Eligibility test): सुपर टीईटी (Super TET) एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलो मे सहायक अध्यापक याने असिस्टेंट के पदो पर आवेदन करने के लिए आपको सुपर टीईटी (Super TET) पास करना जरूरी होता है। सुपर टेट का एग्जाम देने के लिए आपको B.Ed डिग्री के साथ, CTET अथवा UPTET पास करना अनिवार्य है। आप उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट https://upbasiceduparishad.gov.in पर चेक कर सकते है।

ARMY Public School: भारतीय सेना मे कार्यरत सेनिकों के बच्चो की शिक्षा के लिए देश मे आर्मी पब्लिक स्कूल का संचालन आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (AWES) द्वारा किया जाता है। सेना के सभी पब्लिक स्कूल मे समय-समय पर  टीजीटी, पीजीटी एवं पीआरटी टीचर्स के पदो पर भर्ती के लिए आवेदनआमंत्रित किए जाते है। अधिक जानकारी के लिए आप आर्मी पब्लिक स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट https://aps-csb.in पर चेक कर सकते है।

HTET (Haryana Teacher Eligibility Test): HTET  का आयोजन बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) द्वारा राज्य सरकार के अधीनस्थ स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती हेतु  किया जाता है। HTET परीक्षा पास करना Primary Teachers (Level -1), Trained Graduate Teachers (Level 2) तथा Post Graduate Teachers (Level 3) के पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक है

हाल ही मे हरियाणा सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि हरियाणा में निवासरत ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने सीटेट परीक्षा पास की है उन्हें एचटीईटी परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं है वे TGT व PGT के पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यह पढ़ें – (CTET Now valid In HTET)

Private School Teacher Job: यदि आप निजी प्राइवेट स्कूल मे शिक्षक बनना चाहते है तो CTET Certificate आपके बहुत काम आने वाला है क्योकि बहुत से बड़े प्राइवेट स्कूलो मे CTET पास शिक्षको को प्राथमिकता दी जात है।

CTET सहित अन्य सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं अध्ययन नोट्स प्राप्त करने के लिए आप हमारी website Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर ले साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

ये भी पढ़ें- UPTET Result 2022 Live Update: जल्द जारी होगा यूपीटीईटी एग्जाम रिजल्ट! यहां जाने लेटेस्ट अपडेट

2 thoughts on “CTET 2021 रिज़ल्ट जारी, परीक्षा में पास हुएँ अभ्यर्थीयो को यहाँ मिलेंगी सरकारी नौकरी”

  1. Mera ek question hain ki main DSSSB prt ke exam ke liye eligible hoon ya nhi….. Maine dpse ka course kiya hain orr ctet paper 1 bhi clear kar liya hain
    Mujhe Janna tha ki kya eligible hoon for DSSSB prt exam?

    Reply
    • Candidates applying for the DSSSB PRT must have completed their 10+2 with at least 50% aggregate marks from a recognized board.
      Candidates must also be pursuing a diploma or degree courses like diplomas in elementary educations/B.El.Ed/diploma in education/special education with at least 50% aggregate marks from a recognized university also qualified CTET paper 1 which is conducted by CBSE

      thanks for being with us
      Team ExamBaaz

      Reply

Leave a Comment