CTET 2022-23 EVS QUESTIONS: सीटेट के 16वे संस्करण में पर्यावरण अध्ययन से पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को, यहां देखें

Spread the love

CTET Environment Study Most Expected MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं सत्र 2022 के लिए इसका आयोजन 28 दिसंबर से शुरू हो चुका है जो कि 7 फरवरी 2023 लगभग 24 दिनों तक चलने वाला है  इस पात्रता परीक्षा की सभी शब्दों में रोजाना लाखों परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिनकी फीडबैक के अनुसार परीक्षा में एबीएस से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल लगातार बदलता जा रहा है ऐसे में इसमें से का गहराई से अध्ययन करना बेहद आवश्यक है तभी अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं इस आर्टिकल में हम नवीनतम पैटर्न से पूछे जा रहे प्रश्नों को लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हुए हैं, जिन्हें आपको एक बार अवश्य पढ़ना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—CTET environment study most expected MCQ For Paper 1

1. भारत पूर्व से पश्चिम की दूरी पर फैला है/ From east to west India spans over distances of

a) 2,441

b) 2,933 

c) 3,987

d) 3,812

Ans- b 

2. भारत का क्षेत्रफल कितना है/ What is the landmass of India

a) 3,287 वर्ग कि.मी

b) 4,581 वर्ग कि.मी 

c) 2,458 वर्ग कि.मी

d) 1,478 वर्ग कि.मी

Ans- a 

3. 2011 की जनगणना के अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों की जनसंख्या का प्रतिशत कितना है?/ As per the census of 2011 what is the percentage of population of children below the age of 14

a) 25 प्रतिशत 

b) 35 प्रतिशत

c) 45 प्रतिशत

d) 55 प्रतिशत

Ans- b

4. भारत को कितने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में बांटा गया है -/ India is divided into how many states and union territories

a) 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश

b) 29 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश 

c) 27 राज्य और 7 केंद्र शासित प्रदेश

d) 30 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश

Ans- b 

5. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित एक पहल है/ ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’, an initiative announced by the Prime Minister of India, Shri Narendra Modi on

a) 31 अक्टूबर 2015 

b) 31 अक्टूबर 2016

c) 31 अक्टूबर 2017

d) 31 अक्टूबर 2018

Ans- a  

6. 2011 की जनगणना के अनुसार देश में कुल कितनी भाषाएँ और मातृभाषाएँ बोली जाती हैं?/ According to the census of 2011, how many languages and mother tongues are spoken in the country

a) 250 मातृभाषाएं और 132 भाषाएं

b) 234 मातृभाषाएं और 122 भाषाएं 

c) 300 मातृभाषाएं और 150 भाषाएं

d) 300 मातृभाषाएं और 122 भाषाएं

Ans- b 

7. दक्षिण भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है/ Which state is the largest state of south India

a) तमिलनाडु 

b) केरल

c) कर्नाटक 

d) आंध्र प्रदेश

Ans- d 

8. आंध्र प्रदेश की राजधानी है/ The capital of Andhra Pradesh is –

a) गुंटूर

b) विजयवाड़ा

c) तेलंगाना 

d) कोई भी नहीं

Ans- d

9. आंध्र प्रदेश का राजकीय फूल क्या है ?/ What is the state flower of Andhra Pradesh

a) गुलाब 

b) ट्यूलिप

c) कमल

d) नीम

Ans- c

10. आंध्र प्रदेश में प्रसिद्ध बुद्ध मंदिर का क्या नाम है?/ What is the name of famous buddha shrine in Andhra Pradesh

a) सांची तीर्थ

b) जोशी मठ 

c) बौद्ध मठ 

d) अमरावती स्तूप

Ans- d

11. जो आंध्र प्रदेश का लोकनृत्य है/ Which is the folk dance of Andhra pradesh

a) बिह 

b) कुचिपुड़ी

c) सत्रिया

(d) कोई भी नहीं

Ans- b 

12. कौन सी नदी आंध्र प्रदेश से होकर नहीं बहती है/ Which river don’t flow through Andhra Pradesh

a) ताप्ती

b) कृष्णा 

c) गोदावरी

d) तुंगभद्रा

Ans- a 

13. किस तारीख को तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग हो जाता है।/ On which date Telangana get separated from Andhra Pradesh

a) 2 फरवरी 2014

b) 2 मार्च 2014

c) 2 जून 2014

d) 2 दिसंबर 2014

Ans- c 

14. सबसे बड़ा बाघ अभ्यारण्य नागार्जुन श्रीशैलम किस राज्य में स्थित है -/ The largest tiger reserves Nagarjuna Shrisailam is located in which state –

a) कर्नाटक

b) तेलंगाना 

c) उड़ीसा

d) आंध्र प्रदेश

Ans- d

15. आंध्र प्रदेश की राजभाषा है/ Official language of Andhra Pradesh is –

a) आंध्र 

b) कन्नडा

c) तेलुगू

d) तमिल

Ans- c 

Read More:

CTET Exam Analysis (19 Jan 2023): कैसी रही आज की सीटीईटी परीक्षा? परीक्षा के बाद क्या बोले अभ्यर्थी?

CTET 2023: सीटेट में बदल रहा है EVS से पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment