CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन और शिक्षण के ऐसे ही सवाल केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा रहे हैं, अभी देखें

CTET EVS Objective Question: सत्र 2022 के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सीटेट  के अंतिम चरणों की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं  जो कि 7 फरवरी 2023 तक चलेंगी, जबकि कुछ परीक्षाएं तकनीकी खराबी के चलते स्थगित  की जा चुकी हैं जिन्हें जल्द ही दोबारा आयोजित किया जाएगा. आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे अभ्यर्थी जिनका एग्जाम आगामी दिनों में होने वाला है उनके लिए एग्जाम के एनालिसिस के आधार पर पर्यावरण अध्ययन और पेडगॉजी से पूछे जा रहे सवालों (CTET EVS Objective Question) को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एग्जाम में जाने से पहले एक बार जरूर करना चाहिए.

सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—CTET EVS and pedagogy objective question answer

1. Which one of the following should be a most important aspect of EVS teaching at primary level?

प्राथमिक स्तर पर पर्यावरण अध्ययन पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा पहलू सबसे महत्वपूर्ण होना चाहिए ?

A. आकलन में सफलता प्राप्त करना ।

B. विज्ञान की आधारभूत संकल्पनाओं (अवधारणाओं) को समझना।

C. सीखने वालों को प्राकृतिक और सामाजिक-सांस्कृतिक से जोड़ना ।

D. क्रियाकलाप संचालित करना तथा कौशलों का विकास करना

Ans- D

2. Teaching of EVS should encourage process skills, which are the core of inquiry-based, hands-on learning. Which one of the following is not such a skill?

पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण से उन प्रक्रिया आधारित कौशलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए जो पूछताछ आधारित प्रत्यक्ष अनुभवों के केन्द्रबिंदु हैं। निम्नलिखित में से कौन – सा एक ऐसा कौशल नहीं है ?

A. निर्धारण

B. निष्कर्ष निकालना ।

C. अवलोकन ।

D. पूर्वानुमान 

Ans- A 

3. Study the following statements about the Jhoom farming practiced in Mizoram?

मिजोरम में की जाने वाली झूम खेती के विषय में निम्नलिखित कथनों का अध्ययन कीजिए ?

A. एक फसल को काटने के पश्चात्, भूमि को कुछ वर्षो तक खुला छोड़ देते है। 

B. इस भूमि पर उगने वाले बांस और खरपतवार को काटरकर जल दिया जाता है।

C. बीच बोने से पहले भूमि की गहरी जुताई की जाती है। 

D. एक ही खेत में तीन-चार भिन्न-भिन्न प्रकार की फसलें उगाई जाती है।

E. आवश्यकतानुसार रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का उपयोग भी किया जाता है। इनमें सही कथन है

A. A, B और D 

B. केवल A और B 

C. केवल B और D 

D. C, D और E

Ans- A 

4. Radha uses travel tickets of different types which of the following concepts could be effectively discussed by using such tickets?

राधा विभिन्न प्रकार के यात्रा टिकटों का उपयोग करती है। ऐसे टिकटों के उपयोग से निम्नलिखित में से किस संकल्पना पर प्रभावपूर्ण ढंग से चर्चा की जा सकती है ? 

A. अलग-अलग साधनों से यात्रा करने पर यात्रा की लागत भी भिन्न होती है।

B. यात्रा की लागत उस वाहन द्वारा प्रयुक्त ईधन निर्भर करती है। 

C. सार्वजनिक परिवहन से एक से दूसरे स्थान जाने के लिए हमें टिकट चाहिए।

D. आरक्षण प्रक्रिया की समझ ।

सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प चुनिए-

A. A और D

B. A और C

C. B और C

D. C और D

Ans- B 

5. How would a primary teacher effectively asses her students of class IV on the topic of “Scarcity of water” ?

एक प्राथमिक स्तर की अध्यापिका “जलाभाव” के विषय पर अपने कक्षा IV के बच्चों को प्रभावपूर्ण तरीके से किस प्रकार आंकेगी ?

A. उपर्युक्त विषय पर एक लिखित परीक्षा का आयोजन करके ।

B. यह पता करके कि उन्होनें अपने दैनिक जीवन मे जल की बचत कैसे प्रारंभ की है।

C. जल संरक्षण में पोस्टर बनाने की गतिविधि का आयोजन करके ।

D. जल संरक्षण पर नारे लिखने के लिए कहकर ।

Ans- B

6. If we observe birds, we find that most of the birds often move their neck. It is because ?

यदि हम पक्षियों का अवलोकन करते हैं, तो हम यह पाते है कि अधिकांश पक्षी अपनी गर्दन अत्यधिक हिलाते है। इसका कारण यह है कि ?

A. इनके कान ढके होते हैं और वे उड़ सकते है।

B. पक्षियों के दो नेत्र (आँख) होते हैं।

C. इनके नेत्र दो भिन्न-भिन्न वस्तुओं को एक ही समय पर फोकस कर सकते है।

D. अधिकांश पक्षियों के नेत्र स्थिर होते हैं और घूम नहीं सकते।

Ans- D

7. Reena loves mangoes. She wants to preserve these for winters. Which one of the following is a good way of preserving them?

रीना आम पसंद करती है। वह उन्हें जाडे के लिए संरक्षित करना चाहती है। निम्नलिखित में से कौन सा तरीका संरक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?

A. जूस तैयार करना और वायुरोधी डिब्बे में संचित करना ।

B. प्लास्टिक के थैले में रखना।

C. रेफ्रिजरेटर में संचित करना।

D. अचार और आम पापड़ बनाना ।

Ans- D

8. Which one of the following animals front teeth keep on growing throughout its life ? it has to keep gnawing on things to keep its teeth from becoming too long?

निम्नलिखित में से वह कौन-सा जानवर (जंतु) है जिसके अग्र दांत हमेशा बढ़ते रहेत हैं ? वे दांतो को बहुत अधिक लंबा न होने देने के लिए वस्तुओं को काटते / कुतरने रहते है।

A. गिलहरी

B. छिपकली ।

C. चूहा।

D. दीमक ।

Ans- A 

9. A farmer is growing paddy crop over and over again using excess of fertilizers and pesticides in his fields. This practice will make the soil of his fields?

कोई किसान उर्वरकों और कीटनाशकों का अधिक उपयोग करके अपने खेतों में बार-बार धान की फसल उगा रहा है। ऐसा करने से उसके खेतों की मृदा ?

A. जुताई के लिए उपयुक्त बन जाएगी।

B. बंजर जो जाएगी।

C. अन्य फसलों के लिए भी उपजाऊ बन जाएगी।

D. केवल धान की फसलों के लिए ही उपयोगी रहेगी।

Ans- B

10. The neighbouring states of Kerala are ?

केरल के निकटवर्ती राज्य है ?

A. कर्नाटक और महाराष्ट्र ।

B. आन्ध्रप्रदेश और ।

C. कर्नाटक और तमिलनाडु ।

D. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश।

Ans- C 

11. In which one of the following states of our country do most people like to eat sea fish cooked in coconut oil?

निम्नलिखित में से हमारे देश के किस राज्य के अधिकतर लोग नारियल के तेल में पकी हुई समुद्री मछली खाना पसंद करते है ?

A. गोवा

B. जम्मू और कश्मीर ।

C. बिहार ।

D. मिजोरम ।

Ans- A 

13. A person boarded a train on 02.01.2015 at Madgaon for Nagercoil. The train departed from Madgaon at 07:45 hours and readched Naggercoil at 4:45 hours on the next day i.e., 03.01.2015. If the distance between these two stations is 1140km, the average speed of the train was approximately ?

कोई व्यक्ति 02.01.2015 को मडबांव से नगरकोइल जाने के लिए रेलगाड़ी में बैठा। रेलगाड़ी 07:45 बजे मडगांव से चली और अगले दिन अर्थात 03.01.2015 को 4:45 बजे नागरकोईल पहुंची। यदि इन दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 1140 किमी. है, तो रेलगाड़ी की औसत चाल थी लगभग ?

A. 51 Km/h.

B. 59 Km/h.

C.57 Km/h.

D.54 Km/h.

Ans- D 

14. A person living in New Delhi wants to visit first Bhopal (Madhya pradesh) and then Ranchi (Jharkhand). The directions of his journey will be first towards?

नई दिल्ली में रहने वाला कोई व्यक्ति पहले भोपाल (मध्यप्रदेश) और फिर रांची (झारखंड) का भ्रमण करना चाहता है। उसकी यात्रा की दिशा होती पहले ?

A. पश्चिम दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में।

B. दक्षिण दिशा में और फिर पूर्व दिशा में।

C. दक्षिण दिशा में और फिर पश्चिम दिशा में ।

D. पूर्व दिशा में और फिर दक्षिण दिशा में ।

Ans- B

15. Which one of the following characteristics is shared by all the animals given below ?

      Lizard, sparrow, Turtle, snake.

नीचे दिए गए सभी जानवरों में निम्नलिखित में कौन-सी विशेषता पाई जाती है ?

छिपकली, गौरैया, कछुआ, सांप

A. वे जहरीले होते है ।

B. वे भूमि एवं जल दोनों में रह सकते है।

C. उनके शरीर शल्क से ढके होते है।

D. वे अंडे देते हैं।

 Ans- D

Read More:

CTET 2022-23: जीन पियाजे व वाइगोत्सकी के सिद्धांत से, सीटेट परीक्षा में अब तक पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए!

UPTET Exam Notification: कब जारी होगा यूपीटीईटी परीक्षा का नोटिफ़िकेशन? जानें नई अपडेट

शिक्षक भर्ती परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment