Site icon ExamBaaz

CTET EVS NCERT Mock Test: सीटेट परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से हमेशा पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

NCERT EVS Mock Test for CTET 2022: देश के अलग-अलग राज्यों में शिक्षक बनने के लिए अनिवार्य केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) जल्द ही आयोजित होने वाली है सीबीएसई बोर्ड के द्वारा परीक्षा के आयोजन की तिथि फिलहाल जारी नहीं की गई है ऐसे में आवेदकों को परीक्षा प्रारंभ होने का इंतजार है यदि आप भी प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो हम यहां पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ रोचक सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए एक नजर जरूर पढ़ें.

एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के बेहद जरूरी सवाल, जो सीटेट परीक्षा में हर बार पूछे जाते हैं—NCERT EVS mock test for CTET exam 2022

1. तरुण भारत संघ एक ऐसी संस्था है जो जल के संरक्षण के लिए कार्य करती है। इस संस्था के प्रधान निम्न में से एक हैं। सही विकल्प का चुनाव कीजिए ।

(a) मेधा पाटेकर

(b) सुन्दरलाल बहुगुणा

(c) राजिन्द्र सिंह

(d) पी. सी. जोशी

Ans- c 

2. भूमिगत जल के स्तर की क्षीणता का मुख्य कारण कया है? सही उत्तर का चयन कीजिए-

(a) वर्षा का कम होना

(b) वृक्षों का आवरण कम होना

(c) सिंचाई हेतु ट्यूब वैल तथा हाथ के पंपों का उपयोग होना ।

(d) नदियों का रूख बदल रहा है तथा बाँध बनाए जा रहे हैं।

Ans- c 

3. कई स्थानों पर “अम्ल वर्षा” जलीय विविधता को प्रभावित कर रही है। अम्ल वर्षा निम्न में से किन प्रमुख रसायनों के कारण होती है-

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल 

(b) नाइट्रिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल 

(c) एसिटिक अम्ल तथा सल्फ्यूरिक अम्ल 

(d) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल

Ans- b 

4. धरती पर अलवण जल कि उपलब्धता बहुत कम है। कुल उपलब्ध अलवण जल की निम्न में से किस में सर्वाधिक प्रतिशत कुल अलवण जल की मात्रा है?

(a) नदियाँ

(b) झरने

(c) ग्लेशियर / हिमनदी

(d) जल प्रपात

Ans- c  

5. निम्न में से जल के विषय में कौन-सा सही नहीं है?

(a) जल एक सार्वभौमिक विलायक है 

(b) इसमें विभिन्न पदार्थों को घोलने कि क्षमता है।

(c) जल का घनत्व 100° सै. पर सर्वाधिक होता है।

(d) पदार्थ कि तीनों अवस्थाओं में जल विद्यमान होता है।

Ans- c 

6. रीता अपने नौकरी वाले माता, पिता, छोटे भाई, दादा, दादी, चाचा एवं उनके परिवार के साथ रहती है। इस प्रकार की परिवार व्यवस्था को कहते हैं-

(a) मातृवंश परिवार जिसमें रीता कि माता मुखिया हैं ।

(b) पितृवंश परिवार जिसमें रीतििा के पिता मुखिया हैं।

(c) एकल परिवार जिसमें उसके माता-पिता दोनों काम करते हैं ।

(d) संयुक्त परिवार जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ रहते हैं ।

Ans- d 

7. पैने, चपटे एवं चौड़े आगे के दाँतों वाले पशुओं की भोजन के लिए प्राथमिकता भिन्न होती है। ये पशु निम्न में से कौन-सी खाद्य संबंध प्राथमिकता को चुनेंगे-

(a) दूसरे पशुओं का मांस

(b) घास एवं शाक

(c) फल

(d) अनाज

Ans- b 

8. जो पौधे खारे जल वाले क्षेत्रों में उगते हैं, उन्हें कहा जाता है-

(a) लवणमृदोभिद् (हैलोफाइट)

(b) समोभिद् (मिजोफाइट)

(c) मरूभिद् (जेरोफाइट)

(d) आतपोत्भिद् (हीलियोफाइट)

Ans- a 

9. जो रंग-चित्र किसी कथा का चित्रण करते हैं जिनमें केवल प्राकृतिक रंगों का उपयोग किया जाता है उस चित्रकला को चित्र काठी कहते हैं। चित्रकला संबंधित है-

(a) महाराष्ट्र

(b) राजस्थान

(c) आन्ध्र प्रदेश

(d) कश्मीर

Ans- a 

10. उन आदिवासी वर्गों कि पहचान कीजिए जो हिमाचल प्रदेश, भारत के मूल निवासी हैं-

(a) संथाली जनजाति

(b) गद्दी जनजाति

(c) गौंड जनजाति

(d) सहाविया जनजाति

Ans- b  

11. निम्न में से कौन-सा मिजोरम का सबसे प्राचीन नृत्य रूप है?

(a) सतरीया नृत्य

(b) रौफ नृत्य

(c) चेराओ नृत्य

(d) गरबा नृत्य

Ans- c 

12. भारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग कौन-सा है?

(a) कश्मीर से बंगलौर

(b) डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी

(c) मिजोरम से गुजरात

(d) महाराष्ट्र से मणिपुर

Ans- b 

13. कल्पना चावला, एक भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री का निधन अंतरिक्ष यान में किस वर्ष में हुआ था ?

(a) 2000

(b) 1998

(c) 2006

(d) 2003

Ans- d 

14. पक्षी विभिन्न प्रकार के घोंसले बनाते हैं तथा घोंसले बनाने के लिए विभिन्न स्थानों का चुनाव करते हैं। निम्न में से कौन-से पक्षी पेड़ के तनों में अपने घोंसले बनाते हैं?

(a) कौवे

(b) बसंतगौरी (बारबेट)

(c) शकरखोरा (सनबर्ड)

(d) दर्जिन

Ans- b 

15. वैश्विक महामारी के समय में डॉक्टरों में विटामिन सी से भरपूर भोजन ग्रहण करने कि मात्रा को बढ़ाने के लिए कहा। क्योंकि-

(a) यह दृष्टि वर्णक के निर्माण के लिए आवश्यक है ।

(b) यह दांतों एवं अस्थियों को स्वस्थ रखता है।

(c) इससे भूख बढ़ती है।

(d) यह संक्रमण के विरूद्ध लड़ने की ताकत प्रदान करता है ।

Ans- d 

Read More:

CTET Environment Study Quiz: सीटेट में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के बेहद आसान लेवल के सवाल, क्या? आप जानते हैं, इनके सही जवाब

CTET Exam 2022-23: पर्यावरण अध्ययन में रेलगाड़ी से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण अध्ययन’ (CTET EVS NCERT Mock Test 2022) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version