Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> CTET 2021: सीबीएसई ने जारी किया CTET मॉक टेस्ट लिंक, ऐसे करें ऑनलाइन टेस्ट देने का अभ्यास

CTET 2021: सीबीएसई ने जारी किया CTET मॉक टेस्ट लिंक, ऐसे करें ऑनलाइन टेस्ट देने का अभ्यास

CTET Official Mock Test Link: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन  (CBSE)  इस बार सीटेट परीक्षा 16  दिसंबर  से ऑनलाइन आयोजित करने जा रहा है ऐसे में जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने का अनुभव नहीं है उनके लिए सीबीएसई ने एग्जाम पैटर्न पर आधारित मॉक टेस्ट लिंक जारी की है जिसके द्वारा अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा पैटर्न से रूबरू हो सकेंगे.इसके साथ ही देशभर में 365 से अधिक ऑनलाइन प्रैक्टिस सेंटर की लिस्ट भी सीबीएसई द्वारा जारी की गई है जहां अभ्यर्थी फ्री मॉक टेस्ट का अभ्यास कर सकते हैं प्रैक्टिस सेंटर लिस्ट यहां देखें

यदि आपने पहेल कभी ऑनलाइन परीक्षा नहीं दी है तो आपको एक बार Official Mock Test का अभ्यास जरूर करना चाहिए ताकि आपको परीक्षा के समय दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें: एग्जाम पैटर्न पर आधारित CDP के ये सवाल CTET पेपर-1 एवं पेपर-2 के लिए है महत्वपूर्ण

सीबीएसई द्वारा जारी CTET Official Mock Test को आप किस तरह से प्रयोग कर सकते हैं इसकी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तृत रूप से दी गई है। CTET Official Mock Test आपको ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की तरह ही यूजर इंटरफेस उपलब्ध कराता है जिससे कि आपको परीक्षा में इसे समझने में दिक्कत ना हो।

आपको बता दें कि सीबीएसई द्वारा प्रतिवर्ष 2 बार सीटेट परीक्षा का आयोजन किया जाता है सीटेट आगामी परीक्षा के लिए 20 सितंबर से 19 अक्टूबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सीबीएसई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच सीबीटी मोड में किया जाएगा जिस का रिजल्ट 15 फरवरी तक घोषित किया जा सकता है।

CTET Exam 2021 Important Date to be remember

Exam Event detailsImportant Dates
Publishing Date of CTET Notification18th September 2021 (Saturday)
Starting Date of Online Application Form20th September 2021 (Monday)
Last date for Submission of Online Application19th October 2021 25 October 2021
Last Date for Submission of Application Fees20th October 2021 26 October 2021
Online Corrections Date22nd October 2021 28 Oct to 3 November
Download Admit Card Available soon at ctet.nic.in
Date of Examination (CBT Mode)16th December 2021 to 13th January 2022
Declaration of ResultBy 15th February 2022 (Tentatively)
CTET exam 2021 important date

इस तरह से दें सीटेट ऑनलाइन मॉक टेस्ट – Steps by Steps Guide to take the CTET Mock Test

यदि आप सीबीएसई द्वारा उपलब्ध कराए गए फ्री ऑनलाइन मॉक टेस्ट की प्रेक्टिस करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।

Step-1 सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या इस Direct Link पर जाए
Step2 वेबसाइट के होम पेज पर आपको मॉक टेस्ट का विकल्प दिखाई देगा

Step3 मॉक टेस्ट पर क्लिक करने पर न्यू पेज ओपन होगा, दिए गए “Sign In” बटन पर क्लिक करें

Step4 सीटेट ऑनलाइन टेस्ट देने के लिए जरूरी सभी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें इसके पश्चात “NEXT” बटन पर क्लिक करें


Step5 नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने भाषा चयन तथा डिक्लेरेशन ऑप्शन दिखाई देंगे भाषा चुनाव करें तथा मॉक टेस्ट शुरू करने के लिए “I am ready to begin” बटन पर क्लिक करें


Step6 “I am ready to begin” बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपका मॉक टेस्ट शुरू हो जाएगा

Read More:

CTET/UPTET 2021: Skinner Theory-Based Questions टीईटी परीक्षा में हमेशा पूछे जाते है ये प्रश्न

CTET/UPTET 2021 संस्कृत साहित्य: पेपर में बार-बार आने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, परीक्षा में जरूर पढ़ कर जाए

इस आर्टिकल मे हमने सीटीईटी परीक्षा के लिए FREE MOCK TEST देने के लिए जरूरी जानकारी शेअर की है आप सीटीईटी परीक्षा से संबन्धित सभी जानकारी एवं नोट्स आप हमारी वैबसाइट ExamBaaz.com पर प्राप्त कर सकते है। सीटीईटी परीक्षा के नवीनतम अपडेट एवं PDF Notes प्राप्त करें के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। join लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version