Site icon ExamBaaz

CTET HINDI Model Test Paper 2022: हिंदी भाषा के कुछ ऐसे ही सवाल दिसंबर में होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाएंगे, एक नजर जरूर पढ़ें

CTET Exam 2022 Hindi Language Practice Test: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सीटेट नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं सीबीएसई द्वारा शार्ट नोटिफिकेशन में यह बताया जा चुका है कि परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह में किया जाएगा किंतु इसका विस्तृत नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी अभी तक नहीं दी गई है ऐसे में अभ्यर्थियों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की अभ्यर्थी शामिल होते हैं. 

यदि आप भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी ‘हिंदी भाषा शिक्षण और व्याकरण’ से संबंधित प्रश्नों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप को एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, हिंदी भाषा शिक्षण से जुड़े यह सवाल—CTET exam 2022 Hindi language practice test Paper

1. बच्चों के भाषा सीखने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है –

(A) सुंदर लिखना

(B) बातचीत करना

(C) मानक वर्तनी

(D) शुद्ध उच्चारण

Ans- B

2. प्राथमिक स्तर पर भाषा सीखने-सिखाने का अर्थ है –

(A) भाषा का प्रभावी प्रयोग

(B) आलंकारिक भाषा का प्रयोग

(C) वर्णमाला सीखना 

(D) साहित्य की रचना

Ans- A 

3. बच्चे सामाजिक अंतःक्रिया से भाषा सीखते हैं। यह  विचार किसका है ?

(A) स्किनर का

(B) पावलॉव का

(C) जीन पियाजे का

(D) वाइगोत्स्की का

Ans- D

4. प्राथमिक स्तर के बच्चों के भाषा – विकास की दृष्टि से सर्वाधिक महत्वपूर्ण है 

(A) बाल साहित्य

(B) पत्रिका

(C) पाठ्य-पुस्तक

(D) समाचार-पत्र

Ans- A

5. भाषा सीखने और भाषा अर्जित करने में मुख्य अंतर का आधार है  –

(A) भाषा – परिवेश

(B) साक्षरता 

(C) पाठ्य सामग्री

(D) भाषा – आकलन

Ans- A

6. आध्यात्मिक अनुभवों से लैस होना होगा। रेखांकित शब्द का अर्थ है

(A) पूर्ण 

(B) सर्तक

(C) रिक्त

(D) सज्जित

Ans- A

7. ‘आध्यात्मिक’ शब्द का निर्माण किस उपसर्ग की  सहायता से हुआ है? 

(A) अधि

(B) आधि

(C) आध्य

(D) अ

Ans- A 

8. रचना की दृष्टि से शेष से भिन्न शब्द को अलग कीजिए

(A) वैचारिक

(B) वास्तविक

(C) बौद्धिक

(D) मालिक

Ans- D

9. शरीर को ‘नश्वर कहा जाता है, क्योंकि वह

(A) अल्पायु होता है 

(B) नाशवान होता है

(C) छोटा होता है

(D) अत्यल्प होता है

Ans- B

10. लोग हमें तभी याद रखेंगे जब हम – 

(A) वास्तविक ज्ञान अर्जित करेगें

(B) निःस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे 

(C) वैचारिक उन्नति करेंगे

(D) नश्वर शरीर को त्याग देंगे

Ans- B

11. भाषा में आकलन का अर्थ है – 

(A) भाषा – प्रयोग की क्षमता का आकलन 

(B) आलंकारिक भाषा के प्रयोग का आकलन 

(C) साहित्यिक विधाओं की जानकारी का आकलन 

(D) भाषा-व्याकरण का आकलन

Ans- A

12. बच्चों की लेखन क्षमता का आकलन करते समय आप सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण किसे मानते हैं ?

(A) शुद्ध वर्तनी 

(B) विचार तत्त्व

(C) सुन्दर लेखन

(D) व्याकरणिक ज्ञान

Ans- B

13. बच्चे अपनी जन्मजात भाषा अर्जन क्षमता के सहारे परिवेश में मौजूद भाषा अर्जित करते हैं।’ यह कथन किसे महत्त्व नहीं देता ? 

(A) समृद्ध भाषा परिवेश को

(B) भाषा नियमों में परिवर्तन को 

(C) भाषा-नियमों में विस्तार को

(D) भाषा-अनुकरण करने को

Ans- B

14. प्राथमिक स्तर पर भाषा कौशलों का विकास ……….. |

(A) साध्य है

(B) कठिन है

(C) सम्भव नहीं है

(D) साधन है

Ans- D

15. प्राथमिक स्तर पर बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति का विकास करने की दृष्टि से सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गतिविधि है –

(A) कहानी को ज्यों का त्यों दोहराना

(B) कहानी सुनकर चित्र बनाना

(C) कहानी सुनकर शब्दशः लिखना

(D) कहानी सुनकर उसे अपनी भाषा में कहना

Ans- D

Read more:

CTET 2022: सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘ब्लूम टैक्सनॉमी’ पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए!

CBSE CTET 2022: सीटीईटी परीक्षा से पहले CBSE ने जारी किया सर्टिफ़िकेट से जुड़ा अहम नोटिस, पढ़ें पूरी जानकारी

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘हिंदी भाषा शिक्षण’ से पूछे जाने वाले (CTET Exam 2022 Hindi Language Practice Test) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version