Site icon ExamBaaz

CTET EXAM 2022: बाल विकास शिक्षा शास्त्र के 15 ऐसे चुनिंदा सवाल, जो सीटेट परीक्षा में बेहद काम आएंगे

Child Development and Pedagogy Question for CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिससे हम सीटेट के नाम से जानते हैं इस वर्ष दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी. जिसमें केंद्रीय विद्यालयों में नौकरी पाने का सपना लिए लाखों युवा शामिल होंगे. बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा मात्र है जिसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को एक स्कोर कार्ड दिया जाता है जिसकी वैलिडिटी आजीवन होती है यदि आप ही इस पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

 यहां हम नियमित रूप से दिसंबर में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पेपर -1 और पेपर-2 के बहुत ही स्कोरिंग टॉपिक बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के प्रैक्टिस सेट उपलब्ध करवा रहे हैं.  इसी श्रंखला में आज हम सीडीपी (Child Development and Pedagogy Question for CTET) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको जरूर करना चाहिए.

सीटेट एग्जाम अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों को, जरुर पढ़े—child development and pedagogy question for CTET exam 2022 paper 1 and 2

1. when a child ‘fails it means / जब बच्चा ‘फेल’ होता है, तो तात्पर्य है –

(a) The child has not memorized the answers properly / बच्चे ने उत्तरों को सही तरीके से याद नहीं किया है। 

(b) Child should have taken private tuition / बच्चे को प्राइवेट ट्यूशन लेनी चाहिए थी

(c) The system has failed / व्यवस्था फेल हुई है 

(d) The Child is not fit for studies / बच्चा पढ़ाई के लिए योग्य नहीं है 

Ans- c 

2. The emphasis from teaching to learning can be shifted by / शिक्षण से अधिगम पर बल देने वाला परिवर्तन हो सकता है।

(a) Adopting child-centred pedagogy / बाल केन्द्रित शिक्षा-पद्धति अपनाकर 

(b) Encouraging rote learning / रटने को प्रोत्साहित करके 

(c) Adopting frontal teaching / अग्र शिक्षण की तकनीक अपनाकर 

(d) Focusing on examination results / परीक्षा परिणामों पर केन्द्रित होकर 

Ans- a 

3. The most effective method to teach the concept of ‘germination of seeds’ is / ‘बीजों के अंकुरण संकल्पना के शिक्षण को सबसे प्रभावी पद्धति है –

(a) To make the students plant seeds and observe stages germination / विद्यार्थियों द्वारा पौधे के बीज बोना और उसके अंकुरण के चरणों का अवलोकन करना

(b) To draw pictures on the black-board and give descriptions  / श्यामपट्ट पर चित्र बनाना और वर्णन करना

(c) To show pictures of seed growth / बीज की वृद्धि के चित्र दिखाना 

(d) To give detailed explanations / विस्तृत व्याख्या करना

Ans- a

4. Inclusive Education / समावेशी शिक्षा – 

(a) Celebrates diversity in the classroom / कक्षा में विविधता  का उत्सव मनाती है

(b) Encourages strict admission procedures / दाखिले सम्बन्धी कठोर प्रक्रियाओं को बढ़ावा देती है

(c) Includes indoctrination of facts / तथ्यों की शिक्षा  (मतारोपण) से सम्बन्धित है 

(d) Includes teachers from marginalized groups / हाशिए पर स्थित वर्गों से शिक्षकों को सम्मिलित करने से संबन्धित है 

Ans- a 

5. Which of the following is an objective question? /निम्नलिखित में से कौन-सा एक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है?

(a) Short answer question / लघुउत्तरात्मक प्रश्न 

(b) Open ended question / मुक्त उत्तर वाला प्रश्न

(c) True or False / मुकत उत्तर वाला प्रश्न 

(d) Essay type question / निबंधात्मक प्रश्न

Ans- c 

6. Which of the following is a feature of progressive education?/ निम्नलिखित में से कौन सी प्रगतिशील शिक्षा की विशेषता है?

(a) Instruction based solely on prescribed test books / केवल  प्रस्तावित पाठ्य-पुस्तकों पर आधारित अनुदेश 

(b) Emphasis on scoring good marks in examinations / परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर बल

(c) Frequent tests and examinations / बार-बार ली जाने वाली  परीक्षाएँ

(d) Flexible time-table and sitting arrangement / समय- सारणी और बैठने की व्यवस्था में लचीलापन 

Ans- d

7. A teacher, after preparing a question paper, checks whether the questions test specific testing objectives. He is concerned primarily about the question paper’s / एक शिक्षक प्रश्न-पत्र बनाने के बाद, यह जाँच करता है कि क्या प्रश्न परीक्षण विशिष्ट उद्देश्यों की परीक्षा ले रहे हैं। वह मुख्य रूप से प्रश्न-पत्र की / के ————- के बारे में चिंतित है। 

(a) Content coverage / संपूर्ण विषय-वस्तु को शामिल करने

(b) Typology of questions / प्रश्नों के प्रकार 

(c) Reliability / विश्वसनीयता

(d)  validity / वैधता 

Ans- a 

8. Critical pedagogy firmly believes that / विवेचनात्मक शिक्षाशास्त्र का यह दृढ़ विश्वास है कि

(a) The learners need not reason independently / शिक्षार्थियों को स्वतंत्र रूप से तर्कणा नहीं करनी चाहिए।

(b) What children learn out of school is irrelevant / बच्चे स्कूल से बाहर क्या सीखते है, यह अप्रासंगिक है

(c) The experiences and perceptions of learners are important / शिक्षार्थियों के अनभव और अनुभूति महत्वपूर्ण होते हैं 

(d) The teacher should always lead the classroom instruction / एक शिक्षक को हमेशा कक्षा-कक्षा के अनुदेशन का नेतृत्व करना चाहिए

Ans- c 

9. School-based assessment is primarily based on the principle that / विद्यालय आधारित आकलन मुख्य रूप से किस सिद्धांत पर आधारित होता है? 

(a) teachers know their learners capabilities better than external examiners / वाह्य परीक्षकों की अपेक्षा शिक्षक अपने शिक्षार्थियों की क्षमताओं को बेहतर जानते हैं।

(b) Students should at any costs get high grades / किसी भी कीमत पर विद्यार्थियों को अच्छे ग्रेड मिलने चाहिए

(c) Schools are more efficient than external bodies of examination / विद्यालय बाह्य परीक्षा निकायों की अपेक्षा ज्यादा सक्षम है 

(d) Assessment should be very economical / आकलन बहुत किफायती (मितव्ययी)  होना चाहिए

Ans- a 

10. Learners show individual differences. So a teacher should / शिक्षार्थी वैयक्तिक भिन्नता प्रदर्शित करते हैं। अतः शिक्षक को

(a) Provide a variety of learning experiences / सीखने के विविध अनुभवों को उपलब्ध कराना चाहिए 

(b) Enforce strict discipline / कठोर अनुशासन सुनिश्चित करना चाहिए 

(c) Increase number of tests / परीक्षाओं की संख्या बढ़ा देनी चाहिए।

(d) Insiston uniform pace of learning / अधिगम की एकसमान गति पर बल देना चाहिए

Ans- a 

11. Which of the following is a principle of development? / निम्नलिखित में से कौन-सा विकास का सिद्धांत है?

(a) The development rate of every is not same / सभी की विकास दर समान नहीं होती है

(b) Development is always linear / विकास हमेशा रेखीय होता है 

(c) It is a discontinuous process / यह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया होती है

(d) All processes of development are not inter-connected / विकास की सभी प्रक्रियाएँ अंतः सम्बन्धित नहीं है

Ans- a 

12. Human development is divided into domains such as / मानव विकास के क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है जो है

(a) Physical, cognitive, emotional and social / शारीरिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और सामाजिक

(b) Emotional, cognitive, spiritual and social-psychological/ संवेगात्मक संज्ञानात्मक, आध्यात्मिक और सामाजिक मनोवैज्ञानिक /

(c) Psychological, cognitive, emotional and physical मनोवैज्ञानिक, संज्ञानात्मक, संवेगात्मक और शारीरिक 

(d) Physical,spiritual, cognitive and social/ शारीरिक,आध्यात्मिक ,संज्ञानात्मक और सामाजिक

Ans- c 

13. A teacher uses a text and some pictures of fruits and vegetables and holds a discussion with her students. The students link the details with their previous knowledge and learn the concept of nutrition. This approach is based on / एक शिक्षिका पाठ्य वस्तु और फल-सब्जियों के कुछ चित्रों का प्रयोग करती है और अपने विद्यार्थियों से चर्चा करती है। विद्यार्थी इस जानकारी को अपने पूत्र ज्ञान से जोड़ते हैं और पोषण की संकल्पना को सीखते है। यह उपागम ——— पर आधारित है।

(a) Classical conditioning of learning / अधिगम के शास्त्रीय अनुबंधन 

(b) Theory of reinforcement / पुनर्वलन के सिद्धान्त

(c) Operant conditioning of learning / अधिगम के सक्रिय अनुबंधन 

(d) Construction of knowledge / ज्ञान के निर्माण

Ans- c 

14. A child starts crying when his grandmother takes him from his mother’s lap. The child cries due to /  जब बच्चे की दादी उसकी माँ की गोद से लेती है, तो बच्चा रोने लगता है। बच्चा ———- के कारण रोता है।

(a) Social anxiety / सामाजिक दुश्चिता

(b) Emotional anxiety / संवेगात्मक दुश्चिता

(c) Stranger anxiety / अजनबी   दुश्चिता

(d) Separation anxiety /  वियोग दुश्चिता

Ans- d 

15. In the context of education, socialization means / शिक्षा के संदर्भ में, समाजीकरण से तात्पर्य है –

(a) Creating one’s own social norms / अपने सामाजिक मानदंड बनाना 

(b) Respecting elders in society / समाज में बड़ों का सम्मान करना 

(c) Adapting and adjusting to social environment / सामाजिक वातावरण में अनकूलन और समायोजन 

(d) Always following social norms / सामाजिक मानदंडों का सदैव अनुपालन करना

Ans-  c 

ये भी पढ़ें-

CTET EXAM 2022: जल्द ही शुरू होगी सीटेट की आवेदन प्रक्रिया, बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों से शुरू करें परीक्षा की तैयारी

CTET EXAM 2022: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से जुड़े ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे CTET परीक्षा में आपका स्कोर, अभी पढ़े

Exit mobile version