Site icon ExamBaaz

CTET Exam 2022 EVS Previous Year Question: विगत वर्षों में पूछे गए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन सवालों को हल कर, जाचे अपनी तैयारी का स्तर

CTET Exam 2022: (CTET EVS Previous Year Question) वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा याने सीटेट के परीक्षा परिणाम हाल ही में 9 मार्च 2022 को जारी कर दिए गए हैं  ऐसे में जो अभ्यर्थी इस बार शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई नहीं हो सके हैं उन्हें अब सीटेट के अगले नोटिफिकेशन का इंतजार है उम्मीद की जा रही है की अप्रैल माह के अंत में सीबीएसई द्वारा जुलाई माह में आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा, यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा रोजाना प्रैक्टिस क्वेश्चंस उपलब्ध करवाए जा रहे हैं उसी श्रंखला में आज हम केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में विगत वर्षों में पूछे गए ‘पर्यावरण अध्ययन’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जो आपको आगामी सीटेट परीक्षा के लिए हेल्पफुल हो सकते हैं इसलिए इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ ले रहे.

पिछली परीक्षा में पूछे जा चुके पर्यावरण अध्ययन के इन महत्वपूर्ण सवालों का अभ्यास जरूर करें—EVS Previous Year Question Answer for CTET 2022

1. निम्नलिखित में से कौन अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त  बेट लिफ्टर है ?/ Which of the following has gained international fame Bet lifter?

(1) सुनीता विलियम्स

(2) बछेन्द्री पाल

(3) सूर्यमणि

(4) कर्णम मल्लेश्वरी

Ans.4

2. नीचे दिए गए विकल्पों में से कौन सा एक समूह जड़ों का है ?

(1) चुकन्दर, आलू, अदरक

(2) गाजर, हल्दी, अदरक

(3) शकरकन्दी, मूली, हल्दी

(4) गाजर, चुकन्दर, मूली

Ans.4

3. निम्नलिखित में से किस स्थान पर राजस्थानी ओक नामक पेड़ पाया जाता है? /There is a tree named ‘Desert Oak’, which is found in

(1) आबू धाबी में

(2) ऑस्ट्रेलिया में

(3) राजस्थान के रेगिस्तानों में

(4) संयुक्त अरब अमीरात के रेगिस्तानों में

Ans.2

4. नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए  नीपेन्थिस, वह पौधा जो शिकार करता है, के विषय में-/ 5.  Nepenthes, a plant that hunts: Consider the following statements about

A. यह पौधा ऑस्ट्रेलिया, इण्डोनेशिया और भारत में मेघालय में पाया जाता है।/This plant in Australia, Indonesia and Meghalaya in India is found.

B. इसका आकार घड़े जैसा होता है और इसका मुँह एक पत्ती से ढका होता है।/Its shape is like a pitcher and its mouth is a leaf is covered with.

C. यह पौधा केवल छोटे कीड़े-मकोड़ों को फंसाकर उनका शिकार कर सकता है।/It only traps small insects and hunts them. could.

D. यह छोटे कीड़े-मकोड़ों को खींचने के लिए मोहक आवाज निकालता है जो इसमें फंस जाते हैं और बाहर नहीं निकल पाते।इनमें सही कथन हैं/ It makes a tempting sound to attract small insects that get stuck in it and cannot get out. the correct statements are

(1) केवल A और B

(2) केवल A और C

(3) केवल B और D

(4) A, B और C

Ans.1

5.भारत की आजादी से पहले महात्मा गांधी ने जिस दांडी के समुद्र तट तक अपनी प्रसिद्ध यात्रा की थी वह भारत के नीचे दिए गए किस राज्य में स्थित है ?/ Before the independence of India, the Dandi which Mahatma Gandhi He had made his famous journey to the beach, down to India In which given state is it located?

(1) आंध्रप्रदेश

(2) कर्नाटक

(3) महाराष्ट्र

(4) गुजरात

Ans.4

6. निम्नलिखित सीखने के कौन से सिद्धांत का पर्यावरण अध्ययन में अनुसरण होता है ?/ Which of the following learning principles is followed in environmental studies?

(1) वैश्विक से स्थानीय

(2) अमूर्त से मूर्त

(3) अज्ञात से ज्ञात

(4) ज्ञात से अज्ञात

Ans.4

7. निम्न में से वह कौन सा ज्वर है जो वो कंपकंपी के साथ आता है और उसका उपचार सिंकोना पेड़ की छाल से किया जा सकता है?/ High fever (high fever) with shivering which can be treated with the bark of the cinchona tree.

(1) मियादी बुखार

(2) मलेरिया

(3) चिकनगुनिया

(4) डेंगू

Ans.2

8. निम्नलिखित में से ‘चेराओ’ नाच’ किस राज्य के लोग करते हैं ?/Where do the people of ‘Cherao’ dance?

(1) झारखण्ड

(2) मिजोरम

(3) मणिपुर

(4) मेघालय

Ans.2

9. निम्नलिखित में से  तमिलनाडु के निकटवर्ती राज्य कौन से हैं/ The adjacent states of Tamil Nadu are

(1) आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक

(2) केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र

(3) कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल

(4) आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक

Ans.4

10. बच्चों को पर्यावरण अध्ययन को सीखने के लिए खोजने के द्वारा पर्याप्त समय दिया जाता है यह इंगित करता है, कि/  find children to learn environmental studies sufficient time to indicate that

(1) पर्यावरण अध्ययन को याद करके सीखा जाता है।

(2) पर्यावरण अध्ययन शिक्षक केन्द्रित है

(3) पर्यावरण अध्ययन बाल केन्द्रित है।

(4) ।पर्यावरण अध्ययन सूचनाओं के द्वारा सीखा जाता है।

Ans.3

11. हाथियों के विषय में नीचे दिए गए कपनों पर विचार कीजिए: हाथी बहुत कम आराम करते हैं, यह एक दिन में 2 से 4 घंटे ही आराम करते हे/ Consider the following statements about elephants: Elephants rest very little, they rest only for 2 to 4 hours in a day

B. एक बड़ा हाथी एक दिन में 200 kg से अधिक पतियों और झाड़ियों खा लेता है।

C. इन्हे पानी और कीचड़ में खेलना बहुत भाता है. इससे इनके शरीर को ठंडक मिलती है।

D. हाथियों के झुण्ड में सबसे बुजुर्ग हथिनी फेसला लेती है।

इनमें सही कथन है

(1) A.B.C

(2) B.Cऔर D

(3) C D और A

(4) A.B और D

Ans.3

Read more:-

CTET 2022 CDP Previous Year Question: सीटेट परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं बाल विकास शिक्षा शास्त्र (CDP) के विगत वर्षों में पूछे गए सवाल, अभी देखें

Hindi Previous Year Question for CTET Exam 2022: आगामी सीटेट परीक्षा क्वालीफाई करने के लिए विगत वर्षों में पूछे गए हिंदी के इन सवालों का अध्ययन, जरूर करें

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET EVS Previous Year Question) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version