CTET परीक्षा में एनी डेस्क से नकल का मामला, बिहार के आरा एग्जाम सेंटर पर कंप्यूटर हैक कर हल हो रहा पेपर

Spread the love

CTET Exam 2023: सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा 28 दिसंबर से आयोजित की जा रही CTET परीक्षा में नक़ल से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है दरअसल, बिहार के आरा में परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन परीक्षा के हैक होने की खबर सामने आ आई है, इस बार CTET परीक्षा के लिए देश भर से 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है, सिर्फ़ बिहार में ही 5.56 लाख कैंडिडेट बैठे है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़, 20 जनवरी को बिहार के आरा में आयोजित हुई परीक्षा में एनी डेस्क से नक़ल की जानकारी संज्ञान में आई है, ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर सिस्टम को रिमोट पर ले कर एनी डेस्क ऐप के द्वारा बाहर से प्रश्नों के जबाब दिये जा रहे थें।

क्या है एनी डेस्क?

AnyDesk एक दूरस्थ डेस्कटॉप सॉफ़्टवेयर है जो उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट पर दूरस्थ रूप से किसी अन्य कंप्यूटर तक पहुँचने और नियंत्रित करने की अनुमति देता है। इसका उपयोग रिमोट सपोर्ट, रिमोट एक्सेस, रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन और रिमोट सहयोग के लिए किया जा सकता है।

रोज़ाना 2 शिफ्ट में आयोजित हो रही है परीक्षा

शिक्षक बनने के लिए ज़रूरी CTET परीक्षा 28 दिसम्बर से 7 फ़रवरी 2023 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है, पहले शिफ्ट में पेपर 1 सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक जबकि दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 दोपहर 2:30 से शाम 5:00 तक आयोजित किया जा रहा है।

बता दें कि सीटीईटी परीक्षा जनवरी माह में 9, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30 को होगी इसके बाद फ़रवरी माह में 1, 2, 3, 4, 6, तथा 7 तारीख़ तक आयोजित होगी। CTET ऑनलाइन परीक्षा पूरे भारत में लगभग 211 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

KVS PRT 2023 CDP: केवीएस एग्जाम डेट हुई जारी, CDP के इन सवालों से करें, परीक्षा की पक्की तैयारी


Spread the love

Leave a Comment