CTET Exam 2022-23: सीटेट की हाल ही की शिफ्ट में में पर्यावरण अध्ययन से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

Exam Analysis Based Environment Question: < /strong>देश के अलग-अलग राज्यों में सीटेट परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से 2 शब्दों में आयोजित की जा रही है जिसमें रोजाना लाखों युवा शिक्षक बनने की चाह लिए शामिल हो रहे हैं यदि बात की जाए परीक्षा में पूछे जा रहे सवालों के लेवल की तो परीक्षार्थियों के मुताबिक इजी से मॉडरेट लेवल के प्रश्न परीक्षा में पूछे जा रहे हैं  ऐसे में यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम होने वाला है तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए आज हम यहां अभी तक सीटेट परीक्षा में पूछे गए पर्यावरण अध्ययन के कुछ प्रश्नों (Exam Analysis Based Environment Question

) को आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व आपको एक बार अवश्य पढ़कर जाना चाहिए.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले पर्यावरण अध्ययन के महत्वपूर्ण सवाल—CTET environment study exam analysis based question

1. Which of the following has gained international fame as weight lifter?

निम्नलिखित में से किसने भारोत्तोलक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ?

(a) Sunita Williams / सुनीता विलियम्स

(b) Bachendri Pal/ बछेंद्री पाल

(c) Suryamani / सूर्यमणि

(d) Karnam Malleswari/ कर्णम मल्लेश्वरी

Ans- d 

2. Before Independence of India, the Dandi march which was started by Mahatma Gandhi. That beach from the journey started is located in which state?

भारत की आजादी से पहले दांडी यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी ने की थी। यात्रा से प्रारम्भ किया गया वह समुद्र तट किस राज्य में स्थित है ?

(a) Goa / गोवा

(b) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश

(c) Karnataka / कर्नाटक

(d) Gujarat / गुजरात

Ans- d 

3. The name of the fifth woman in the world and the first Indian woman to reach the peak of mount Everest is ?

माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली दुनिया की पांचवीं और पहली भारतीय महिला का नाम है?

(a) Bachendri Pal/ बछेंद्री पाल

(b) Sunita Williams/सुनीता विलियम्स

(c) Karnam Malleswari/कर्णम मल्लेश्वरी

(d) Santosh Yadav/ संतोष यादव

Ans- a 

4. How many woman sacrificed their lives along with Amrita Devi Vishnoi to save the tree?

पेड़ को बचाने के लिए अमृता देवी विश्नोई के साथ कितनी महिलाओं ने अपने प्राणों की आहूति दी?

(a) 366

(b) 365

(c) 362

(d) 363

Ans- d 

5. Where does “Amrita Kushwaha Live”? 

अमृता कुशवाहा कहाँ रहती हैं ?

(a) Muzaffarpur / मुजफ्फरपुर

(b) Karnataka / कर्नाटक

(c) Gujarat / गुजरात

(d) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश

Ans-  a

6. Suryamani opened a centre to help people. What was the Name of the centre?

सूर्यमणि ने लोगों की मदद के लिए एक केंद्र खोला। केंद्र का नाम क्या था?

(a) Biched / बिचेड

(b) Centre / केंद्र

(c) Torang/ तोरंग

(d) None / कोई नहीं

Ans- c 

7. In whose honor was the National award for “Wildlife Conservation instituted”?

“वन्यजीव संरक्षण” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार किसके सम्मान में स्थापित किया गया था?

(a) Santosh Yadav / संतोष यादव

(b) Bachhendri Pal/ बछेंद्री पाल

(c) Amrita Devi Vishnoi/ अमृता देवी विश्नोई

(d) All/ सभी

Ans- c

8. Who led the movement to “Save the Jungle “?

 “जंगल बचाओ” आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?

(a) Suryamani/ सूर्यमणि

(b) Sunita Williams/सुनीता विलियम्स

(c) Santosh Yadav / संतोष यादव

(d) Kalpana Chawla / कल्पना चावला

Ans- a 

9. Whole Moong or Chana seeds are dipped overnight in water and left a day /two. The part of the sprout which develops first

साबुत मूंग या चना को रात भर पानी में / भिगो कर फिर एक या दो दिन छोड़ देते हैं। सबसे पहले जो भाग अंकुरित होता है, वह है-

(a) stem / तना

(b) leaf/ पत्ती

(c) root / जड़

(d) fruit/ फल

Ans- c 

10. Test for the presence of starch with dilute lodine solution gives which of the following colour.

मांड की उपस्थिति को जाँचने के लिए आयोडीन के हल्के घोल से परीक्षण करने पर निम्न में से कौन-सा रंग आता है?

(a) Blue-black/ नीला-काला

(b) Blue-violet / नीला- बैंगनी

(c) Blue-orange / नीला-नारंगी

(d) Blue-orange/ नीला-हुरा

Ans- a 

11. Beriberi disease/disorder is caused by deficiency of which of the following Vitamins 

बेरी-बेरी नामक रोग/विषमता निम्न में से किस विटामिन की कमी से होती है –

(a) Vitamin B12/ विटामिन बी 12

(b) Vitamin B2 / विटामिन बी 2

(c) Vitamin B1/ विटामिन बी 1

(d) Vitamin B3/ विटामिन बी 3

Ans- c 

12. Jute fibre is obtained from which part of the Jute plant 

पटसन का रेशा पटसन के पोधे के किस भाग से प्राप्त होता है –

(a) Seed / बीज

(b) Leaf/ पत्ती

(c) Flower / फूल

(d) Stem / तना

Ans- d 

13. Which of the following is NOT a root ? 

निम्न में से कौन-सा जड़ नहीं है –

(a) Radish / मूली

(b) Sweet Potato / शकरकंदी

(c) Tapioca/ टेपियोका

(d) Potato / आलू

Ans- d 

14. Which of the following is a Parasitic plant ? 

निम्नलिखित में कौन-सा परजीवी पौधा है –

(a) Peepal / पीपल

(b) Cuscuta / अमर बेल

(c) Grapes / अंगर

(d) Money Plant / मनी प्लांट

Ans- b 

15. In which of the following plants, seeds are dispersed by animals? 

निम्न में से किन पौधों के बीज पशुओं द्वारा विस्थापित होते हैं?

(a) Drumstick/ सहजन

(b) Maple / मैफल

(c) Calotropis / आक

(d) Mango / आम

Ans- d 

Read More:

CTET 2022-23 EVS QUESTIONS: सीटेट के 16वे संस्करण में पर्यावरण अध्ययन से पूछे जा रहे सवालों के पैटर्न को, यहां देखें

CTET 2023: सीटेट में बदल रहा है EVS से पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment