CTET 2021: Apply Online, Exam Date, Syllabus, and More…

Spread the love

CTET 2021: CTET परीक्षा के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे उम्मेदवारों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश मे CTET परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने जा रहा है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 20 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है हालाकिं सीबीएसई ने इस बारे मे अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी शेअर नहीं की है।

इस आर्टिकल मे हम आगामी CTET परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ शेअर कर रहे है यदि आप CTET 2021 Exam मे शामिल होने जा रहे है तो यह आर्टिकल आप पूरा पढ़ सकते है।

शिक्षक बनने की चाह रखने वाले सीटीईटी परीक्षा के बारे मे अच्छे से जानते ही होंगे, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) साल मे दो बार आयोजित की जाती है। इस साल 21 जनवरी को सीटीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी इस परीक्षा का रिज़ल्ट 26 फरवरी को जारी कर दिया गया है। आपको बता दे कि इस परीक्षा मे 30.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमे से 23.5 लाख आवेदक परीक्षा मे शामिल हुए और 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 6.5 लाख अभ्यार्थी परीक्षा मे पास हुए है।

इस बार CTET 2021 मे कम उम्मेदवार होंगे शामिल 

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा हाल ही में 21 जून 2021 को एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैधता आजीवन कर दिया है। इससे पहले सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 7 वर्ष थी। ऐसे में माना जा रहा है कि सीटीईटी 2021 के लिए आवेदन की संख्या कम ही होगी क्योंकि परीक्षा में हर वर्ष सम्मिलित होने वाले उम्मीदवार इस बार परीक्षा में सम्मिलित नहीं होंगे।

CTET 2021 tentative exam schedule is given below-

CTET Exam Day Events CTET Paper-I Time Schedule CTET Paper-II Time Schedule
Date of Examination August 2021 August 2021
Entry in the Examination Centre 8:00 AM 12:30 PM
Checking of Admit Cards 9:00-09:15 AM 1:30-1:45 PM
Distribution of Test Booklet 9:15 AM 1:45 PM
Seal of the Test Booklet To be Broken/Opened to take out the Answer Sheet 9:25 AM 1:55 PM
Last Entry in the Examination Centre 9:30 AM 2:00 PM
Test Commences 9:30 AM 2:00 PM
Test Concludes 12:00 Noon 4:30 PM

CTET July 2021: Exam overview

Exam Name Central Teacher Eligibility Test
Acronym CTET
Exam Level National
Exam Mode Offline (Pen and Paper Based)
Frequency Twice a year
Eligibility
  • Passed Senior Secondary examination or its equivalent examination with at least 50% marks
  • Should have passed or is appearing in the final year of 4-year Bachelor in Elementary Education
Conducting Authority Central Board of Secondary Education (CBSE)
Exam Pattern – Paper I (1-5) Child Development and Pedagogy,
Language I (compulsory), Mathematics,
Environmental Studies,
Language II (compulsory) – 150 marks
Exam Pattern – Paper-II (6-8) Child Development & Pedagogy (compulsory),
Language I, Language II,
Mathematics and Science, Social Studies -150 marks
Medium of Exam English and Hindi
Negative Marking No negative marking
CTET Minimum Age Requirement 18 Years (both male and female)
CTET Maximum Age Limit No limit (both male and female)
CTET Website www.ctet.nic.in

Get Complete (Paper 1 & Paper 2) CTET Syllabus PDFClick Here

CTET 2021 Exam कैसे करे आवेदन? 

सीबीएसई की ओर से आयोजित सीटेट 2021 परीक्षा का आयोजन अगस्त माह मे पूरे देश में होगा. इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 112 शहरों में किया जाएगा. ये परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को फॉलो करे-

Note: ctet 2021 exam की notification आने के बाद आवेदन की लिंक एक्टिवेट कर दी जाएगी

स्टेप 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- अब ‘Apply Online’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई सभी जानकारी भरें.

स्टेप 4- फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.

स्टेप 5- अब फीस का भुगतान कर सबमिट करें.

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Read More: जाने! कैसे डाउनलोड करे सीटीईटी- सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट 

[To Get latest Study Notes  &  NEWS UPDATE Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment