CTET Exam 2020: परीक्षा से पहले जरूर पढे ये प्रश्न!!!

Spread the love

CTET Most Important Question 

Q. बुद्धि के दो कारक सिद्धान्‍त कौन कौन से है?

Ans – बुद्धि के दो कारक सिद्धान्‍त (G कारक सिद्धान्‍त, S कारक सिद्धान्‍त)

Q.  बुद्धि का समूह कारक सिद्धान्‍त किसने दिया ?

Ans – थस्‍टर्न ने 

Q.पिछडा बालक वह है जो अपने अध्‍ययन के मध्‍यकाल में अपनी कक्षा का कार्य, जो उसकी आयु के अनुसार एक कक्षा नीचे का है करने मे असमर्थ रहता है यह किसने कहा?  

Ans – सिरिल बर्ट ने ।

Q. समस्‍यात्‍मक बालक उन बालकों के लिये प्रयोग किया जाता है जिनका व्‍यवहार अथवा व्‍यक्तित्‍व किसी बात मे गम्‍भीर रूप से असामान्‍य होता है। यह कथन किस मनोवैज्ञानिक का है? 

Ans – वेलेन्‍टाइन ।

Q. विशिष्ट बालक कौन होते है?

Ans – वे बालक जो सामान्य बालको से हटकर होते है। इन्हें एक नया शब्द दिया गया है। ‘’ विभिन्न योग्यता रखने वाले बालक‘’

Q. लिखावट से संबंधित लिखने की योग्‍यता में कमी किसका एक लक्षण है? 

Ans – डिस्‍ग्राफिया

RTE act 2009 Important  Notes

Q.अधिगम अन्तरण से क्या् तात्पर्य है?

Ans – किसी पूर्व ज्ञान के आधार पर नये ज्ञान को सीखना ही अधिगम अन्तरण कहलाता है

Q. अधिगम अन्तरण कितने प्रकार के होते है? 

Ans – अधिगम अन्तरण तीन प्रकार के होते है।

Q. बुद्धि के किस सिद्धान्‍त को बालू का ढेर कहा जाता है?

Ans – बहुतत्‍व सिद्धान्‍त को ।

Q.व्‍यक्ति के चेहरे को देखकर उसकी बुद्धि का पता लगाया जा सकता है। यह कथन किसका है?

Ans – लेवेटर का ।

Q. यौन, यदि समस्‍त जीवन का नही तो किशोरावस्‍था का अवश्‍य ही मूल तत्‍व है। यह किसने कहा?

Ans – रॉस ने ।

Q. कुशाग्रबुद्धि अथवा प्रतिभावन बालक वह है जो निरन्‍तर किसी भी उचित कार्यक्षेत्र में अपनी अद्भुत कार्यकुशलता अथवा प्रवीणता का परिचय देता है। यह कथन किसका है?  

Ans – हैविंग्‍हर्स्‍ट ।

Q. वे शिक्षार्थी जो संवृद्ध ज्ञान और शै‍क्षणिक दक्षता को । हार्दिक इच्‍छा प्रदर्शित करते है । उनके पास होता है?

Ans – निष्‍पादन उपागम अभिविन्‍यास ।

Q. प्रतिभाशाली बालक वह है जो अपने उत्‍पादन की मात्रा दर तथा गुणवत्‍ता में विशिष्‍ट होता है। यह कथन दिया गया है?  

Ans – टर्मन एवं ओडन द्वारा ।

Jivan Kaushal Important Questions

Q. वह बालक जो समाज द्वारा स्‍वीकृत आचरण का पालन नही करता अपराधी कहलाता है यह किसने कहा?  

Ans – हीली ने ।

Q.कोहलबर्ग के अनुसार सही और गलत के Q. के बारे में निर्णय लेने मे शामिल चिन्‍तन प्रक्रिया को कहा जाता है?  

Ans – नैतिक तर्कणा ।

Q. बुद्धि के दो कारक सिद्धान्‍त किसने दिया?

Ans – स्‍पीयर मैन ने । 

Q. बुद्धि का बहु कारक सिद्धान्‍त किसने दिया?

Ans – थार्नडाइक ने 

Q. बुद्धि का बहु बुद्धि सिद्धान्‍त किसने दिया ?

Ans – गार्डनर ने 

Q.  बुद्धि का तरल व ठोस सिद्धान्‍त किसने दिया? 

Ans – R.B. कैटल ने 

Q. कोहलर किस समप्रदाय के समर्थक थे?

Ans – संज्ञानवादी 

Q. चूहे पर अपना प्रयोग किस वैज्ञानिक ने किया? 

Ans – स्किनर ने!  

Q. संवेदी गत्यात्मक अवस्था को और किस नाम से जाना जाता है?

Ans – इंद्रीयजन ज्ञान की अवस्था । 

Q. धनात्मक अन्तरण कितने प्रकार का होता है?

Ans – धनात्मनक अन्तरण 3 प्रकार का होता है।(क्षैतिज समान्तर,उर्ध्वज (लम्बवत्),द्विपार्शिवक)

Q.  गणित सम्बन्‍धी विकार को क्या कहते है?

Ans – डिस्कैलकुलिया । 

Q. पढने सम्बन्‍धी विकार को क्या कहते है? 

Ans – डिस्लैक्सिया । 

Q. लिखने सम्बन्धी विकार को क्या कहते है?

Ans – डिस्ग्राफिया । 

Q. लिखना , पढना और बोलने सम्बन्धी विकारा को क्या कहते है?

Ans – डिस्प्रैक्सिया । 

Read More:-

1. बाल विकास एवं शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण सिद्धांत Click  Here
2. शिक्षण विधियाँ एवं उनके प्रतिपादक/मनोविज्ञान की विधियां,सिद्धांत Click  Here
3. मनोविज्ञान की प्रमुख शाखाएं एवं संप्रदाय Click  Here
4. बुद्धि के सिद्धांत  Click  Here
5. Child Development: Important Definitions Click  Here
6. समावेशी शिक्षा Notes Click  Here
7. अधिगम  की परिभाषाएं एवं सिद्धांत Click  Here
8. बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र Click  Here
9. शिक्षण कौशल के नोट्स Click  Here
10. मूल्यांकन एवं मापन प्रश्न और परिभाषाएं Click  Here
11. आकलन तथा मूल्यांकन नोट्स Click Here
12. संप्रेषण की परिभाषाएं Click Here
Science Pedagogy Notes Click Here
Hindi Pedagogy Notes Click Here
EVS Pedagogy Notes Click Here
Maths Pedagogy Notes Click Here

 [To Get latest Study Notes  Join Us on Telegram- Link Given Below]

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment