Site icon ExamBaaz

CTET 2022: एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए

NCERT EVS Plants MCQ Test For CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन का समय बेहद नजदीक आ चुका है परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है जो कि 24 नवंबर तक चलेगी ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन अभी तक नहीं किए हैं वह जल्द ही अंतिम तिथि से पूर्व अपने रजिस्ट्रेशन करवा ले हालांकि सीबीएसई के द्वारा अभी तक परीक्षा के आयोजन की तिथि जारी नहीं की गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि दिसंबर माह की दूसरे सप्ताह से परीक्षा आयोजित की जा सकती है यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है. यहां हम एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले पेड़ पौधों से पूछे जाने वाले प्रश्नों (NCERT EVS Plants MCQ Test For CTET) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एक बार जरूर करना चाहिए.

यहां जाने! एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पूछे जाने वाले प्रमुख पेड़-पौधे के बारे में —NCERT EVS Plants MCQ Test For CTET 2022 Exam

नीपेन्थिस / घटपर्णी

1 यह मेघालय (भारत), ऑस्ट्रेलिया एवं इंडोनेशिया में पाया जाता है।

2 यह एक कीट भक्षी (कीड़े मकोड़े) को खाने वाला पौधा है.

3. इसमें प्रकाश संश्लेषण होता है परन्तु नाइट्रोजन प्राप्त करने के लिए। यह कीड़े – मकोड़े एवं अन्य छोटे जीवों का शिकार करता है।

4. यह ऐसी जमीन में पाया जाता है जहां पर नाइट्रोजन की कमी होती है

5. पतियों का ढक्कन होता है कांटो का नहीं 

6. कीट भक्षी पौधा किसी भी प्रकार की कोई आवाज नहीं निकालता है सीटेट की परीक्षाओं में आपको कंफ्यूज किया जाता है आवाज ऑप्शन देकर

7. यह कीड़े मकोड़े के अलावा मेढकों, चूहों एवं छोटे जीवों को भी खा जाता है।

8. यह लम्बे घड़े जैसा होता है, जिसके ऊपर पत्तीनुमा ढक्कन लगा होता है।

रेगिस्तानी ओक

2 यह ऑस्ट्रेलिया के रेगिस्तान में पाया जाता है।

3 इसकी जड़े बहुत गहरी होती है परन्तु पत्तियों बहुत कम होती हैं।

4 इसके तने में पानी जमा रहता है।

5 जब इस क्षेत्र में पानी की कमी होती है तब यहाँ के निवासी इसके तने के अंदर पतला पाइप डाल है तब यहाँ के निवासी कर पानी निकाल लेते हैं।

6 रेगिस्तानी ओक वृक्ष की जड़े जब तक बढ़ती है जब तक पानी तक ना पहुंच जाए पेड़ की ऊंचाई से लगभग 30 गुना अधिक लंबी जुड़े होती हैं 

7. पेड़ की ऊंचाई 10 से 12 फीट ऊपर होती है कि किसी कक्षा के कमरे के बराबर

खेजड़ी

1 खेजड़ी वृक्ष राजस्थान के खेजड़ली गांव में पाए जाते हैं 

2 बच्चे इस की छांव में खेलना बहुत पसंद करते हैं कर

3 यह भारत के रेगिस्तान में पाया जाता है।

4 इसकी लकड़ी में कीड़ा नहीं लगता ।

5. इसकी फलियों की सब्जी बनती है।

6 इसकी छाल दवा के रूप में प्रयोग होती है।

7 इसे ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती

पीपल

• यह एक विशाल पेड़ है ।

• इस पेड़ की खासियत यह है कि यह चौबीस घंटे ऑक्सीजन देता है।

• इस को बोधी वृक्ष भी कहते हैं क्योंकि गौतम बुद्ध ने इस वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त किया था।

• इस वृक्ष की पतियों हमेशा हिलती रहती है।

बरगद 

• यह भी एक विशाल पेड़ है।

• इसके छत्र का फैलाव बहुत अधिक होता है। 

• इसके छत्र को सहारा देने के लिए इसकी शाखाओं से जड़े निकलती हैं, जिन्हें स्तम्भ (खम्भा ) जड़ कहा जाता है। 

• इस पेड़ में जमीन के भीतर भी जड़ें होती हैं।

केला 

• केला पेड़ नहीं है, यह एक शाक है, क्योंकि इसका तना हरा एवं कमजोर होता है।

• केले के फल एवं फूल खाये जाते हैं ।

क्रोटन

• यह पौधा यह बता देता है कि फसल को कब पानी चाहिए।

• इस पौधे को मुख्य फसल के साथ बो दिया जाता हैI

• इस पौधे की जड़े जमीन में ज्यादा नीचे नहीं जाती हैं। जब इस पौधे के पत्ते मुरझाने लगते हैं तब पता चल जाता है कि फसल को पानी की जरूरत है।

सिनकोना पादप चिंचोना

एक सदाबहार पादप है जो झाड़ी अथवा ऊँचे वृक्ष के रूप में उपजता है। यह रुबियेसी कुल की वनस्पति है। इनकी छाल से कुनैन नामक औषधि प्राप्त की जाती है जो मलेरिया ज्वर की दवा है। यह बहुवर्षीय वृक्ष सपुष्पक एवं द्विबीजपत्री होता है। इसके पत्ते लालिमायुक्त तथा चौड़े होते हैं जिनके अग्र भाग नुकीले होते हैं। 

वैज्ञानिक नाम: Cinchona

कुलः रुवीशी

वंश: चिंचोना; L.

अमरबेल

एक प्रकार की लता है जो बबूल, कीकर, बेर पर एक पीले जाल के रूप में लिपटी रहती है। इसको आकाशबेल, अमरबेल, अमरबल्लरी भी कहते हैं। प्रायः यह खेतों में भी मिलती है, पौधा एकशाकीय परजीवी है जिसमें पतियों और पर्णहरित का पूर्णतः अभाव होता है। इसीलिए इसका रंग पीतमिश्रित सुनहरा या हल्का लाल होता है। 

विकिपीडिया

वैज्ञानिक नाम: Cuscuta

पेड़-पौधों से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, CTET 2022 में 1 से 2 अंक पक्के करें—EVS NCERT question on plant for CTET exam 2022

2. लॉंग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?

(1) जड़

(2) तना

(3) फूल

(4) फल 

Ans- 4 

3. विज्ञान के एक शिक्षक को मैंग्रोव पादपों की तलाश हेतु विद्यार्थी को किस क्षेत्र में खोज के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए?

(1) मरुद्भिद् क्षेत्र में

(2) लवणोद्भिद् दल-दल में

(3) गर्म व आर्ट क्षेत्र में

(4) शीत क्षेत्र में

Ans- 2 

4. ‘कुनैन’ नामक दवाई प्राप्त होती है

(1) नीलगिरि के पौधे से

(2) एकोनाइट के पौधे से

(3) सिनकोना के पौधे से

(4) जलीय पौधे से

Ans- 3

5. अमरबेल उदाहरण है –

(1) रेशेदार जड़ का

(2) परजीवी जड़ का

(3) अवस्तम्भ जड़ का

(4) स्तम्भ जड़ का

Ans- 2

13. कॉटनुमा पत्तियों को दर्शाकर एक शिक्षक किस प्रकार के पौधों के बारे में पढ़ा रहा है? 

(1) स्थलीय

(2) जलीय

(3) उभयधर्मी

(4) मरुस्थलीय

Ans- 4

6. खेजड़ी वृक्ष के बारे में सही कथनों को चुनिए –

1. यह वृक्ष मुख्यतः रेगिस्तानी क्षेत्रों में पाया जाता है।

2. इसे अधिक जल की आवश्यकता नहीं होती।

3. यह छायादार वृक्ष है जिसकी छाया में बच्चे खेलना पसन्द करते हैं

4. यह अपने तने में जल एकत्र करता है और लोग पतले पाइप से इस जल को पीते हैं

(1) 1, 2 और 3

(2) 1, 3 और 4

(3) 1, 3 और 4

(4) 1, 2 और 4

Ans- 1 

7. बीटी कपास है –

(1) एक संकर पौधा

(2) एक ट्रांसजेनिक पौधा

(3) एक प्राकृतिक पौधा

(4) एक औषधीय पौधा

Ans- 2 

8. इनमें से कौन द्विबीजपत्री पौधा है?

(1) बाँस

(2) केला

(3) गन्ना

(4) सरसों

Ans- 4

9. किसके द्वारा पौधों में जल का अधिग्रहण होता है?

(1) जाइलम

(2) फ्लोएम

(3) कैम्बियम

(4) पैलीसेड

Ans- 1 

10. चरने वाले पशु वनस्पति को कैसे बदलते हैं?

(1) बीज प्रकीर्णन द्वारा

(2) पर-परागण द्वारा

(3) चुनकर चरना

(4) रोग फैलाकर

Ans- 1 

11. निम्नलिखित सामग्री में से उन्हें पहचानिए जिनके भीतर बीज होते हैं।

आलू टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिण्डी, करेला, प्याज, खीरा

(1) टमाटर, नाशपाती और चीकू 

(2) टमाटर, नाशपाती, चीकू, भिण्डी, खीरा

(3) टमाटर, नाशपाती, चीकू, करेला, खीरा

(4) नाशपाती और चीकू

Ans- 2

12. निम्नलिखित में कौन बीज नहीं है?

(1) गेहूँ

(2) काली मिर्च

(3) साबूदाना

(4) सौंफ

Ans- 3 

13. पौधों में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है –

(1) मूलशीर्ष में

(2) परागकणों में

(3) तने में

(4) परागकोश में

Ans- 4 

14. प्याज, आलू, अदरक हैं –

(1) जड़

(2) तना

(3) अपस्थानिक जड़ें

(4) शल्क पत्र

Ans- 2 

15. निम्नलिखित में से कौन-से पौधे दूर-दूर प्रसारित होंगे?

(1) बीजाणु द्वारा प्रकीर्णित पौधे

(2) बीज द्वारा प्रकीर्णित पौधे 

(3) फल द्वारा प्रकीर्णित पौधे

(4) कायिक जनन द्वारा वितरित

Ans- 3 

Read More:

CTET EXAM 2022: विगत वर्षों मे पूछे गए पर्यावरण के इन सवालों से करे अपनी बेहतर तैयारी

CTET 2022-23 EVS Pedagogy: पर्यावरण पेडगॉजी से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, परखें अपनी तैयारी का स्तर

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version