Site icon ExamBaaz

CTET EXAM 2022: अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत से जुड़े इन सवालों से करें, दिसंबर सीटेट परीक्षा की पक्की तैयारी

 Albert Bandura Social Learning Theory MCQ: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर 2022 को पूरी हो चुकी है ऐसे में परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि जारी होने का इंतजार है सूत्रों के मुताबिक परीक्षा 15 दिसंबर से प्रारंभ हो सकती है ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर देना चाहिए. ताकि पर्याप्त समय में अपनी तैयारी को और बेहतर किया जा सके. यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से खुलने के बाद जरूर करना चाहिए.

सीटेट 2022 में अच्छे अंक लाने के लिए अल्बर्ट बंडूरा के सिद्धांत से पूछे जाने वाले यह सवाल जरूर पढ़ें—CTET online exam Albert bandura theory practice MCQ Test

Q. जब बच्चे मीडिया में हिंसा के संपर्क में आने के कारण आक्रामक होना सीखते हैं, तो किस प्रकार का अधिगम प्रदर्शित होता हैं?

(a) क्लासिकल अधिगम

(b) मीडिया अधिगम

(c) अन्वेशी अधिगम 

(d) अवलोकनात्मक अधिगम

Ans- d

Q. सामाजिक अधिगम आरम्भ होता है:

(a) अलगाव से

(b) भीड़ स

(c) संपर्क से

(d) दृश्य श्रव्य सामग्री से

Ans- c 

Q. बन्डुरा का कथन है कि बच्चे प्रतिक्रियाएँ प्रतिमानीकरण द्वारा सीखते हैं, जिसको………… भी कहा जाता है। 

(a) अभ्यास द्वारा सीखना

(b) अन्तर्दृष्टि द्वारा सीखना

(c) निरीक्षणात्मक अधिगम 

(d) पुरस्कार द्वारा सिखना

Ans- c 

Q. प्रेक्षणात्मक अधिगम सम्प्रत्यय ………….  द्वारा दिया गया था।

(a) टोलमैन

(b) बैण्डूरा 

(c) थॉर्नडाइक

(d) कोहलर

Ans- b 

Q. जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरों के व्यवहार को देख कर सीखता है न कि प्रत्यक्ष अनुभव के, को कहा जाता है

(a) सामाजिक अधिगम 

(b) अनुबन्धन

(c) प्रायोगिक अधिगम 

(d) आकस्मिक अधिगम

Ans- a

Q. निम्न में से कौन-सा एल्बर्ट बैन्ड्यूरा के सामाजिक अधिगम सिद्धांत के अनुसार सही है?

(a) बच्चों के सीखने के लिए प्रतिरूपण (मॉडलिंग),एक मुख्य तरीका है।

(b) अनसुलझा संकट बच्चे को नुकसान पहुँचा सकता है। 

(c) संज्ञानात्मक विकास सामाजिक विकास से स्वतंत्र है।

(d) खेल अनिवार्य है और उसे विद्यालय में प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Ans- a 

Q. निम्नलिखित में से किसने व्यक्तित्व का एक विशेषता सिद्धांत (ट्रेट थ्योरी) प्रस्तावित नहीं किया?

(a) हँस आइजेंक 

(b) रेमंड कैटेल

(c) अल्बर्ट बण्डुरा

(d) गॉर्डन ऑलपोर्ट

Ans- c

Q. ‘बच्चे फिल्मों में दिखाए गए हिंसात्मक व्यवहार को सीख सकते हैं।’ यह निष्कर्ष निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक द्वारा किए गए कार्य पर आधारित हो सकता है?

(a) जे. बी. वाटसन

(b) एल्बर्ट बंडूरा

(c) जीन पियाजे 

(d) एडवर्ड एल. थार्नडाइक

Ans- b 

Q. सामाजिक अधिगम का सिद्धान्त निम्नलिखित में से किस घटक पर बल देता है?

(a) प्रकृति

(b) प्रतिरूपण

(c) अनुकूलन

(d) पाठ-संशोधन

Ans- b 

Q. सीखने का वह सिद्धान्त जो पूर्ण रूप से और केवल ‘अवलोकनीय व्यवहार’ पर आधारित है, सीखने के ………. सिद्धान्त से सम्बद्ध है।

(a) व्यवहारवादी 

(b) रचनावादी

(c) संज्ञानवादी

(d) विकासवादी

Ans- a 

Q. बैन्ड्यूरा के सामाजिक अवलोकन पर आधारित सिद्धांत में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया होती है?

(a) स्वचिन्तन

(b) प्रतिधारण

(c) पुनरावृत्ति

(d) सार को दोहराना

Ans- b 

Q. अल्वर्ट बण्डूरा निम्न में से किस सिद्धांत से सम्बन्धित हैं-

(a) सामाजिक अधिगम सिद्धान्त 

(b) व्यवहारात्मक सिद्धान्त

(c) विकास का संज्ञानात्मक सिद्धान्त 

(d) विकास का मनो-सामाजिक सिद्धांत

Ans- a 

Q. जब पर्यावरणीय प्रभाव, संज्ञानात्मक कारकों के साथ मिलकर अधिगम के लिए जिम्मेदार होते हैं, तो इस तरह के अधिगम को निम्न रूप में जाना जाता है-

(a) ऑपरेंट कंडीशनिंग 

(b) प्रयत्न और त्रुटि अधिगम 

(c) सामाजिक अधिगम

(d) क्लासिकल कंडीशनिंग

Ans- c 

Q. शिक्षार्थी फैशन शो को देखकर मॉडल्स का अनुकरण करने की कोशिश करते हैं। इस प्रकार ‘के अनुकरण को ……………. कहा जा सकता है।

(a) प्राथमिक अनुकरण

(b) गौण अनुकरण 

(c) सामाजिक अधिगम

(d) सामान्यीकरण

Ans- c 

Q. निम्नलिखित में से किसने विकास के चरणों से जुड़े विकास सिद्धांत को प्रस्तुत नहीं किया?

(a) फ्रायड 

(b) बंडूरा

(c) पियाजे

(d) एरिक्सन

Ans- b 

Read More:

CTET 2022: आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण ‘अपसारी और अभिसारी चिंतन’ की महत्वपूर्ण परिभाषा और संबंधित सवाल, यहां पढ़िए!

CTET CDP MOCK TEST 2022: बाल विकास और शिक्षाशास्त्र के इन सवालों पर मजबूत पकड़ दिलाएगी, CTET में अच्छे अंकों के साथ सफलता

यहा हमने CTET परीक्षा के लिए Albert Bandura Social Learning Theory MCQ का अध्ययन किया है। सभी TET परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

 

Exit mobile version