CTET/UPTET 2021: NCERT पर आधारित सवाल जो परीक्षा मे जरूर पूछे जाएंगे, क्या आप जानते है इनके उत्तर

Spread the love

CTET/UPTET 2021: विद्यालयों में सरकारी अध्यापक बनने का सपना देखने वाले लाखों अभ्यार्थी इस वर्ष आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षाओं UPTET (28- nov) और CTET (16- Dec) में शामिल होने जा रहे हैं, दोनों ही परीक्षाओं के अब गिने-चुने दिन शेष रह गए हैं, ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है की रिवीजन पर ज्यादा ध्यान दें ,नए टॉपिक ना पढ़कर ,अपने पुराने पढ़े हुए टॉपिक का रिवीजन करे, हम CTET परीक्षा के लिए नियमित महत्वपूर्ण Mock Test/ subjective Quiz शेअर कर रहे है और इसीके के तहत आज हम CTET Paper 1 के महत्वपूर्ण विषय “पर्यावरण अध्ययन” (Environmental Studies-EVS ) के NCERT पर आधारित सवाल ले कर आए है (EVS NCERT Based Questions Answer), जो परीक्षा मे पूछे जा सकते है। परीक्षा से पूर्व NCERT बेस्ड इन सवालों पर एक नजर अवश्य डालें।

परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, NCERT पर आधारित पर्यावरण अध्ययन के यह सवाल- EVS NCERT Based MCQ for CTET & UPTET 2021

1. वे विषय जिन पर केंद्र व राज्य सरकारें दोनों कानून बना सकती हैं,उल्लेखित हैं –

(a) संघ सूची में

(b) राज्य सूची में

(c) समवर्ती सूची में

(d) अवशिष्ट सूची में

Ans – (c)

2.आजकल दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करने के लिए बसें :

(a) तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (LPG) पर चलती है

(b) संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) पर चलती है

(c) संपीड़ित लेड(CLG) गैस पर चलती है

(d) अच्छे गतिक लेड मुक्त डीजल पर चलती है

Ans -(b)

3.विश्व में मैंग्रोव वनों का सबसे बड़ा क्षेत्र में निम्न में से कौन सा है ?

(a) नामदफा राष्ट्रीय उद्यान

(b) सुंदरवन

(c) कच्छ का रण

(d) बालफाक्रम नेशनल पार्क

Ans – (b)

4. पशुओं की प्रजातियां ज्यादातर ——के कारण लुप्त हो रही हैं ।

(a) आवास विखंडन

(b) अम्ल वर्षा

(c) पानी की कमी

(d) अत्यधिक शिकार

Ans -(a)

5. जल प्रदूषण के संबंध में,BOD का अर्थ है ?

(a) जैव रासायनिक तनुकरण

(b) जैव रासायनिक ऑक्सीजन मांग

(c) जैव कार्बनिक विलेय

(d) मूल जैव कार्बनिक विलेय

Ans -(b)

6.रेड डाटा बुक क्या है ?

(a) सबसे प्रदूषित (विश्व कें) सूची बद्ध रिकॉर्ड

(b) भूकंप संबंधित क्षेत्रों (विश्व के) का सूचीबद्ध रिकॉर्ड

(c) विश्व के सूखाग्रस्त क्षेत्रों का सूचीबद्ध रिकॉर्ड

(d) संकटग्रस्त पशुओं,पेड़ों इत्यादि का विस्तृत दस्तावेज

Ans – (d)

7.किस अनुच्छेद के अनुसार भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की जा सकती है ?

(a) अनुच्छेद- 352

(b) अनुच्छेद- 370

(c) अनुच्छेद- 371

(d) अनुच्छेद- 395

Ans -(a)

8.भारत में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी का नाम है:

(a) माउंट K-2

(b) माउंट एवरेस्ट

(c) माउंट कंचनजंगा

(d) माउंट थोलगिरी

Ans -(a)

9.एक्वेरियम एक ऐसा पात्र है जिसमें जीवित मछली और जलीय पौधों को रखा जाता है। निम्न में से क्या एक्वेरियम के विषय में सही है ?

(a) यह मनुष्य द्वारा निर्मित पारिस्थितिक तंत्र है

(b) यह प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र है

(c) यह पारिस्थितिक तंत्र ही नहीं है

(d) इसे केवल एक प्रजाति कहा जा सकता है

Ans -(a)

10.निम्न में से कौन सा जीव सर्वाहारी नहीं है ?

(a) चूहा

(b) चींटी

(c) भालू

(d) साँप

Ans – (d)

11.प्रकृति के cleaners निम्न में से कौन है ?

(a) उत्पादक

(b) कंजूमर

(c) विघटक

(d) मांस पक्षी

Ans -(c)

12.विश्व वन्यजीव निधि (World Wild life Fund) का शुभंकर क्या है?

(a) भालू

(b) बाघ

(c) हिरण

(d) पांडा

Ans -(d)

13. जीवों और पर्यावरण के बीच की अन्य यौन क्रिया के वैज्ञानिक विश्लेषण और अध्ययन को क्या कहा जाता है ?

(a) पारिस्थितिकी

(b) सूक्ष्म जीव विज्ञान

(c) कीट विज्ञान

(d) पक्षी विज्ञान

Ans -(a)

14.निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय चट्टान का उदाहरण है ?

(a) बेसाल्ट

(b) चूना पत्थर

(c) स्लेट

(d) संगमरमर

Ans -(a)

15.लाइकेन है –

(a) परजीवी

(b) रसायन

(c) अपघटक

(d) सहजीवी

Ans -(d)

ये भी पढ़ें:

Environmental Studies (EVS) Pedagogy Model Paper (with Answers) in English

CTET 2021 Paper 1 & 2: English Pedagogy Practice Test Paper

यहा हमने पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के EVS NCERT Based Questions Answer का अध्ययन किया है CTET सहित अन्य टीईटी परीक्षाओ की नवीनतम जानकारी एवं नोट्स के लिए आप हमारी वैबसाइट Exambaaz.com को बूकमार्क जरूर कर लेवें। साथ ही हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, Join link नीचे दी गई है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here


Spread the love

Leave a Comment