CTETUPTET

CTET/UPTET: अब यूपी शिक्षक भर्ती में जुड़ेंगे टीईटी परीक्षा के नंबर, नया शिक्षा आयोग लेगा परीक्षा

CTET/UPTET: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए यूपीटीईटी परीक्षा नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपीटीईटी परीक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. जिसके अनुसार यूपीटीईटी परीक्षा को अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही अब शिक्षक भर्ती मे सीटेट/ यूपी टेट के नंबर भी जोड़े जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें. 

Advertisement

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की भर्तियों के लिए एक नए आयोग का गठन किया गया है। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों तथा कॉलेजो में में शिक्षकों की भर्ती करने की ज़िम्मेदारी अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को सौपी गई है। यह आयोग वर्ग “क” “ख” तथा “ग” श्रेणी की भर्ती परीक्षाएँ आयोजित करेंगा। आगामी उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इसी आयोग द्वारा किया जाएगा. 

शिक्षक भर्ती में सीटेट/ यूपीटेट के जुड़ेंगे एक चौथाई अंक (CTET/UPTET Number will be added to UP SUPER TET Exam)

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती सुपर टेट परीक्षा के माध्यम से की जाती है तथा इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सीटेट/ यूपी टेट परीक्षा पास करनी आवश्यक है। अब प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती में टीईटी परीक्षा के अंकों को भी शामिल किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुपर टेट परीक्षा में अब टीईटी परीक्षा के एक चौथाई अंक जोड़े जाएंगे. यानी कि शिक्षक भर्ती की मेरिट लिस्ट में 75% अंक सुपर टेट परीक्षा के तथा 25% अंक टीईटी परीक्षा के होंगे.

बता दें कि प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापकों की भर्ती में साक्षात्कार नहीं होगा, इस परीक्षा में अभ्यर्थी के भाषा ज्ञान शिक्षा अभिरुचि,  सामान्य  अध्ययन पर आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

कब जारी जारी होगा यूपीटेट नोटिफिकेशन?

इस साल उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती के लिए सुपर टीईटी परीक्षा आयोजित की जाएगी, लिहाज़ा लाखों अभ्यर्थी UPTET परीक्षा में शामिल होने के लिए नोटिफिकेशन का इंतज़ार कर रहे है। नवीतम प्राप्त जानकारी के अनुसार UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन नये आयोग के गठन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किया जाएगा। जिसके लिए 14 सदस्य की समिति का गठन होना बाक़ी है। जानकारी के मुताबिक़ फ़रवरी के पहले सप्ताह तक UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है तथा मार्च माह में ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button