CUET PG 2022: पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए NTA ने शुरू की आवेदन प्रक्रिया, यहाँ जाने फ़ीस और पात्रता की जानकारी 

CUET PG 2022 Online Application: NTA याने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 19 मई 2022 से शुरू कर दी गई है। देशभर के ऐसे सभी उम्मीदवार जो केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों सहित अन्य सभी निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह NTA की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर CUET PG Entrance Test के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून 2022 रखी गई है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीश) द्वारा इस साल पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) शुरू किया गया है।  यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर जगदीश कुमार ने हाल ही में देशभर में पीजी कोर्स के लिए CUET PG 2022 परीक्षा के आयोजन का ऐलान किया थ। 

Schedule of CUET Examination 2022

कब आयोजित होगी CUET परीक्षा

PG पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए CUET परीक्षा जुलाई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जाएगा, यह परीक्षा दो शिफ्ट में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी परीक्षा का माध्यम हिंदी तथा अंग्रेजी होगा।

पीजी कोर्स के लिए इन यूनिवर्सिटी में अभ्यर्थी ले पाएंगे दाखिला- 

CUET परीक्षा के स्कोर कार्ड के माध्यम से अभ्यर्थी देश भर की 42 सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित देश की अन्य प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाख़िला ले पाएँगे।

DOWNLOAD OFFICIAL NOTICE HERE

ये भी पढ़ें-

NEET PG Exam 2022: कल आयोजित होगी नीट पीजी परीक्षा, यहां चेक करें एग्जाम गाइड लाइन

Leave a Comment