CUET PG 2022 Result Declared: सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित, जानें कैसे कर सकते हैं स्कोरकार्ड डाउनलोड

Spread the love

CUET PG 2022 Result: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए नें कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट, स्नातकोत्तर (CUET PG) परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बता दें, एनटीए द्वारा यह परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई गई थी। परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की भी पहले ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जा चुकी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हु थे, वे अपना रिज़ल्ट सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

आपको बता दें, इस वर्ष इस परीक्षा के लिए लगभग 6,07,648 अभ्यर्थियों नें अपना पंजीयन कराया था, जिनमें से कुल 3,34,997 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। अभ्यर्थी ध्यान रखें, कि यह रिज़ल्ट एनटीए द्वारा जारी फ़ाइनल आन्सर की के आधार पर तैयार किया गया है। 

इन अभ्यर्थियों नें हासिल किए हैं 100 पर्सेंटाइल 

अभ्यर्थी का नामविषय का नामप्राप्तांक
नकुल कुमार वैशबीएड100 पर्सेंटाइल
आकाश पटेलबीएड100 पर्सेंटाइल
सुमित जोशीसोशल वर्क100 पर्सेंटाइल
नीरज गोडरासोशल वर्क100 पर्सेंटाइल
मयंक कुमार मिश्रासामान्य (MBA etc)100 पर्सेंटाइल
मोहितसामान्य (MBA etc)100 पर्सेंटाइल

जानें कैसे कर सकते हैं स्कोरकार्ड चेक 

अभ्यर्थी अपने स्कोरकार्ड निम्न स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकते हैं- 

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “Download Scorecardst” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज ओपन होगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें।  

4. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. स्कोरकार्ड को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें। 

इस प्रक्रिया के अतिरिक्त अभ्यर्थी नीचे दी गई डाइरैक्ट लिंक के माध्यम से भी अपने स्कोरकार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं-  
Direct Link to Download Admit Card for UGC-NET Dec. 2021 and June 2022 (merged cycles)

Read More: UGC NET Admit Card 2022: यूजीसी नेट परीक्षा के एड्मिट कार्ड जारी, जानें कैसे कर सकते हैं डाऊनलोड 


Spread the love

Leave a Comment