Admit Card

CUET PG 2024: परीक्षा सिटी लिप हुई जारी – यहाँ से करें चेक

CUET PG 2024 Exam City Slip Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को pgcuet.samarth.ac.in पर जारी कर दिया है। “सीयूईटी पीजी एग्जाम सिटी स्लिप” का लिंक अब ऑनलाइन मोड में सक्रिय है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपने परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज करना होगा। सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकृत होने वाले आवेदक आधिकारिक वेबसाइट से शहर सूचना स्लिप डाउनलोड कर पाएँगें।

सीयूईटी पीजी परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित हो रही है, पहले शिफ्ट की परीक्षा 9:00 बजे से 10:45 बजे तक आयोजित होगी, जिसके बाद दूसरे शिफ्ट की परीक्षा 12:45 बजे से 02:30 बजे तक चलेगी तथा तीसरा शिफ्ट की परीक्षा शाम 04:30 बजे से 06:15 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाये ताकि किसी भी तरह की समस्या से बच सके।

आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी, परीक्षा हाल में प्रवेश करने पर अभ्यर्थी को ऑनलाइन परीक्षा के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए जाएंगे।

कैसे डाउनलोड करें CUET एग्जाम सिटी स्लिप

Step:1 pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।

Step:2 “सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा शहर सूचना स्लिप” डाउनलोड लिंक खोलें।

Step:3 अपना आवेदन संख्या, जन्मतिथि दर्ज करें और लॉग इन करें।

Step:4 परीक्षा शहर स्लिप डाउनलोड करें।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button