CUET PG Result Today: सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा का रिज़ल्ट आज होगा जारी, जानें कब व कैसे कर सकेंगे चेक 

Spread the love

CUET PG Result Today: सीयूईटी स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर है, अब जल्द ही इन अभ्यर्थियों का इंतज़ार खत्म होने वाला है। बता दें, आज दिनांक 26 सितंबर 2022 को शाम 4:00 बजे नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए की ओर से कॉमन यूनिवरसिटि एंट्रैन्स टेस्ट, स्नातकोत्तर (CUET PG) परीक्षा का रिज़ल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिज़ल्ट सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट  cuet.nta.nic.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे। 

आपको बता दें, एनटीए द्वारा सीयूईटी स्नातकोत्तर की परीक्षा 1 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई गई थी। परीक्षा की फ़ाइनल आन्सर की भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। अब एनटीए द्वारा आज शाम 4:00 बजे इस परीक्षा का रिज़ल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 

यूजीसी के अध्यक्ष नें ट्वीट के जरिये दी जानकारी 

परीक्षा का रिज़ल्ट घोषित होने की तिथि तथा समय की सूचना के संबंध में यूजीसी के अध्यक्ष ‘एम जगदीश कुमार’ नें अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है। अध्यक्ष नें इस ट्वीट में बताया, कि सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा का रिज़ल्ट 26 सितंबर 2022 को शाम 4:00 बजे जारी किया जाएगा, यह परीक्षा विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर कौर्सेज़ में प्रवेश के लिए आवश्यक है। इसके साथ ही उन्होंनें अभ्यर्थियों को रिज़ल्ट के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ भी दी हैं। अभ्यर्थी ये ट्वीट नीचे दी गई लिंक के माध्यम से देख सकते हैं- 

यहाँ जानें कैसे कर सकेंगे रिज़ल्ट चेक

अभ्यर्थी अपना रिज़ल्ट इस प्रक्रिया के माध्यम से चेक कर सकेंगे- 

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी सीयूईटी स्नातकोत्तर की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएँ। 

2. होमपेज पर दिख रही “CUET PG – 2022 : Result” की लिंक पर क्लिक करें। 

3. नया पेज ओपन होगा, यहाँ अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें।  

4. आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 

5. स्कोरकार्ड को डाऊनलोड करें तथा प्रिंटआउट निकलवा लें।

Read More: CUET PG Answer Key 2022: सीयूईटी स्नातकोत्तर परीक्षा की आन्सर की जारी, 18 तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति 


Spread the love

Leave a Comment