Site icon ExamBaaz

CUET UG: परीक्षा केन्द्रों में किए आकस्मिक परिवर्तन से काफी अभ्यर्थियों को हुई परेशानी, दोबारा दे सकेंगे परीक्षा 

CUET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजन्सि यानि एनटीए द्वारा आयोजित कराई जा रही विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (CUET) आयोजन का आज प्रथम दिन था। पहले दिन ही अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र में हुए आकस्मिक परिवर्तन से कई अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित नहीं हो पाए। बता दें, कि एनटीए की ओर से इन अभ्यर्थियों को पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा। 

इस वर्ष पहली बार आयोजित हो रही देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रैन्स एक्ज़ाम यानि सीयूईटी की परीक्षाएँ आज से शुरू हो गई हैं। आज इस परीक्षा का प्रथम दिन था। बता दें, एनटीए द्वारा सीयूईटी स्नातक की परीक्षा 15 जुलाई से 20 अगस्त 2022 तक दो शिफ्टों में आयोजित होंगी। 

परीक्षा से कुछ समय पहले बदल दिये गए परीक्षा केंद्र 

आज की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कई अभ्यर्थी तथा उनके अभिभावकजनों द्वारा शिकायत की गई है, कि उन्हें परीक्षा से कुछ समय पहले कॉल के जरिये परीक्षा केंद्र में किए गए अकस्मात परिवर्तन की सूचना दी गई। जिससे कई अभ्यर्थी समय पर परीक्षा केंद्र में उपस्थित नहीं हो सके। अभ्यर्थियों का कहना है, कि उनके द्वारा परीक्षा केंद्र परिवर्तित करने जैसा कोई आवेदन नहीं किया गया था। 

वहीं दूसरी ओर कुछ अभ्यर्थियों का ये भी कहना है, कि परीक्षा केंद्र पर पहुँचने पर उन्हें बताया गया कि उनकी परीक्षा निरस्त कर दी गई है या स्लॉट 2 तक स्थगित कर दी गई है। एनटीए की ओर से हुई इस लापरवाही से पठानकोट तथा न्यू जलपाईगुड़ी के कई अभ्यर्थियों को असुविधा हुई। 

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए दिया जाएगा दूसरा मौका 

आपको बता दें, एनटीए की ओर से अभ्यर्थियों को आश्वस्त करने वाला बयान दिया गया है। एनटीए के अनुसार, टेक्निकल ईसुज़ के चलते या परीक्षा केंद्र में हुए परिवर्तन के कारण जो भी अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएँ हैं, वे पुनः सीयूईटी स्नातक की परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। अतः अभ्यर्थियों को परीक्षा छूटने से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ये भी पढ़ें-

CUET PG 2022: एनटीए ने सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख़ आगे बढ़ाई, अब इस डेट तक कर सकते है आवेदन 

Exit mobile version