Top Current Affairs Highlight 24 October 2021: करेंट अफेयर्स फूल पत्ती क्लास Highlight
Current affair is a key to getting selection in most competitive examinations. the best way of preparing for current affairs is through daily practice and analysis. Here we are shearing today, 24 October top current affairs Highlights from Kumar Gourav sir “Phool Patti wali class”
CURRENT AFFAIRS Highlights: फूल पत्ती वाली क्लास
Q. प्रतिवर्ष विश्व आयोडीन अल्पता दिवस कब मनाया जाता है
(a) 23 अक्टूबर
(b) 22 अक्टूबर
(c) 21 अक्टूबर
(d) 20 अक्टूबर
उत्तर- (c) 21 अक्टूबर
important facts point:
- मनुष्य शरीर में आयोडीन की कमी से गलगंड (goiter disease) रोग होता है
- मनुष्य शरीर में आयोडीन की मात्रा की पूर्ति के लिए भारत में वर्ष 1992 से आयोडीन युक्त नमक को अनिवार्य किया गया
Q. विश्व न्याय परियोजना के “रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021” में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
(a) 101 वे
(b) 79 वे
(c) 46 वे
(d) 63 वे
उत्तर- (b) 79 वे
important facts point:
- रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2021 में 139 देशों में भारत ने 79वा स्थान प्राप्त किया
- इस इंडेक्स में डेनमार्क पहले स्थान पर जबकि वेनेजुएला अंतिम स्थान 139 पर रहा
Q. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52 वा संस्करण किस राज्य में आयोजित किया जाएगा?
(a) बिहार
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) तमिल नाडु
उत्तर- (c) गोवा
important facts point:
- IFFI के 51th संस्करण का आयोजन भी गोवा में किया गया था
Q. हाल ही में कैसे सखारोव पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है?
(a) वर्टो वेलेन
(b) वन मुंसी
(c) शेफाली जुनेजा
(d) एलेक्सी नवलनी
उत्तर- (d) एलेक्सी नवलनी
important facts point:
- सखारोव पुरस्कार यूरोपीय संसद का शीर्ष मानवाधिकार पुरस्कार है
- यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और लोगों के समूहों को दिया जाता है जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा और विचार की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।
Q. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने किसे “टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम” (TOPS) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है?
(a) अवीक सरकार
(b) सुरेन्द्र चौधरी
(c) पीके गर्ग
(d) दिनेश कुमार
उत्तर- (c) पीके गर्ग
important facts point:
- भारत सरकार ने 2014 में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) शुरू की थी, जिसके तहत कोर ग्रुप में चुने गए खिलाड़ियों को हर महीने 50 हजार और डेवलपमेंट ग्रुप में चुने गए खिलाड़ियों को 25 हजार रुपये की सहायता दी जाती है
Q. अक्टूबर माह 2021 मैं किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF ) की ग्रे लिस्ट में शामिल किया गया है
(a) तुर्की
(b) जॉर्डन
(c) माली
(d) उपयुक्त सभी
उत्तर- (a) तुर्की
important facts point:
- FATF का गठन- 1989
- मुख्यालय- पेरिस, फ्रांस
Read More:
विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए Exambaaz.com को विजिट करते रहें साथ ही हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने लिंक नीचे दिया गया है