Current Affairs for Pet Exam 2022: उत्तर प्रदेश में हर वर्ष आयोजित होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन अगले महा 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा जिसमें सरकारी विभाग में जॉब पाने की चाह लिए प्रदेश के लाखों युवाओं ने आवेदन किया है देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में आवेदकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है इसके साथ ही परीक्षा का सिलेबस भी काफी विस्तृत है जिससे कम समय में पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल है
इस दृष्टि से परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत शुरू कर देनी चाहिए, ताकि सभी टॉपिक्स को कवर किया जा सके. बता दें कि परीक्षा में 15 अलग-अलग टॉपिक से प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें करंट अफेयर्स भी 10 प्रश्न पूछे जाएंगे (Current Affairs for Pet Exam 2022) ऐसे ही परीक्षा के लिए उपयोगी सवाल आज के आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.
यूपी PET परीक्षा में करंट अफेयर्स से पूछे जाएंगे कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—UP PET exam 2022 latest current affair question
1. हाल ही में किसे डॉ. सी. नारायण रेड्डी राष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) ललिता कुमारी
(b) डॉ. प्रतिभा रे
(c) गीतांजलि श्री
(d) रमेश जोशी
Ans- b
2. हाल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (BBNL) को किसके साथ विलय की मंजूरी दी है?
(a) BSNL
(b) JIO
(c) AIRTEL
(d) VODAFONE
Ans- a
3. 01 से 13 अगस्त, 2022 तक भारत और किस देश के बीच ‘अल नजाह IV’ संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) ओमान
(d) UAE
Ans- c
4. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारत में किस देश ने सर्वाधिक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया है?
(a) सिंगापुर
(b) अमेरिका
(c) मॉरीशस
(d) नीदरलैंड
Ans- a
5. हाल ही में किस राज्य में निर्यात व्यवसाय को गति देने एवं बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की आधारशिला रखी गई है?
(a) असम
(b) झारखंड
(c) बिहार
(d) राजस्थान
Ans- b
6. 30 जुलाई, 2022 को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मीराबाई चानू ने किस भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 49 किलोग्राम
(b) 67 किलोग्राम
(c) 64 किलोग्राम
(d) 54 किलोग्राम
Ans- a
7. 01 से 20 अगस्त, 2022 तक भारत और किस देश के बीच ‘एक्स विनबैक्स 2022’ सैनिक अभ्यास आयोजित किया जा रहा है?
(a) ओमान
(b) वियतनाम
(c) लाओस
(d) सिंगापुर
Ans- b
8. हाल ही में किस देश ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ‘मोसी-ओ तुन्या’ नाम के सोने के सिक्के लॉन्च किए है?
(a) जिम्बाब्वे
(b) नाइजर
(c) श्रीलंका
(d) मालदीव
Ans- a
9. हाल ही में किसने महिला यूरोपीय चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 का खिताब जीता?
(a) ब्राज़ील
(b) स्पेन
(c) जर्मनी
(d) इंग्लैंड
Ans- d
10. हाल ही में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने किस राज्य की पुलिस को ‘राष्ट्रपति निशान’ (प्रेसिडेंट्स कलर्स) से सम्मानित किया है?
(a) पंजाब
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
Ans- c
11. 01 अगस्त, 2022 को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग के किस भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 49 किलोग्राम
(b) 67 किलोग्राम
(c) 64 किलोग्राम
(d) 73 किलोग्राम
Ans- d
12. हाल ही में द्रास में प्वाइंट 5140 कारगिल सेक्टर का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) गन हिल
(b) विजय हिल
(c) आजाद हिल
(d) ध्रुव हिल
Ans- a
13. हाल ही में केंद्र सरकार ने देश में मंकीपॉक्स की स्थिति की निगरानी के लिए किसकी अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया है?
(a) डॉ. वी. के. पॉल
(b) राजीव कुमार
(c) सुरेश अग्रवाल
(d) सुमित जोशी
Ans- a
14. 07 अगस्त, 2022 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) किस लॉन्चिग व्हीकल से EOS-2 और आज़ादीसैट उपग्रह लॉन्च करेगा?
(a) एरियन-5
(b) SSLV
(c) PSLV
(d) GSLV
Ans- b
15. 01 अगस्त, 2022 को किसने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया है?
(a) सत्येंद्र प्रकाश
(b) जयदीप भटनागर
(c) मनीष देसाई
(d) सौरभ तिवारी
Ans- a
Read more:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।