UPSSSC PET

UP PET Important Current Affair 2022: हाल ही में घटित घटना क्रम पर आधारित करंट अफेयर के बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

PET 2022 Latest Current Affairs Questions: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 15 और 16 अक्टूबर को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET-2022) का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लाखों युवा सरकारी नौकरी पाने का सपना लिए PET परीक्षा में शामिल हो रहे हैं बता दें कि इस परीक्षा के माध्यम से ग्रुप ‘सी’ लेवल के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया की जानी है. यदि आप भी सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो आपको पैट एग्जाम क्वालीफाई करना बेहद आवश्यक है इस आर्टिकल में हम वर्ष 2022 में घटित कुछ महत्वपूर्ण घटनाक्रमों पर आधारित ‘करंट अफेयर’ से जुड़े सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें एग्जाम हॉल में जाने से पूर्व आपको एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

Read More: UPSSSC PET Exam 2022: 37 लाख अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं परीक्षा केंद्र, भारी भीड़ से चरमराई आवागमन व्यवस्था…  परीक्षार्थी हो रहे परेशान

करंट अफेयर की बेहद जरूरी सवाल, जो PET परीक्षा में सफलता दिलाएंगे—current affairs top 15 questions for UPSSSC PET exam 2022

Q.1 जल संरक्षण प्रयासों में जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) बिहार

(B) पंजाब

(C) दिल्ली 

D) उत्तर प्रदेश

Ans- D 

Q.2 निम्न में से किसके मुताबिक, वर्ष 2022 में भारत में लगभग 126 बाघों की मौत हुई है ?

(A) यूनेस्को

(B) निति आयोग

(C) जनजातीय मंत्रालय

(D) राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण

Ans- D

Q.3 खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी निम्न में से किस राज्य को सौंपी गयी है?

(A) बिहार

(B) मध्य प्रदेश

(C) तमिलनाडु

(D) झारखंड

Ans- B

 Q.4 राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(A)  मार्च 10

(B) 18 जनवरी

(C) 12 जनवरी

(D) 25 अगस्त

Ans- C

Q.5 हाल ही में, इनमे से कौनसी भारत की पहली कागज (रहित (Paperless) अदालत बनी है?

(A) दिल्ली हाईकोर्ट

(B) राजस्थान हाईकोर्ट

(C) गुजरात हाईकोर्ट

(D) केरल हाईकोर्ट

Ans- D 

Q.6 किस क्रिकेट टीम ने हाल ही में, U19 Asia Cup 2021 का ख़िताब जीता है?

(A) भारत

(B) श्रीलंका

(C) बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान

Ans- A

Q.7 कौन व्यक्ति हाल ही में, रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO के रूप में नियुक्त किए गए है?

(A) एसके निगम

(B) टीएस सक्सेना

(C) एमएम चोपड़ा

(D) वीके त्रिपाठी

Ans- D

Q.8 हाल ही में, किसे अंग्रेजी भाषा के लिए वर्ष 2021 ( का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?

(A) स्मृति वर्मा

(B) आशा चौधरी

(C) नमिता गोखले

(D) मोनिका झा

Ans- C 

Q.9 निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में “E RUPI को लागू करने के लिए NPCI और सेबी के साथ भागीदारी की है ?

(A) गुजरात सरकार

(B)केरल सरकार

(C) पंजाब सरकार

(D) कर्नाटक सरकार

Ans- D

Q. 10. पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के लिए रूप में किसे ‘वन महानिदेशक और विशेष सचिव’ नियुक्त किया गया है ?

(A) संजीत कुमार मेहता

(B) मुकेश बंगलर

(C) चंद्र प्रकाश गोयल

(D) संजय माथुर

Ans- C

Q.11. किस एशियाई देश ने भांग को अपराध से मुक्त किया, प्रतिबंध हटाने वाला पहला एशियाई देश बन गया है ?

(A) बांगलादेश

(B) थायलैंड

(C) म्यांमार

(D) नेपाल

Ans- B 

Q.12 ड्रोन नीति को मंजूरी देने वाला पहला राज्य निम्न मे से कौन सा बन गया है ?

(A) महाराष्ट्र

(B) तमिलनाडु

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) केरल

Ans- C

Q.13 वी. एस. पठानिया ने हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के कौन से महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?

(A) 20वें महानिदेशक

(B) 22वें महानिदेशक 

(C) 24वें महानिदेशक

(D) 27वें महानिदेशक

Ans- C

Q.14 निम्न में से किस जल मेट्रो परियोजना के लिए (पहली बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक नाव निर्मित की गयी है ?

(A) पुणे जल मेट्रो परियोजना

(B) चेन्नई जल मेट्रो परियोजना

(C) दिल्ली जल मेट्रो परियोजना

(D) कोच्चि जल मेट्रो परियोजना

Ans- D 

Q.15 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस शहर में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने की घोषणा की है ?

(A) लखनऊ

(B) मेरठ

(C) कानपुर 

(D) हमीरपुर

Ans- B

Read more:

UPSSSC PET General Studies Quiz: एग्जाम हॉल में जाते जाते सामान्य अध्ययन के इन जरूरी सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

UPSSSC PET Exam 2022: यूपी में बाढ़ हुई विकराल, PET परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की अभ्यर्थी कर रहे हैं मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button