Latest Daily Current Affairs 2019 in Hindi
4 October 2019
इस पोस्ट में 4 October 2019 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर के वन लाइनर क्वेश्चन (Daily Current Affairs: 4 October 2019 Important Questions ) आपके साथ साझा कर रहे हैं जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है साथ ही हम कुछ महत्वपूर्ण तथ्य भी जानेंगे जिनसे एग्जाम में प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
- हाल ही में कौन सा भारतीय बैंक ऑस्ट्रेलिया में कार्यालय स्थापित करने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है -SBI (एसबीआई ने अपना कार्यालय मेलबर्न में खोला है जिससे वह ऑस्ट्रेलिया राज्य विक्टोरिया में एक शाखा खुलने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया है)
- किसे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है- डॉ सुजीत भल्ला (भारत सरकार ने 3 वर्ष की अवधि के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के लिए अर्थशास्त्री डॉ सुजीत एस भल्ला को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है)
- हाल ही में जेसी नॉर्मन का निधन हो गया है वह एक प्रसिद्ध -गायिका थी
- किस बैंक ने एक्सप्रेस एफडी नामक डिजिटल फिक्स डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है- एक्सिस बैंक (इस सुविधा के द्वारा ग्राहक बैंक के साथ बचत खाता खोले बिना डिजिटल मोड के माध्यम से 3 मिनट में एक्सप्रेस एफडी खाता खुल सकते हैं)
- हाल ही में किसे पंजाब नेशनल बैंक का नया प्रबंधक निदेशक नियुक्त किया गया है- एस एस मलिकार्जुन राव
- हाल ही में किए गए रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुसार किस रेलवे स्टेशन ने भारत की सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन का खिताब जीता है- जयपुर (भारत के रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा रेलवे के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन जयपुर जोधपुर एवं दुर्गा पुरा को शीर्ष तीन रैंकिंग वाला स्टेशन का किताब दिया है)
- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कितने रुपए के स्मारक सिक्के जारी किए गए- 150 (स्मारक सिक्के किसी विशेष समारोह या जयंती के अवसर पर जारी किए जाते हैं सबसे पहले 1964 में पहले पीएम की स्मृति में इन्हें जारी किया गया था पिछले वर्ष 2018 में गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर ₹350 एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की स्मृति में ₹100 का स्मारक सिक्का जारी किया गया था)
- हाल ही में प्रभावशाली स्वच्छता एंबेसेडर पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है –सचिन तेंदुलकर (वर्ष 2014 में सचिन तेंदुलकर को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वच्छता का एंबेसडर नियुक्त किया गया था)
- इंडिया इकोनामिक सम्मिट का आयोजन कहां पर किया जा रहा है –नई दिल्ली (इस सम्मिट मे 40 देशों के 800 से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे इसका आयोजन विश्व आर्थिक मंच द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री के साथ मिलकर किया जा रहा है थीम innovating India strengthening South Asia impacting the world)
- हाल ही में किस के द्वारा नई दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई- अमित शाह (वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन के नाम से भी जाना जाता है जो कि भारत की पहली बिना इंजन की ट्रेन है इसे इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बनाया गया है इसकी अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा है)
- भारत और कजाकिस्तान के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास KAZIND 2019 की शुरुआत किस स्थान पर की गई है- पिथौरागढ़ (यह युद्धाभ्यास 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा इसका उद्देश्य आतंकवादी विरोधी ऑपरेशन का अभ्यास करना है)
- हाल ही में पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक का नया प्रशासक किसे नियुक्त किया गया है- जय भगवान भोरिया
- किस राज्य द्वारा हाल ही में प्लांट्स फॉर प्लास्टिक अभियान की शुरुआत की गई है –असम (इस अभियान के तहत 1 किलोग्राम प्लास्टिक के बदले 1 पेड़ दिया जाएगा)
- हाल ही में भारतीय सेना ने किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- बैंक ऑफ बड़ौदा (इसके तहत सेना के खाताधारकों को विशेष सुविधाएं जैसे मुफ्त दुर्घटना बीमा कवर मुफ्त हवाई दुर्घटना खबर एवं वेतन का 3 गुना ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाएगी बैंक ऑफ बड़ौदा का मुख्यालय बड़ोदरा गुजरात में है एवं इसके अध्यक्ष हसमुख अधिया हैं)
- हाल ही में लॉन्च किया गया आंध्रभूमि मोबाइल एप किसके द्वारा बनाया गया है- स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (इसका निर्माण भारतीय 30 क्षेत्रों के छोटे आद्र भूमि क्षेत्रों से डाटा एकत्र करने के लिए किया गया है)
- विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2019 की शुरुआत किस देश में की गई है- रूस (इस चैंपियनशिप में भारतीय दल का प्रतिनिधित्व मैरीकॉम द्वारा किया जा रहा है)
आज हमने 4 October 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर विषय के वन लाइनर प्रश्न उत्तर (Daily Current Affairs: 4 October 2019 Important Questions) जाने हैं जो कि आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं इसी तरह की नवीनतम जानकारी प्राप्त करते रहने के लिए आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क अवश्य कीजिए साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज से भी जुड़ सकते हैं जहां आप सभी सरकारी नौकरियों से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
More updates please like our Facebook page
Also Read:- (Daily Current Affairs 2019 in Hindi)
- 25 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 26 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 27 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 28 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 29 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 30 सितंबर 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 1 October 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 2 October 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- 3 October 2019 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर
- latest award and Honour 2019 important question
- US-open 2019 Important Questions
- Australian Open 2019: Winners List & Important One-Liners
- Sports Current Affairs 2019 Important Questions
- (All*) Sports Cups and Trophies 2018-19
- National Sports Awards 2019
- Indian Constitution Important Questions
- International Airports of India List