Join WhatsApp Group Join WhatsApp
lang="en-US"> UPSSSC PET 2022: एग्जाम हॉल में जाते-जाते दिल्ली सल्तनत से पूछे जाने वाले इन सवालों को, एक बार जरुर पढ़ लेवे

UPSSSC PET 2022: एग्जाम हॉल में जाते-जाते दिल्ली सल्तनत से पूछे जाने वाले इन सवालों को, एक बार जरुर पढ़ लेवे

Delhi Sultanate MCQ for UP PET Exam: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में आवेदन के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष 15 और 16 अक्टूबर को किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं बता दें कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवेदकों की संख्या में दुगनी वृद्धि हुई है, देखा जाए तो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा में लगभग 33 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे ऐसे में एक कड़ी प्रतिस्पर्धा में देखने को मिली. यदि आप भी इस अहर्ता परीक्षा को क्वालीफाई करना चाहते हैं, तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

 इस आर्टिकल में हम परीक्षा की नवीनतम पाठ्यक्रम पर आधारित इतिहास के अंतर्गत पूछे जाने वाले दिल्ली सल्तनत के कुछ चुनिंदा वालों को आपके लिए लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको एग्जाम से पहले एक बार जरूर करना चाहिए.

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में पूछे जाने वाले दिल्ली सल्तनत के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए —Delhi Saltanat History GK Practice MCQ for UP PET EXAM 2022

1. इल्तुतमिश के समय निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह हुआ था?

(a) पिथू का विद्रोह 

(b) तुगरिल का विद्रोह

(c) उजबेगों का विद्रोह 

(d) जाटों का विद्रोह

Ans- a

2. किस शताब्दी में दिल्ली का कुतुबमीनार बनाया गया था?

(a) 12वीं शताब्दी

(b) 13वीं शताब्दी 

(c) 14वीं शताब्दी

(d) 11वीं शताब्दी

Ans- b

3. इल्तुतमिश ने निम्नलिखित में से कौन-सा सिक्का चलाया?

1. जीतल

2. टंका

3. रुपया

4. अदा

कूट

(a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 1.2 और 3

(d) 1, 2, 3 और 4

Ans- a

4. इनमें से किस मंगोल नेता/कमाण्डर ने भारत पर आक्रमण करने के लिए सिन्धु नदी पार नहीं की ?

(a) चंगेज खान

(b) तैर बहादुर

(c) अब्दुल्ला

(d) कुतलुग ख्वाजा

Ans- a

5. निम्नलिखित में से कौन भारत की प्रथम महिला शासिका थी?

(a) रजिया सुल्तान 

(b) चाँद बीबी

(c) दुर्गावती 

(d) नूरजहाँ

Ans- a

6. रजिया सुल्तान किसकी बेटी थी?

(a) इल्तुतमिश की 

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक की

(c) नासिरुद्दीन की

(d) बलबन की

Ans- a

7. रजिया बेगम को सत्ताच्युत (Terminate) करने में किसका हाथ था?

(a) अफगानों का 

(b) मंगोलों का

(c) तुर्की का 

(d) अरबों का

Ans- c

8. मिनहाज-उस-सिराज ने तबकात-ए-नासिरी’ नामक ग्रन्थ किस सुल्तान को समर्पित किया था?

(a) नासिरुद्दीन महमूद 

(b) अलाउद्दीन मसूदशाह

(c) बलबन

(d) कैकूबाद

Ans- a

9. निम्नलिखित में से किसको नासिरुद्दीन महमूद ने ‘उलूग खाँ’ की उपाधि प्रदान की थी ?

(a) इल्तुतमिश

(b) बलवन

(c) ग्यासुद्दीन तुगलक 

(d) रजिया

Ans- b 

10. दिल्ली के सुल्तान बलबन का पूरा नाम क्या था?

(a) जलालुद्दीन बलबन

(b) ग्यासुद्दीन बलबन

(c) शम्सुद्दीन बलबन

(d) गाजुद्दीन बलबन

Ans- b

11. बलबन ने निम्नलिखित में से कौन-सी नीति अपनाई?

(a) सीमा विस्तार की 

(b) लौह एवं रक्त की

(c) निरंकुशता की 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- b

12. निम्न में से कौन-सा कथन बलवन के सम्बन्ध में असत्य है ?

(a) उसने बालीसा दल (चहलगानी) से सम्बन्धित सामन्तों का दमन किया 

(b) कानून एवं व्यवस्था की बहाली के लिए उसने लौह एवं रक्त’ की नीति अपनाई 

(c) उसने केन्द्रीय सैन्य विभाग दीवान-ए-अर्ज की स्थापना की 

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- c

13. सुल्तान बलबन के आदेश पर सार्वजनिक रूप से कोड़े की सजा पाने वाला निम्नलिखित अमीरों में से कौन एक था? 

(a) हैबत खाँ

(b) ईमादुद्दीन रेहान 

(c) शेर खाँ

(d) मलिक बकबक

Ans- d 

14. अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बतवन ने भव्य उपाधि धारण की।

(a) तूतिए-हिन्द

(b) कैसरे हिन्द 

(c) जिल्ले-इलाही

(d) दीने इलाही

Ans- c

15. राजा देवी अधिकार से सम्पन्न है इससे मिलता-जुलता सिद्धान्त है ‘राजा की गरिमा’ इस दूसरे सिद्धान्त को प्रतिपादित करने वाला प्रथम मुस्लिम शासक था। | 

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) कुतुबुद्दीन ऐवक

(c) इल्तुतमिश 

(d) बलवन

Ans- d 

UPSSSC PET History: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी में आवेदन के लिए देनी होगी PET परीक्षा, बेहतर अंक पाने के लिए इतिहास के इन सवालों से करें तैयारी

UPSSSC PET HISTORY: मौर्य काल से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल बढ़ाएंगे यूपी PET परीक्षा में आपका स्कोर, एक बार इन सवालों पर नजरें जरूर डालें!

इस आर्टिकल में हमने (Delhi Sultanate MCQ for UP PET Exam) इतिहास में ‘दिल्ली सल्तनत’ से पूछे जाने वाले सवालों का अभ्यास किया. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने।

Exit mobile version