UPSSSC PET 2022 History: दिल्ली सल्तनत के ऐसे सवाल जहां से यूपी PET परीक्षा में 1-2 सवाल जरूर पूछे जाएंगे, अभी पढ़े

Important Question on Delhi Sultanate: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET) के प्रारंभ होने में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा है ऐसे में परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों को इस बच्चे हुए समय का लाभ लेते हुए अपनी तैयारियों पर फोकस शुरू कर देना चाहिए. ताकि बेहतर अंकों के साथ एग्जाम क्वालीफाई किया जा सके 15 और 16 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के लाखों युवा शामिल होंगे. जो सरकारी विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं यदि आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो यहां हम इतिहास से जुड़े ‘दिल्ली सल्तनत’ के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल (Important Question on Delhi Sultanat) लेकर आए हैं, जहां से परीक्षा में 1 से 2 सवाल पूछा जाना तय है इसलिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.

कुछ ही सप्ताह बाद होगी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा, पूछे जाएंगे इतिहास में ‘दिल्ली सल्तनत’ के ऐसे प्रश्न— Important Question on Delhi Sultanate UPSSSC PET Exam 2022

1. वह कौन सा प्रथम राज्य था जिसके विरुद्ध अलाउद्दीन खिलजी ने हमले की शुरुआत की।/ Which was the first state against which Alauddin Khilji launched an attack?

(a) गुजरात/ Gujarat

(b) रणथम्भौर/ Ranthambore

(c) दिल्ली/  Delhi

(d) बंगाल/ Bengal

Ans- a 

2. तुर्कान-ए-चिहलगानी का उल्लेख सबसे पहले किसने किया -/ Who first mentioned Turkan-i-Chihalgani? 

(a) फुतुह-अल-सलातिन/ Futuh-al-Salatin

(b) किताबुल रेहला/ Kitabul-Rehla

(c) तबकात-ए-नासिरी/ Tabaqat-i-Nasiri

(d) खजाइन-उल-फुतुह/ Khazain-ul-Futuh

Ans- a

3. सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक के शासन क्षेत्र को ‘हिंद और सिंघ’ शब्द का प्रयोग किसने किया ?/ Who used the words Hind and Sindh for the area ruled by Sultan Muhammad bin Tughlaq? 

(a) जियासुद्दीन बरनी/ Jiyasuddin Barani

(b) इब्नबतूता/ Ibn Battuta

(c) याहिया-बिन-अहमद सरहिंदी/ Yahiya-bin-Ahmed Sirhindi

(d) अब्दल मलिक इसामी/ Abdal Malik Isami

Ans-  b 

Who first mentioned Turkan-i-Chihalgani? 

(a) फुतुह-अल-सलातिन/ Futuh-al-Salatin

(b) किताबुल रेहला/ Kitabul-Rehla

(c) तबकात-ए-नासिरी/ Tabaqat-i-Nasiri

(d) खजाइन-उल-फुतुह/ Khazain-ul-Futuh

Ans- a

3. सुल्तान मुहम्मद बिन तुगलक के शासन क्षेत्र को ‘हिंद और सिंघ’ शब्द का प्रयोग किसने किया ? / Who used the words Hind and Sindh for the area ruled by Sultan Muhammad bin Tughlaq? 

(a) जियासुद्दीन बरनी/ Jiyasuddin Barani

(b) इब्नबतूता/ Ibn Battuta

(c) याहिया-बिन-अहमद सरहिंदी /Yahiya-bin-Ahmed Sirhindi

(d) अब्दल मलिक इसामी/ Abdal Malik Isami

Ans-  b 

4. वली और अमीर के पदों को किसने पृथक् किया।/ Who separated the posts of Wali and Amir?

(a) बलबन/ Balban

(b) मुहम्मद तुगलक/  Muhammad Tughlaq

(c) अलाउद्दीन खिलजी/ Alauddin Khilji

(d) गियासुद्दीन तुगलक/  Ghiyasuddin Tughlaq

Ans- b 

5. सुल्तानगढ़ी किसका मकबरा था? /Whose tomb was Sultangarhi?

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक Qutubuddin Aibak

(b) रुकनुद्दीन फिरोज Ruknuddin Firoz

(c) बलबन Balban

(d) नसीरुद्दीन महमूद Naseeruddin Mahmud

Ans- d 

6. किस मंगोल सेनापति ने अलाउद्दीन खिलजी को हराया?/Which Mongol general defeated Alauddin Khilji?

(a) इकबालमंद/ Iqbalmand

(b) कुतलग ख्वाजा/ Kutlag Khwaja

(c) कदर/ Kadar

(d) तरगी/ Targi

Ans- d 

7. शर्ब कर किस पर लागू होता था ?/ To whom was the sherb tax applicable?

(a) गैर-मुसलमानों पर/  Non-Muslims

(b) विदेशी व्यापार पर/  on foreign trade

(c) औद्योगिक विकास पर/ on industrial development

(d) जल आपूर्ति बनाए रखने पर/  maintaining water supply

Ans- d 

8. कौन सा दिल्ली सुल्तान हिंदू योगियों और मुस्लिम फकीरों के साथ बातें की ? / Which Delhi Sultan conversed with Hindu yogis and Muslim mystics?

(a) अलाउद्दीन खिलजी/ Alauddin Khilji 

(b) फिरोजशाह तुगलक/  Firoz Shah Tughlaq

(c) मुहम्मद बिन तुगलक/ Muhammad bin Tughlaq

(d) गियासुद्दीन तुगलक/ Ghiyasuddin Tughlaq

Ans- c 

To whom was the sherb tax applicable?

(a) गैर-मुसलमानों पर/  Non-Muslims

(b) विदेशी व्यापार पर/  on foreign trade

(c) औद्योगिक विकास पर/ on industrial development

(d) जल आपूर्ति बनाए रखने पर/  maintaining water supply

Ans- d 

8. कौन सा दिल्ली सुल्तान हिंदू योगियों और मुस्लिम फकीरों के साथ बातें की ? /Which Delhi Sultan conversed with Hindu yogis and Muslim mystics?

(a) अलाउद्दीन खिलजी/ Alauddin Khilji 

(b) फिरोजशाह तुगलक/  Firoz Shah Tughlaq

(c) मुहम्मद बिन तुगलक/ Muhammad bin Tughlaq

(d) गियासुद्दीन तुगलक/ Ghiyasuddin Tughlaq

Ans- c 

9. किस शासक ने विचार दिया कि राज्य वास्तव में एक इस्लामी राज्य नही हो सकता है ?/ Which ruler gave the idea that the state could not  really be an Islamic state?

(a) गियासुद्दीन तुगलक/  Ghiyasuddin Tughlaq

(b) मुहम्मद बिन तुगलक/ Muhammad bin Tughlaq 

(c) जलालुद्दीन खिलजी/  Jalaluddin Khilji

(d) फिरोजशाह खिलजी/ Firoz Shah Khilji

Ans- c 

10. दिल्ली सल्तनत का पहला सम्प्रभु या प्रभुतासम्पन्न शासक था./ The first sovereign or sovereign ruler of Delhi Sultanate was

(a) कुतुबुद्दीन ऐबक/ Qutubuddin Aibak

(b) आराम शाह/  Aram Shah

(c) इल्तुतमिश/ Iltutmish

(d) नासिरुद्दीन महमूद/ Nasiruddin Mahmud

Ans- c 

11. फिरोज ‘तुगलक ने केवल वे ही कर वसूल किए जिन्हें इस्लाम धर्म की मान्यता थी। निम्नलिखित में से कौन सा एक अतिरिक्त कर था, जो फिरोज ने लगाया।/ Firoz Tughlaq collected only those taxes which were recognized by the religion of Islam. Which one of the following was an additional tax imposed by Firoz?

(a) जकात/ Zakat

(b) जजिया/ Jizya

(c) सिंचाई कर / Irrigation tax

(d) खुम्स/ Khums

Ans- c 

12. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने यह घोषणा की थी कि राजा का कोई सगा सम्बंधी नही होता। / Which sultan of Delhi Sultanate had declared that the king had no close relatives?

(a) इल्तुतमिश/ Iltutmish

(b) अलाउद्दीन खिलजी/ Alauddin Khilji

(c) मुहम्मद तुगलक/ Muhammad Tughlaq

(d) इब्राहिम लोदी/  Ibrahim Lodi

Ans-  b

13. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चितौड़ के किले पर आक्रमण का सजीव विवरण मिलता है।/There is a live account of the attack on the fort of Chittor by Alauddin Khilji.

(a) पद्मावत में/  Padmavat

(b) कथासरित्सागर में/  Kathasaritsagar

(c) गीत-गोविन्द में/ Geet-govind

(d) पदावली में/  in phrase

Ans- a 

14. लोदी वंश के शासक किस जाति या प्रदेश से मूलतः संबंधित थे।/ To which caste or region did the rulers of the Lodi dynasty originally belong?

(a) विशुद्ध तुर्क/  Pure Turk

(b) तैमूरी तुर्क/  Timurid Turk

(c) विशुद्ध अफगानी (अफगान या पठान)/   Pure Afghani (Afghan or Pathan)

(d) अफगानिस्तान में बसे हुए तुर्क/  Turks who settled in Afghanistan

Ans- c

15. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा बाजार नियंत्रण व्यवस्था या आर्थिक अधिनियमों के पीछे क्या उद्देश्य था ?/ What was the purpose behind the market control system or economic acts by Alauddin Khilji?

(a) जन क्लयाण/  public welfare

(b) हिन्दू सौदागरों और व्यापारियों पर नियंत्रण रखना/  To control Hindu merchants and traders

(c) सीमित वेतन में अपने सैनिकों को संतुष्ट रखना/  to satisfy his soldiers with limited pay 

(d) अवैध व्यापारिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के लिए/  To prohibit illegal trading activities

Ans- c 

Read more:

UPSSSC PET 2022: प्राचीन भारत के इतिहास से जुड़े ‘बौद्ध और जैन धर्म’ ऐसे सवाल, जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें

UPSSSC PET 2022 History: भारत के प्राचीन इतिहास ‘सिंधु और हड़प्पा सभ्यता’ से जुड़े 15 महत्वपूर्ण सवाल, जो उत्तर प्रदेश की की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

इस आर्टिकल में हमने आगामी उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में ‘दिल्ली सल्तनत‘ से पूछे जाने वाले सवाल कुछ (Important Question on Delhi Sultanate) सम्भावित सवालों का अध्ययन किया है. परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।

Leave a Comment