Donate To Shahid Jawan’s Family
~जय हिन्द~ अगर आप भी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार को आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप यह नेक काम बहुत ही आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आपको Bharat ke veer मोबाइल एप डाउनलोड करना होगा या फिर आप सीधे bharatkeveer.gov.in वेबसाइट पर जाकर हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले वीर जवानों के परिवार को सीधे उनके खाते में मदद डोनेशन दे सकते हैं तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे सारी प्रोसेस कि किस तरह आप इस नेक काम को कर सकते हैं
GUIDELINES (डोनेट करने के दिशा निर्देश)
You can donate directly to individual braveheart’s account (upto max of ₹ 15 lakhs) or may donate to the Bharat Ke Veer corpus.
To ensure maximum coverage, a cap of 15 lakhs is envisaged per braveheart and the donor would be alerted if the amount exceeds 15 lakhs, so that they can choose to either decrease their contribution or divert part of the contribution to another bravehearts account, or to the Bharat Ke Veer corpus.
Bharat Ke Veer corpus would be managed by a committee made up of eminent persons of repute and senior government officials, in equal number, who would decide to disburse the fund equitably to the bravehearts family on need basis.
इस तरह Donate करे वैबसाइट के माध्यम से-
Step 1 अपने इंटरनेट ब्राउज़र मे bharatkeveer.gov.in टाइप करे और home page पर दिखाई दे रहे Click here to contribute पर क्लिक करे
Step 2 आपको शहीद जवानो की फोटो दिखाई देगी अब आप उस वीर शहीद जवान का चयन करे जिसे आप डोनेट करना चाहते है
Step 3 अब आपको चयनित वीर शहीद व उनके परिबार के बारे मे जानकारी दिखाई देगी । अब आपको contribute बटन पर क्लिक करना होगा
Step 4 आप जितनी भी सहायता राशि देना चाहते है उसे Enter amount मे भरे एवं proceed बटन पर क्लिक करे आप अपने डेबिट कार्ड ,क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग की सहायता से सीधे वीर जवान के खाते मे राशि जमा कर सकते है ।
इस तरह Donate करे मोबाइल एप के माध्यम से-
आप अपने मोबाइल मे bharat ke veer एप्लिकेशन install करे के भी हमारे वीर शहीदो के परिवारों को आर्थिक सहायता कर सकते है इसके लिए आप playstore मे जा कर इस App को इन्स्टाल करे या आप इस लिंक के द्वारा सीधे app तक पहुच सकते है
Click Here Download bharat ke veer App
इसके अलावा आप paytm , phonepay जैसे app से भी अपना contribution दे सकते है इन app पर अभी शहीदो के परिवार को मदद करने के लिए सीधे सुविधा दी जा रही है आप चाहे तो paytm या phonepay से भी यह नेक काम कर सकते है । जय हिन्द ~~~~