Site icon ExamBaaz

Economic Survey 2020 Important Questions in Hindi

Economic Survey 2020 Important Questions

Economic Survey 2020 Important Questions in Hindi

आर्थिक सर्वेक्षण 2020 || Economic Survey 2020 Important Questions in Hindi

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आर्थिक सर्वेक्षण को लोकसभा में पेश कर दिया है। इस आर्टिकल मे हम Economic Survey 2020 के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों (Economic Survey 2020 Important Questions in Hindi) का अध्ययन करेंगे जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है।


1. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में अनुमान लगाया गया है कि वित्त वर्ष 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि कितनी है?
a) 5-5.5 प्रतिशत
b) 6-6.5 प्रतिशत
c) 5-6 प्रतिशत
d) 5-6.5 प्रतिशत

2. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अनुमानित औद्योगिक विकास क्या है?
a) 2.5 प्रतिशत
b) 3.5 प्रतिशत
c) 4.5 प्रतिशत
d) 3 प्रतिशत

3. वित्त वर्ष 2019-20 में कृषि के लिए अनुमानित विकास दर क्या है?
a) 3.4 प्रतिशत
b) 2.5 प्रतिशत
c) 2.1 प्रतिशत
d) 2.8 प्रतिशत

4. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 का ओवर-अरचिंग विषय क्या है?
a) बेरोजगारी
b) वेल्थ क्रिएशन
ग) औद्योगिक सुधार
d) स्टार्ट-अप इनोवेशन

5. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में भारत में भोजन की प्लेट के अर्थशास्त्र का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया गया था?
a) थैलिनोमिक्स
ख) खाद्य विज्ञान
c) प्लूटोनॉमिक्स
d) देशभक्ति

6. इकोनॉमिक सर्वे 2020 किस सेक्टर के लिए कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व का सुझाव देता है?
a) विनिर्माण
b) बैंकिंग
c) कृषि
डी) इन्फ्रास्ट्रक्चर

7. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार भारत में 2011-12 और 2017-18 के बीच कितने नए रोजगार सृजित हुए?
a) 6.3 करोड़
b) 4.4 करोड़ रु
c) 5.5 करोड़
d) 2.6 करोड़

8. भारत के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 2018 में कितनी नई कंपनियों का गठन किया गया था?
a) 80,000
b) 93,000
ग) 1,24,000
d) 1,39,000

9. 2024-25 तक भारत को USD 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए बुनियादी ढांचे पर कितना खर्च करना होगा?
a) USD 1.2 ट्रिलियन
b) USD 1.4 ट्रिलियन
c) USD 1.6 ट्रिलियन
d) USD 1.8 ट्रिलियन

10. वर्ष 2019 ने आर्थिक सर्वेक्षण 2020 के अनुसार किस घटना की स्वर्ण जयंती को चिह्नित किया है?
क) पीएसयू निजीकरण
b) बैंक कैपिटलाइज़ेशन
c) बैंक का राष्ट्रीयकरण
डी) सीपीएसई विनिवेश

Answer key Economic Survey 2020 MCQ TEST




1. (b) 6-6.5 प्रतिशत
आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी विकास दर 6% – 6.5% रहने का अनुमान लगाया गया है।

2. (A) 2.5 प्रतिशत
आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में वित्त वर्ष 2019-20 में औद्योगिक विकास 2.5% रहने का अनुमान लगाया गया है।

3. (D) 2.8 प्रतिशत
आर्थिक सर्वेक्षण 2020 में वित्त वर्ष 2019-20 में कृषि और उसके संबद्ध क्षेत्रों को 2.8 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान लगाया गया है।

4. (B) वेल्थ क्रिएशन
आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 की व्यापक थीम धन सृजन और नीतिगत विकल्प हैं जो इसे सक्षम करते हैं।

5. (A) थैलिनोमिक्स
आर्थिक सर्वेक्षण 2020 ने भारत में भोजन की प्लेट के अर्थशास्त्र का वर्णन करने के लिए ‘थैलिनॉमिक्स’ शब्द का इस्तेमाल किया। यह भारत में कहीं भी एक थाली के लिए किसी व्यक्ति द्वारा भुगतान की गई कीमत पर प्रकाश डालता है।

6. (B) बैंकिंग
आर्थिक सर्वेक्षण 2020 में दर्शाया गया है कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र का विकास समग्र आर्थिक विकास के साथ अनुपातहीन रहा है। बैंकिंग क्षेत्र के विकास में तेजी लाने के लिए, सर्वेक्षण में बैंक कर्मचारियों के लिए कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ESOP) का सुझाव दिया गया है।

7. (A) 6.3 करोड़
आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के अनुसार, 2011-12 और 2017-18 के बीच लगभग 2.62 करोड़ नई नौकरियां सृजित की गईं। ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1.21 करोड़ नौकरियां सृजित की गईं, जबकि शहरी क्षेत्रों में 1.39 करोड़ नौकरियां सृजित की गईं।

8. (c) 1,24,000
इकोनॉमिक सर्वे ऑफ इंडिया 2019-20 के अनुसार, 2018 में 1,24,000 नई कंपनियों का गठन हुआ। 2014 में यह आंकड़ा सिर्फ 70,000 था, 2018 में लगभग 80% की वृद्धि देखी गई। दिल्ली, मिजोरम में सेवा क्षेत्र में सबसे अधिक उद्यमिता दर्ज की गई। उत्तर प्रदेश, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और हरियाणा।

9. (b) 4.4 ट्रिलियन
आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में कहा गया कि भारत को 2024-25 तक USD 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए बुनियादी ढांचे पर लगभग 1.4 ट्रिलियन अमरीकी डालर खर्च करने की आवश्यकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 तक 100 और हवाई अड्डों को चालू किया जाना है।

10. (C) बैंक राष्ट्रीयकरण
वर्ष 2019 ने बैंक राष्ट्रीयकरण के स्वर्ण जयंती वर्ष को चिह्नित किया। सर्वेक्षण बताता है कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र की वृद्धि अर्थव्यवस्था के समग्र विकास के अनुपात में नहीं हुई है।

प्रतिदिन के सभी महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स जानने के लिए यहा क्लिक करे – CLICK HERE

हमारा प्रयास है कि कम समय मे आपको सभी जरूरी करेंट अफेयर्स की जानकारी दे जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आशा है यह आपके लिए उपयोगी साबित होगा आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप सभी अभ्यार्थियों को शुभकामनाएं!!!!


For The Latest Activities And News Follow Our Social Media Handles:



Exit mobile version