UPSSSC PET Economics Model Paper: प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में अंतिम 9 दिन का समय शेष, भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े ऐसे सवालों को, जरूर पढ़ कर जाएं

Spread the love

 Economics Model Test Paper for UPSSSC PET Exam: प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा इस माह कि 15 व16 तारीख को आयोजित की जाएगी। अगर आप भी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित करने के लिए विभिन्न विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर ध्यान देते हुए अपनी तैयारी एक कठोर नीति के साथ करें। इसी संदर्भ में इस आर्टिकल में हमने परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अर्थशास्त्र से संबंधित में महत्वपूर्ण प्रश्न सांझा किए हैं, अतः इन सवालों को आप परीक्षा में सम्मिलित होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें। 

बता दे यह परीक्षा उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप ‘B’ व ‘C’ लेवल के पदों की नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों की पात्रता जांचने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष होने आयोजित होने वाली यूपी पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, इसे अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से अधिकारी वेबसाइट पर जाकर निकलवा सकते हैं। 

भारतीय अर्थव्यवस्था के बेहद महत्वपूर्ण सवाल जो, PET परीक्षा में आपको अच्छे अंक दिलाएंगे—economics model test paper for UPSSSC PET exam 2022

1. भारत की अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है?

(a) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(c) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- c 

2. भारत में नई आर्थिक नीति कब अपनाई गई?

(a) 1989

(b) 1990

(c) 1991

(d) 1992

Ans- c

3. भारत में ‘राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन कब हुआ था –

(a) 1945 में

(b) 1948 में

(c) 1952 में

(d) 1965 में

Ans- c

4. ‘प्लांड इकोनॉमी फॉर इंडिया’ के लेखक कौन हैं?

(a) एम. विश्वेश्वरैया 

(b) श्रीमन नारायण

(c) एम.एन. राज

(d) के. एम. मुंशी

Ans- a

5. ‘आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन’ किस सूची का विषय है?

(a) संघीय सूची

(b) राज्य सूची

(c) समवर्ती सूची

(d) किसी विशिष्ट सूची में नहीं

Ans- c

6. किस देश की योजना प्रणाली पर भारतीय योजना आधारित है?

(a) अमेरिकी योजना

(b) चीनी योजना

(c) सोवियत संघ योजना

(d) ब्रिटिश योजना

Ans- c

7. भारत में ‘नीति आयोग’ का गठन कब हुआ?

(a) 2013

(b) 2014

(c) 2015

(d) 2016

Ans- c

8. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य ‘गरीबी उन्मूलन’ था?

(a) प्रथम पंचवर्षीय योजना

(b) तृतीय पंचवर्षीय योजना 

(c) पांचवी पंचवर्षीय योजना

(d) सातवीं पंचवर्षीय योजना

Ans- c

9. भारत की अन्तिम पंचवर्षीय योजना थी –

(a) बारहवीं

(b) तेरहवीं

(c) चौदहवीं 

(d) ग्यारहवीं

Ans- a

10. भारत के राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है –

(a) प्राथमिक क्षेत्र 

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र 

(d) विदेशी क्षेत्र

Ans- c

11. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल था –

(a) सन 1951-56 ई.

(b) सन 1947-52 ई.

(c) सन् 1952-57 ई.

(d) सन् 1956-61

Ans- a

12. ‘राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना’ किस वर्ष प्रारंभ किया गया?

(a) 2004

(b) 2005

(c) 2006

(d) 2007

Ans- b

13. प्रधानमंत्री द्वारा कब ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ घोषित किया गया?

(a) 22 जनवरी, 2015

(b) 25 सितम्बर, 2014

(c) 2 अक्टूबर, 2014

(d) 16 जुलाई, 2018

Ans- a

14. भारत में सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा लागू हुआ –

(a) 1 अप्रैल, 2008

(b) 1 अप्रैल, 2007

(c) 1 अप्रैल, 2006

(d) 1 अप्रैल, 2009

Ans- a

15. निम्नलिखित में से कौन अप्रत्यक्ष कर है?

(a) निगम कर

(b) सम्पत्ति कर

(c) सीमा शुल्क

(d) उपहार कर

Ans- c

Read more:

UPSSSC PET Economics GK: अर्थशास्त्र के कुछ ऐसे ही सवाल आपको उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में देखने को मिलेंगे, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

UP PET EXAM 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा में इकोनॉमिक्स के इस टॉपिक से पूछे जाएंगे 5 अंकों के सवाल, अभी पढ़े

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment