Economics Question for UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (UP PET-2022) में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के बंपर आवेदन प्राप्त हुए हैं, दरअसल उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पिछले वर्ष से शुरू की गई यूपी टेट परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाना है. जिसमें शामिल होने वाले आवेदकों की संख्या लगभग 37 लाख से अधिक है ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होना लाजमी है. बेहतर अंक हासिल करने के लिए अभी से एक रणनीति बनाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद आवश्यक है, तभी परीक्षा में सफलता हासिल की जा सकेगी. इस आर्टिकल में हम अर्थशास्त्र (Economics) से परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ सवालों (Economics Question for UPSSSC PET Exam) का संकलन लेकर आए हैं, जो आपको परीक्षा में हेल्पफुल होगा.
आगामी यूपी टेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं अर्थशास्त्र से जुड़े यह सवाल—Economics Question for UPSSSC PET Exam 2022
1. अब तक कुल कितने वित्त आयोग गठित किए जा चुके है?
(a) 15
(b) 12
(c) 11
(d) 10
Ans- a
2. देश में जी.एस.टी. का प्रावधान किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत किया जा रहा है?
(a) 101वाँ
(b) 115वाँ
(c) 122वाँ
(d) 123वाँ
Asn- a
3. दूसरी पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किस अर्थशास्त्री के आर्थिक मॉडल पर आधारित था ?
(a) डी.आर. गाडगिल
(b) बी.के. आर.वी. राव
(c) पी. सी. महालनोबिस
(d) सी. एन. वकील
Ans- c
4. नए स्थापित किए गए ब्रिक्स विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
(a) नई दिल्ली में
(b) ब्राजीलिया में
(c) शंघाई में
(d) जोहान्सबर्ग में
Ans- c
5. माइक्रो फाइनेंस के लिए पुनर्दित उपलब्ध कराने वाली संस्था मुद्रा की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(a) 1991
(b) 1999
(c) 2005
(d) 2015
Ans- d
6. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म गलत है ?
(a) एक्जिम बैंक आयात निर्यात हेतु वित्त
(b) आर.बी.आई. बैंकों की बैंक
(c) आई.डी.बी.आई. बैंक-वाणिज्यिक बैंक
(d) एफ.सी. आई. कॉमर्शियल संस्थाओं को वित्तीय सहायता
Ans- d
7. बारहवीं पंचवर्षीय योजना पूरी होने के पश्चात् भारत में पंचवर्षीय योजनाएं अब बन्द कर दी गई हैं पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर कितने वर्षीय दृष्टिकोण पत्र अब नीति आयोग द्वारा तैयार किया गया है?
(a) 7
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Ans- c
8. पन्द्रहवे वित्त आयोग द्वारा केन्द्र की विभाज्यनीय कर प्राप्तियों का कितना हिस्सा राज्यों के बीच वितरित किए जाने की सिफारिश की है ?
(a) 39 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 41 प्रतिशत
(d) 42 प्रतिशत
Ans- c
9. सरकार की औद्योगिक नीति के अंतर्गत सरकारी क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की संख्या कितनी है?
(a) 5
(b) 2
(c) 6
(d) 9
Ans- b
7. बारहवीं पंचवर्षीय योजना पूरी होने के पश्चात् भारत में पंचवर्षीय योजनाएं अब बन्द कर दी गई हैं पंचवर्षीय योजनाओं के स्थान पर कितने वर्षीय दृष्टिकोण पत्र अब नीति आयोग द्वारा तैयार किया गया है?
(a) 7
(b) 10
(c) 15
(d) 20
Ans- c
8. पन्द्रहवे वित्त आयोग द्वारा केन्द्र की विभाज्यनीय कर प्राप्तियों का कितना हिस्सा राज्यों के बीच वितरित किए जाने की सिफारिश की है ?
(a) 39 प्रतिशत
(b) 40 प्रतिशत
(c) 41 प्रतिशत
(d) 42 प्रतिशत
Ans- c
9. सरकार की औद्योगिक नीति के अंतर्गत सरकारी क्षेत्र के लिए आरक्षित उद्योगों की संख्या कितनी है?
(a) 5
(b) 2
(c) 6
(d) 9
Ans- b
10. उदारीकरण तथा अनियंत्रणों की नीति अपनाते हुए सरकार ने अधिकांश उद्योगों के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है, वर्तमान नीति में कितने उद्योगों के लिए औद्योगिक लाइसेंस अनिवार्य है?
(a) 8
(b) 7
(c) 6
(d) 4
Ans- d
11. स्थिर मूल्यों पर राष्ट्रीय आय के आकलन के लिए आधार वर्ष में परिवर्तन किया गया है, निम्नलिखित में से किस वर्ष को अब आधार वर्ष बनाया गया है ?
(a) 2010-11
(b) 2011-12
(c) 2012-13
(d) 2013-14
Ans- b
12. भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उत्तरदायी था ?
(a) सर चार्ल्स वुड
(b) लॉर्ड मैकाले
(c) जेम्स विल्सन
(d) विलियम जोन्स
Ans- c
13. अनवरत् योजना (Rolling Plan) किस अवधि के लिए बनाई गई थी?
(a) 1971 1978
(b) 1980 1985
(c) 1978 1983
(d) 1992 1999
Ans- c
14. भारत में सीमान्त किसानों में निम्नलिखित में से कितनी भूमि धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है?
(a) 1 हेक्टेयर तक
(b) 2 हेक्टेयर तक
(c) 3 हेक्टेयर तक
(d) 4 हेक्टेयर तक
Ans- a
15. ‘नीली क्रान्ति’ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) नील की खेती
(b) मुर्गीपालन
(c) मत्स्यपालन
(d) पीने योग्य जल की उपलब्धि
Ans- c
Read More:
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अप्डेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे Telegram Channel के सदस्य जरूर बने Join Link नीचे दी गई है।