Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘क्लार्क हल’ व ‘एडविन गुथरी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले इन सवालों को हल कर, जाने! अपना स्कोर

MCQ on Guthari and Clark Hal for REET Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में केवल 1 सप्ताह का समय ही शेष है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियां को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं आपको बता दें कि लेवल वन और लेवल 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को ऑफलाइन मोड पर किया जाएगा इस परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए उनके बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. ऐसे में अभ्यर्थियों को  अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना बेहद आवश्यक है, ताकि अच्छे अंकों के साथ सफलता हासिल की जा सके.

यहां हम परीक्षा के लिए उपयोगी शिक्षा मनोविज्ञान (MCQ on Guthari and Clark Hal for REET Exam) से पूछे जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं, जिनका ध्यान आपको परीक्षा से पूर्व जरूर करना चाहिए.

‘क्लार्क हल’ व ‘एडविन गुथरी’ के सिद्धांत से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढ़ें—Education Psychology Clerk HAL and Guthari MCQ for REET Exam 2022 level 1 & 2

1.निम्नलिखित में से कौन-सा लेविन के अधिगम सम्बन्ध  क्षेत्र सिद्धांत की एक मुख्य अवधारणा नहीं है? /Which one of the following is not a core concept of Lewin’s field theory of learning?

(a) विभेदीकरण/Differentiation

(b) जीवन दायरा/life span

(c) वेक्टर्स और कर्षण /vectors and traction

(d) तलरूप/topography

Ans- a

2. निम्नलिखित में से किस मनोवैज्ञानिक को उसके  योगदानों के कारण अमेरिका की Psychological Foundation के द्वारा 1958 में गोल्ड मैडल प्रदान किया?/ Which of the following psychologist was awarded the Gold Medal in 1958 by the Psychological Foundation of America for his contributions? 

(a) क्लार्क हल /Clark Hull

(b) बी. एफ. स्किनर/B. F. skinner

(c) एडविन गुथरी /Edwin Guthrie

(d) ई. सी. टोलमैन/E. C. Tolmar

Ans- c

3.निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक टोलमैन से अपने संवादों के कारण प्रसिद्ध रहा, जिसे 1945 में प्रायोगिक मनोविज्ञान संस्था ने वॉरेन पुरस्कार प्राप्त हुआ? /Which of the following psychologists became famous for their conversations with Tolman, who received the Warren Prize in 1945 by the Society for Experimental Psychology? 

(a) बी. एफ. स्किनर/ B. F. skinner 

(b) गुथरी/Guthrie

(c) टोलमैन/Tolman

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ none of the above

Ans- d

4.यह कथन कि, एक उत्तेजक प्रतिमान, जो एक प्रतिक्रिया के समय क्रियाशील है, यदि वह दोबारा होगा तो उस प्रतिक्रिया को उत्पादित करने की प्रवृत्ति रखेगा, निम्न में से किस सीखने के सिद्धांत को इंगित करता है?/ The statement that a stimulus model, which is active at the time of a response, will tend to produce that response if it occurs again, indicates the principle of which of the following learning?

(a) हल का प्रबलन का सिद्धांत /Hull’s principle of reinforcement

(b) गुथरी का प्रतिस्थापन का सिद्धांत /Guthrie’s principle of substitution 

(c) सीखने का क्षेत्रीय सिद्धांत/Field theory of learning 

(d) स्किनर का प्रबलन सिद्धांत/skinner’s  reinforcement principle

Ans- b

5. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक का संबंध एडविन गुथरी से नहीं है?/Which of the following book is not related to Edwin Guthrie?

(a) Principal of behaviour

(b) The Psychology of learning

(c) The Psychology of human conflict

(d) Psychology: A first course in human behaviour 

Ans- a

6. क्लार्क हल का अध्ययन क्षेत्र नहीं है? /Isn’t Clark Hull’s study area? 

(a) मानसिक क्षमताओं पर तम्बाकू का प्रभाव/Effect of tobacco on mental abilities

(b) अभिरुचि/aptitude

(c) सांखिकीय /Statistics

(d) व्यक्तित्व /Personality

Ans- d

7. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक अधिगम में अभ्यास, पुरस्कार एवं दण्ड को आवश्यक नहीं मानता है -/Which one of the following psychologists does not consider practice, reward and punishment necessary in learning?

(a) बी. एफ. स्किनर/B. F. skinner 

(b) टॉलमैन/Tolman

(c) कुर्ट लेविन /Kurt Lewin

(d) एडविन गुथरी/Edwin Guthrie

Ans- d

8. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम का ज्ञानात्मक सिद्धांत है?/Which of the following is a cognitive theory of learning?

(a) अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत/Stimulus Response Principle

(b) सामीप्य संबंधवाद/proximate relationism 

(c) क्षेत्रीय सिद्धांत/Field Theory

(d) प्रबलन सिद्धांत/Reinforcement principle

Ans- c

9.निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग क्लार्क हल के द्वारा नहीं किया गया? /Which of the following method was not used by Clark Hull?

(a) अनियोजित प्रेक्षण/Unplanned observation

(b) नियोजित प्रेक्षण/Planned observation

(c) परिकल्पनात्मक आगमनात्मक विधि /Hypothetical inductive method

(d) परिकल्पनात्मक निगमनात्मक विधि/Hypothetical deductive method

Ans- c

10. नकारात्मक असामाजिक आदतों को त्यागने के लिए गुथरी ने कौन-सी विधि को प्रस्तुत नहीं किया?/Which method did not present by Guthrie  to give up negative antisocial habits?

(a) थकान विधि/Fatigue Method

(b) प्रवेश विधि /method of entry 

(c) असंगत उद्दीपक विधि/Anomalous stimulus method 

(d) विश्राम विधि/ relaxation method

Ans- d

11. “सीखना, आवश्यकता की पूर्ति की प्रक्रिया के द्वारा होता है।” हल का यह कथन संबंधित है/”Learning is through the process of fulfillment of need.” This statement of solution is related to-

(a) सीखने के सूझ सिद्धांत से के /From the principle of Insight learning 

(b) प्रबलन सिद्धांत से/Reinforcement principle

(c) सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धांत से /Related to response theory

(d) प्रयत्न एवं भूल के सिद्धांत से/the principle of trial and error

Ans- b

12. बी. एफ. स्कीनर ने किस सिद्धांत के बारे में कहा कि यह अब तक सीखने के समस्त सिद्धांतों में सर्वश्रेष्ठ है, जिसे उसने चालक न्यूनता का सिद्धांत भी कहा -/For which theory Skinner said that it is by far the best of all theories of learning, which he also called the principle of drive reduction

(a) गुथरी का सिद्धांत /Guthrie’s principle 

(b) थार्नडाइक का सिद्धांत /Thorndike’s theory 

(c) हल का सिद्धांत /Hull principle 

(d) उपर्युक्त सभी/All of the above

Ans- c

13.”Purposive behaviour  in animal and man” पुस्तक का संबंध है -The book “Purposive behavior in animal and man” is related to –

(a) क्लार्क हल/Clark Hull

(b) टॉलमैन/Tolman 

(c) गुथरी/Guthrie

(d) स्कीनर/Skinner

Ans- b

14. निम्नलिखित में से सुमेलित नहीं है -/Which of the following is not matched

(a) अव्यक्त सिद्धांत – गुथरी /Latent Principle – Guthrie

(b) कार्यात्मक अनुबंधन – स्कीनर /Functional Contraction – Skinner

(c) पुनर्वलन सिद्धांत – क्लार्क हल/Rebound theory – Clark Hull 

(d) सामीप्यता सिद्धांत- गुथरी /Proximity Principle – Guthrie

Ans- a

15. निम्न में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक अपुर्नवलन सिद्धांत से संबंधित नहीं है?/Which of the following is not related to the psychological regression theory?

(a) क्लार्क हल/Clark Hull 

(b) वाटसन/Watson

(c) गुथरी/Guthrie 

(d) ऐस्टस/Estus

Ans- a

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘मनोविज्ञान और शिक्षण विधियों’ से पूछे जाने वाले इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

REET 2022 PSYCHOLOGY: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘बुद्धि और बुद्धि लब्धि’ से जुड़े बेहद रोचक सवाल जो REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

यहां हमने REET परीक्षा के लिए ‘मनोविज्ञानसे पूछे जाने वाले (MCQ on Guthari and Clark Hal for REET Exam) महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किया रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version