REET

REET EXAM 2022 Education Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े कुछ बेहद रोचक सवाल, जो REET परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी देखें

MCQ on Education Psychology for REET: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी (RBSE) एजुकेशन के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के आयोजन में अब 2 माह का समय शेष है 18 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया जारी है जिसमें परीक्षा के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट से जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाने हैं जिसमें शिक्षक बनने की चाह लेकर आने को युवा शामिल होंगे यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद काम की है.

इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए “शिक्षा मनोविज्ञान” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. रीट परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को मनोविज्ञान से जुड़े इन सवालों का अध्ययन जरूर कर लेना चाहिए.

 परीक्षा के पैटर्न पर आधारित ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के महत्वपूर्ण सवाल—Questions on Education Psychology for REET Exam 2022 level 1 and 2

1. निम्न में से किस दार्शनिक ने मनोविज्ञान को “आत्मा का विज्ञान” माना? 

(1) वुडवर्थ व स्किनर 

(2) प्लेटो व अरस्तु 

(3) पोम्पोनाजी व वाटसन 

(4) मन व क्रो एण्ड क्रो

Ans.2

2. किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार “मनोविज्ञान व्यवहार का विज्ञान है ?

(1) जॉन बी. वाटसन

(2) वुडवर्थ

(3) स्किनर

(4) कॉल सैनिक

Ans.1

3. “शिक्षा मनोविज्ञान, जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक प्राणी से सम्बन्धित अधिगम के अनुभवों का वर्णन एवं व्याख्या करता है।” उक्त कथन किस मनोवैज्ञानिक का है ?

(1) गेट्स 

(2) कॉलसनिक 

(3) क्रो एण्ड क्रो 

(4) स्किनर

Ans.3

4. मनुष्य की ज्ञानेन्द्रियाँ (आँख, कान, नाक, त्वचा) मन के किस भाग में काम करती है?

(1) चेतन

(2) अर्द्धचेतन

(3) अचेतन

(4) अवचेतन

Ans.1

5. मन की तीन प्रवृत्तियाँ है ?

(1) इदं, पराहं, परा 

(2) इदं, अहं, पराह 

(3) दैवी, परा आसुरी 

(4) कोई नहीं

Ans.2

6. शिक्षा मनोविज्ञान 

(1) प्रत्येक बालक को दूसरे बालक से भिन्न मानकर शिक्षा का विकास करता है।

(2) प्रत्येक बालक समान मानकर शिक्षा का विकास करना 

(3) बालक ज्ञानी मानकर शिक्षा का विकास करना 

(4) कोई नहीं

Ans.1

7. निम्न में से कौनसा कथन शिक्षा मनोविज्ञान का विश्लेषण नहीं है?

(1) शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षा के सिद्धान्तों एवं पद्धतियों का निर्माण करता है। 

(2) शिक्षा मनोविज्ञान विधायिक विज्ञान है 

(3) शिक्षा मनोविज्ञान केवल खोजपूर्ण अध्ययन करता है

(4) उपरोक्त सभी

Ans.3

8. शिक्षा का महत्वपूर्ण अंग है।

(1) बालक

(2) शिक्षक

(3) पाठ्यक्रम

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

9. शिक्षा मनोविज्ञान एक विज्ञान है, क्योंकि

(1) वैज्ञानिक पद्धति से अध्ययन करने के कारण

(2) इसके नियम सार्वभौमिक होते हैं

(3) इसमें तथ्यात्मकता होती है

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

10. शिक्षा मनोविज्ञान शिक्षक के लिए किस रूप में उपयोगी है?

(1) बालक के व्यवहार को

(2) बालक के लिए शिक्षण विधि यों के चयन के लिए 

(3) मूल्यांकन विधियों के ज्ञान समझने के लिए में

(4) उपर्युक्त सभी

Ans.4

11. एक शिक्षक को मनोविज्ञान का ज्ञान आवश्यक है क्योंकि मनोविज्ञान के ज्ञान से शिक्षकों को 

(1) छात्र की आवश्यकता का ज्ञान होता है। 

( 2 ) छात्र के अवगुणों का ज्ञान हो सकता है।

(3) पाठ्यवस्तु का निर्माण कर होता है।

(4) कोई नहीं

Ans.1

12. शिक्षा मनोविज्ञान क्या है? 

(1) मानव मन का अध्ययन

(2) मानव व्यवहार का अध्ययन 

(3) शैक्षिक संस्थितियों में मानव का अध्ययन

(4) शैक्षिक संस्थितियों में मानव व्यवहार का अध्ययन

Ans.4

13. शिक्षा मनोविज्ञान का शिक्षण में प्रयोग करने वाले विद्वान है?

(1) पेस्टालॉजी

(2) क्रो एण्ड क्रो

(3) हीगल

(4) रसेल

Ans.1

14. शिक्षा मनोविज्ञान की मान्यता हैं

(1) प्रत्येक छात्र समान विधि से शिक्षा ग्रहण करता है।

(2) न पढ़ने वाला छात्र भी वैज्ञानिक बन जाता है। 

(3) सभी छात्र को एक-दूसरे से भिन्न मानकर शिक्षा का विकास करता है। 

(4) शिक्षा मनोविज्ञान एक निर्जीव व्यक्ति का अध्ययन करता है।

Ans.3

Read more:-

REET 2022 Psychology MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्द होगी शुरू, मनोविज्ञान के इन सवालों से चेक करें अपनी तैयारी

REET 2022 Educational Pychology: आगामी REET परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए, शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अभिप्रेरणा’ से जुड़े 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए!

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु मनोविज्ञान (MCQ on Education Psychology for REET) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button