Site icon ExamBaaz

REET 2022 Education Psychology: जुलाई में आयोजित होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा, पूछे जाएंगे शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET Education Psychology Practice MCQ: 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में राज्य के लाखों युवा सम्मिलित होंगे इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. बता दें कि 18 अप्रैल से इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है जिस की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 20 मई कर दिया गया है आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद कब हो सकती है.

 इस आर्टिकल में हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवालों का संकलन लेकर आए हैं जो आपको आने वाली परीक्षा में हेल्पफुल हो सकते हैं इसलिए परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

आगामी रीट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है शिक्षा मनोविज्ञान के यह सवाल—Education Psychology Practice MCQ For REET Level 1 & 2 Exam 2022

Q1. जब एक व्यक्ति सिनेमा जाना चाहता है परंतु लोगों के अभद्र व्यवहार अथवा भीड़-भाड़ की स्थिति से बचना भी चाहता है तो ऐसी स्थितियों में व्यक्ति में किस प्रकार के द्वन्द्व की स्थिति पैदा होती है?

a. द्विगुणित उपागम परिहार

b. परिहार- परिहार द्वन्द्व

c. उपागम-परिहार द्वन्द्व

d. उपागम उपागम द्वन्द्व

Ans.c

Q2. ‘एक ओर पहाड़ दूसरी ओर खाई’ वाली स्थितियाँ होती है

a. उपागम-उपागम द्वन्द्व में

b. उपागम-परिहार द्वन्द्व में

c. परिहार-परिहार द्वन्द्व में

d. द्विगुणित उपागम परिहार में

Ans.c

Q3. विकल्प को न चुन पाने की अक्षमता जो एक साथ कई लक्ष्यों, इच्छाओं और आवश्यकताओं की उपस्थिति होने के कारण पैदा होता है, यह स्थिति है

a. कुंठा की

b. द्वन्द्व की

c. चिंतन की

d. स्व-प्रभाविकता की

Ans.b

Q4. जब दमित आवेग अभिव्यक्ति के नए तथा गुप्त रास्तों को ढूढ़ने का प्रयास करता है तो उसे कहा जाता है:

a. युक्तिकरण

b. लिबिडो

c. विस्थापन

d. प्रतिगमन

Ans.c

Q5. एक मानसिक युक्ति जो इदं के हानिकारक आवेगों को रोकती है तथा चिंता को कम करती है, कहलाती है

a. प्रतिरक्षा प्रक्रिया

b. स्वप्न

c. प्रतिक्रिया निर्माण

d. अन्तर्दृष्टि

Ans.a

Q6. एक तरह की सुरक्षा युक्ति, जिसमें व्यक्ति अपनी विशेषताओं, अभिवृतियो तथा आत्मनिष्ठ प्रक्रियाओं को दूसरे पर आरोपित करता है.

a. विस्थापन

b. युक्तिकरण

c. प्रक्षेपण

d. दमन

Ans.c

Q7. यदि किसी व्यक्ति को एक ऐसी नौकरी मिल रही हो जिसे वह काफी पसंद करता है, क्योंकि उसका वेतनमान अधिक है परंतु वह उसमें जाना नहीं चाहता है क्योंकि उसमें दूर-दूर के ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों से सम्पर्क स्थापित करना आवश्यक है, तो ऐसी स्थति में उत्पन्न मानसिक संघर्ष किस प्रकार के मानसिक संघर्ष के अंतर्गत आयेगा ?

a. उपागम परिहार संघर्ष

b. द्विउपागम पहिार संघर्ष

c. परिहार- परिहार संघर्ष

d. उपागम उपागम संघर्ष

Ans.a

Q8. निम्नलिखित में से किस एक रक्षात्मक प्रक्रम में तनाव या संघर्ष के समाधान के लिए बाल्यावस्था के व्यवहारों की ओर पलटने की प्रवृत्ति होती है?

a. दमन में

b. यौक्तिकीकरण में

c. प्रक्षेपण में

d. प्रतिगमन में

Ans.d

Q9. बुद्धि व सृजनात्मकता के संबंध में कौनसा कथन सही है ?

a. सभी बुद्धिमान बच्चे सृजनशील होते हैं

b. सभी सृजनशील बच्चों में उच्च बुद्धि होती है

C. कुछ सृजनशील बच्चों की बुद्धि लब्धि उच्च होती है

d. कुछ सृजनशील बच्चों की बुद्धि लब्धि निम्न होती है

Ans.c

10. जब लक्ष्य की पूर्ति के लिए की जाने वाली क्रिया किसी तरह बाधित हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने की संभावना होती है.

a. द्वन्द्व की

b. कुण्ठा की

C. आक्रामकता की

d. सृजनात्मकता की

Ans.b

Q11. विचारों, प्रेरणाओं, आवश्यकताओं अथवा उद्देश्यों के परस्पर विरोध के फलस्वरूप पैदा हुई विक्षोभ या तनाव की स्थिति कहलाती है

a. तर्कणा

b. द्वन्द्व 

c. कुण्ठा

d. दमन

Ans.b

Q12. अंगूठा चूसना किस प्रकार की रक्षा युक्ति है ?

a. प्रतिगमन

b. आक्रामकता

c. विस्थापन

d. दमन

Ans.a

Q13. निम्नांकित में से किस विद्वान ने तनाव को स्वीकारात्मक तनाव एवं नकारात्मक तनाव में बाँटा है ?

a. हेंस सेली ने

b. मर्टिन सैलिगमैन ने

c. सिगमंड फ्रायड ने

d. होल्मस तथा राहे ने

Ans.a

Q14. हेंस सेली ने स्वीकारात्मक तनाव को कहा है

a. यूस्ट्रेस

b. डिस्टेस

c. परिश्रांति

d. इनमें से कोई नहीं

Ans.a

Q15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ?

a. तनाव से मनोवैज्ञानिक तथा दैहिक दोनों तरह की अनुक्रियाएँ होती है।

b. तनाव की समयान्तराल बहुत कुछ तनाव उत्पन्न करनेवाली घटनाओं या परिस्थितियों के स्वरूप पर निर्भर करता है। 

C. तनाव में जो घटनाएँ, परिस्थितियों आदि होती हैं (जिनसे तनाव उत्पन्न होता है) वे व्यक्ति के नियंत्रण के बाहर होती है। 

d. उपरोक्त सभी कथन सही है।

Ans.d

Read more:

REET EXAM 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से जुड़े बेहद महत्वपूर्ण सवाल, जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं, अभी देखें

REET 2022 Education Psychology Mock Test: 23 और 24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े!

आज हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) हेतु ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (REET Education Psychology Practice MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है. रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस SET प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई.

Exit mobile version