Site icon ExamBaaz

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘गेस्टाल्टवाद’ और ‘स्किनर’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

REET Education Psychology Question Answer: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन अगले माह 23 और 24 जुलाई को करने जा रहा है बता दें कि लेबल 1 और लेबल 2 दोनों परीक्षाओं में लाखों अभ्यर्थी भाग लेंगे. ऐसे में अभ्यर्थियों के बीच टफ कंपटीशन देखने को मिल सकता है परीक्षा में बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए आवश्यक है रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना.

यदि आप भी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम ऐसे अभ्यर्थियों के लिए रोजाना विभिन्न के प्रैक्टिस क्वेश्चन शेयर कर रहे हैं आज के आर्टिकल में हम शिक्षा मनोविज्ञान के अंतर्गत क्रिया प्रसूत अनुबंधन सिद्धांत और गेस्टाल्टवाद से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवालों को आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें आपको परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरूर ध्यान पूर्वक पढ़ लेना चाहिए.

शिक्षा मनोविज्ञान से परीक्षा में पूछे जाने वाले बेहद महत्वपूर्ण सवाल, एक नजर अवश्य पढ़ें—Education Psychology Practice Question Answer for REET level 1 and 2 Exam 2022

प्रश्न-1. सूझ द्वारा सीखने की प्रक्रिया से संबंधित विशेषता नहीं हैं?

(a) लक्ष्य तथा लक्ष्य पर पहुँचने के उपायों के बीच के प्रत्यक्षणात्मक संबंधो को ठीक ढंग से समझना।

(b) समस्यात्मक परिस्थिति का ठीक ढंग से निरीक्षण करना।

(c) समस्यात्मक परिस्थिति के भिन्न-भिन्न हिस्सों पर ध्यान ।

(d) सूझ का अचानक आगमन नहीं होता

उत्तर-d

प्रश्न-2. किसने कहा कि सूझ क्रमिक होती है तथा इसकी मात्रा कम या अधिक हो सकती हैं?

(a) डंकर

(b) स्पियरमैन

(c) कोहलर

(d) वर्दीमर

उत्तर-a

प्रश्न-3. गेस्टाल्टवाद के अनुसार ‘सीखने’ से संबंधित असत्य कथन है?

(a) सीखना धीरे-धीरे नहीं बल्कि एकाएक होता है।

(b) सीखना सहसा होता है न कि अभ्यास तथा प्रयत्न एवं भूल द्वारा।

(c) सीखना उद्दीपन व अनुक्रिया के बीच के संबंधों को अचानक समझने से होता है।

(d) सूझ अचानक उत्पन्न नहीं होती इसके अभ्यास की जरूरत होती है।

उत्तर-d

प्रश्न-4. निम्नलिखित में से कौनसा अधिगम नैमित्तिक अनुबंधन कहलाता है?

(a) सूझ अनुबंधन

(b) शास्त्रीय अनुबंधन

(c) सक्रिय अनुबंधन

(d) सूचना प्रक्रियाकरण

उत्तर-c

प्रश्न-5. बच्चे द्वारा एक खिलौने को छोड़कर दूसरे खिलौने को उठा लेना किस प्रकार का व्यवहार है?

(a) अनुक्रिया व्यवहार

(b) क्रिया प्रसूत व्यवहार

(c) प्रतिवादी अनुक्रिया व्यवहार

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर-b

प्रश्न-6. स्किनर द्वारा बताए गए पुनर्बलन में शामिल है?

(a) सतत पुनर्बलन

(b) निश्चित अन्तराल पुनर्बलन

(c) निश्चित अनुपात पुनर्बलन

(d) अपरिवर्तनशील पुनर्बलन

उत्तर-d

प्रश्न-7. अन्तर्दृष्टि उत्पन्न होने का क्रम है?

(a) लक्ष्य, बाधा, तनाव, संगठन, पुनः संगठन ।

(b) तनाव, लक्ष्य, पुनः संगठन, बाधा, संगठन ।

(c) पुनः संगठन, तनाव लक्ष्य, संगठन, बाधा ।

(d) तनाव, बाधा, संगठन, लक्ष्य, पुनः संगठन ।

उत्तर-a

प्रश्न-8. R- Type सिद्धांत कहा गया है

(a) नैमित्तिक अनुबंधन सिद्धांत को

(b) प्रतिवादी अनुबंधन सिद्धांत को

(c) प्रबलन सिद्धांत को

(d) प्रतिस्थापन सिद्धांत को

उत्तर-a

प्रश्न-9. सीखने की प्रक्रिया एवं सूझ की दृष्टि से निम्न में से कौनसी विशेषता गेस्टाल्ट मनोवैज्ञानिकों द्वारा निर्धारित नहीं की गई ? 

(a) सूझ के लिए समस्यात्मक परिस्थिति का होना आवश्यक है।

(b) अधिगम की प्रकृति लगभग स्थायी होती है।

(c) अधिगम प्रक्रिया यंत्रवत होती है। 

(d) अधिगम की प्रकृति संज्ञानात्मक होती है

उत्तर-c

प्रश्न-10. गेस्टाल्ट’ का अर्थ है।

(a) पूर्णाकार

(b) संज्ञान

(c) अन्तर्दृष्टि

(d) अनुबंध

उत्तर-a

प्रश्न-11. सूझ द्वारा सीखने के समग्राकृति के प्रवर्तक थे?

(a) वर्दीमर, फ्रायड, कोहलर

(b) कोहलर, कोफ्का, फ्रॉयड

(c) कोफ्का, थार्नडाइक, कोहलर

(d) वर्दीमर, कोफ्का एवं कोहलर

उत्तर-d

प्रश्न-12. कौनसी अन्तर्दृष्टि की विशेषता नहीं है ?

(a) आकस्मिकता ।

(b) नवीन परिस्थिति में अनुक्रिया ।

(c) अनुक्रिया का सहजता से होना।

(d) भविष्योन्मुखी सोच

उत्तर-c

प्रश्न-13. गेस्टाल्ट शब्द किस भाषा का है ?

(a) यूनानी

(b) स्पेनिश

(c) अंग्रेजी

(d) जर्मन

उत्तर-d

प्रश्न-14. परम्परागत व सक्रिय अनुबंध के अनुसार असंगत छाँटिए

(a) परम्परागत अनुबंध प्रयोग में अधिगमकर्त्ता स्वतंत्र कम जबकि सक्रिय अनुबंध में ज्यादा स्वतंत्र 

(b) परम्परागत में ज्ञात उद्दीपक होता है जबकि सक्रिय अनुबंध में ज्ञान उद्दीपक की आवश्यकता नहीं।

(c) परम्परागत अनुबंध प्रयोग कुत्तें पर जबकि सक्रिय अनुबंध प्रयोग चूहे पर किया गया। 

(d) परम्परागत अनुबंध में पुनर्बलन बाद में जबकि सक्रिय अनुबंध में पुनर्बलन पहले।

उत्तर-d

प्रश्न-15. गेस्टाल्टवाद की विशेषता नहीं है?

(a) यह चिंतन व तर्क पर विश्वास करता है।

(b) यह अंश से पूर्ण की ओर अग्रसरित है। 

(c) यह मनोवैज्ञानिक वातावरण पर विश्वास करता है।

(d) यह प्रत्यक्ष पर आधारित है।

उत्तर-b

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ और ‘अधिगम स्थानांतरण’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘जीन पियाजे’ और ‘अल्बर्ट बंडूरा’ के सिद्धांत से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान (REET Education Psychology Question Answer) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version