Site icon ExamBaaz

REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देने से पूर्व शिक्षा मनोविज्ञान के इन प्रश्नों को एक बार, जरुर पढ़े!

Educational Psychology Mock Test for REET 2022: राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है आपको बता दें कि यह परीक्षा 23 और 24 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा के एडमिट कार्ड जुलाई के प्रथम सप्ताह में ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम पाने के लिए अपनी पढ़ाई पर फोकस करना बेहद जरूरी है इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जाने वाले शिक्षा मनोविज्ञान की कुछ चुनिंदा सवाल आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए.

शिक्षा मनोविज्ञान के इन सवालों को हल कर, परखे अपनी तैयारी—education psychology mock test for REET level 1 and 2 exam 2022

प्रश्न: निम्नलिखित में से कौनसा शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को प्रभावहीन बनाता है –

(a) उपयुक्त शिक्षण

(b) पाठ्यक्रम पूरा करना

(c) शिक्षण विधि का उपयोग

(d) पारितोषिक तथा दण्ड का अनुचित उपयोग

Ans-d

प्रश्नः बुद्धि का द्विकारक सिद्धांत दिया था –

(a) टर्मन ने

(b) स्पीयरमैन ने

(c) गिलफार्ड ने

(d) बिले ने

Ans-b

प्रश्नः एक कक्षा के छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए एक शिक्षक से क्या आशा नहीं की जा सकती है

(a) छात्रों का योग्यतानुसार समूह में वर्गीकरण

(b) पाठ्यचर्या को समायोजित करना

(c) अध्यापन विधियों को समायोजित करना

(d) बच्चों को स्वाध्याय के लिए छोड़ देना

Ans-d

प्रश्नः वैयक्तिक विभिन्नता के प्रकारों का सही युग्म है

1. शारीरिक विकास में भिन्नता

2. बुद्धि आधार पर भिन्नता

3. अभिरूचि में भिन्नता

4. सांवेगिक भिन्नता

कूट

(a) केवल 1 व 2

(b) केवल 1, 3 व 4

(c) केवल 2, 3 व 4

(d)1,2,3,4

Ans-d

प्रश्न: कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है – 

(a) 16 पी.एफ. प्रश्नावली – कैटेल

(b) रोर्शा मसिलक्ष्य परीक्षण – हर्मन रोर्शा 

(c) कथानक संप्रत्यक्षण परीक्षण – मेकिन्ले

(d) आइजेंक व्यक्तित्व प्रश्नावली – आइजेंक

Ans-c

प्रश्नः व्यक्तित्व के प्ररूप उपागम का समर्थन करने वाला मनोवैज्ञानिक है –

(a) आलपोर्ट 

(b) कैटेल 

(c) आइजेक

(d) ये सभी

Ans-d

प्रश्नः बुद्धि परिणाम है –

(a) आनुवांशिकता का

(b) पर्यावरण का

(c) आनुवांशिकता एवं पर्यावरण की जटिल अंत-क्रिया का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-c

प्रश्न: राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के अध्यायों को आरोही क्रम में सजाएं –

1. परिप्रेक्ष्य

2. व्यवस्थागत सुधार

3. विद्यालय एवं कक्षा का वातावरण

4. सीखना और ज्ञान

5. स्कूल की अवस्थाएं और आकलन,पाठ्यचर्या के क्षेत्र,

(a) 1, 2, 3, 4, 5

(c) 2, 4, 3, 5, 1

(b) 1, 4, 5, 3, 2

(d) 5, 4, 2, 3, 1

Ans-b

प्रश्न: NCF 2005 के अनुसार असत्य कथन पहचानिए

(a) प्राथमिक स्तर पर गणित को खेल, पहेली, कहानियों के जरिए पढ़ाना चाहिए।

(b) उच्च प्राथमिक स्तर का अधिगम विद्यार्थीकी द्विआयामी व त्रिआयामी समझ तथा कल्पना कौशलों को समृद्ध बनाने का अवसर प्रदान करता है।

(c) माध्यमिक स्तर पर मॉडल्स व उपकरणों का प्रयोग (कम्प्यूटर) आदि अधिगम में लाभदायक नहीं होता। 

(d) उच्च माध्यमिक स्तर पर विषयों के निरूपण का उद्देश्य गणितीय अंतर्दृष्टि व अवधारणाओं को विकसित करना है।

Ans-c

प्रश्नः बुद्धि वह योग्यता है जिससे व्यक्ति अपने…….. के प्रति अनुकूलित होता है, अपने तथा अपने समाज और संस्कृति के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पर्यावरण के कुछ पक्षों का चयन करता है और उन्हें परिवर्तित करता है।

(a) समाज

(b) पर्यावरण

(c) परिवार

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans-c

Read more:-

REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान में ‘गेस्टाल्टवाद’ और ‘स्किनर’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व शिक्षा मनोविज्ञान में ‘अधिगम’ और ‘अधिगम स्थानांतरण’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़ें

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (Educational Psychology Mock Test for REET 2022) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।

Exit mobile version