REET 2022: शिक्षा मनोविज्ञान से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाते हैं इस लेवल के सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Spread the love

Educational Psychology Model Test Paper For REET: राजस्थान में जुलाई माह में आयोजित की जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षक बनने की चाह लेकर लाखों अभ्यर्थी शामिल होंगे यह परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से दो पारियों में होगी,आपको बता दें कि यह शिक्षक पात्रता परीक्षा है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थियों को आगामी माह में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति हेतु भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा.यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां हम परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ पर आधारित कुछ बेहद महत्वपूर्ण और चुनिंदा प्रश्न आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से कोई एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा में है कुछ ही दिन का समय से ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के सवालों से करे REET की बेहतर तैयारी—REET EXAM 2022 Model Test Paper for Education Psychology

प्रश्न-निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नही है?

(1) आवश्यकता 

(2) प्रणोद

(3) उपलब्धि 

(4) प्रोत्साहन/लक्ष्य

Ans-3

प्रश्न – निम्न में से कौन चिंतन में हमेशा सम्मिलित नही होता है ?

(1) भाषा

(2) संप्रत्यय

(3) प्रतीक 

(4) प्रतिमा

Ans -1

प्रश्न – निम्न में से कौन यथार्थवादी चिंतन का उदाहरण नही है ?

[1] अभिसारी चिंतन 

(2) सृजनात्मक चिंतन

(3) स्वलि चिंतन 

(4) आलोचनात्मक चिंतने

Ans-3

प्रश्न – निम्न में से कौनसी व्यक्तित्व मापन की व्यवहारात्मक श्लेषण विधि नही है ?

(1) साक्षात्कार 

(2) स्थिति परक परीक्षण

(3) रोर्शा परीक्षण

(4) प्रेक्षण

Ans-3

प्रश्न – इनमे से कौनसा मनोविज्ञान के लक्ष्य में नही आता है ?

[1] मापन व वर्णन 

(2) व्याख्या

(3) पूर्वानुमान व नियंत्रण 

(4) परीक्षण

Ans-4

प्रश्न – रोर्शा स्याही धब्बा परीक्षण निम्न में से किस श्रेणी में आता है ?

[1]व्यवहारात्मक विश्लेषण

[2] प्रक्षेपी तकनीक

[3] स्व प्रतिवेदन मापक

[4] स्थिति परक परीक्षण

Ans-2

प्रश्न- शर्म व गर्व जैसी भावना का विकास किस अवस्था मे होता है ?

(1)शैशवास्था 

(2) बाल्यावस्था

(3) किशोरावस्था 

(4) वृद्धावस्था

Ans-2

प्रश्न -बुलिमिया है ?

(1) अवधान विकृति 

(2) भोजन ग्रहण विकृति

(3) पठन विकृति 

(4) गणन विकृति

Ans-2

प्रश्न – निम्न में से कोनसा नकारात्मक संवेग है ?

[1] आनंद 

[2] चिंता

[3] आशा 

[4] उपलब्धि

Ans-2

प्रश्न –  निम्न में से कौनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नही है ?

(1) खेलने की अवस्था 

(2) दल या समूह में रहने की अवस्था

(3) अनुकरण करने की अवस्था 

(4) प्रश्न करने की अवस्था

Ans-2

प्रश्न -जिस प्रक्रिया में व्यक्ति दूसरे के व्यवहार को देखकर सीखता हैं न कि प्रत्यक्ष अनुभव से, को कहा जाता है ?

(1)सामाजिक अधिगम 

(2) अनुबन्धन

(3) प्रायोगिक अधिगम 

(4) आकस्मिक अधिगम

Ans-1

प्रश्न – निम्न में से कौनसी विशेषता परिपक्वता को अधिगम से अलग करती है ?

[1]यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है

[2] अभ्यास पर निर्भर करती है

[3] यह प्रेरको पर निर्भर करती है

[4] यह जीवन पर्यंत चलने वाली प्रक्रिया है

Ans-1

प्रश्न – अधिगम का सबसे उपयुक्त कार्य है ?

(1) व्यक्तिगत में

(2) सामाजिक व राजनीतिक चेतना

(3) व्यवहार परिवर्तन

(4) स्वयम को रोजगार के लिए तैयार करना

Ans-3

प्रश्न- सूक्ष्म गतिक कौशल का उदाहरण निम्न में से कौनसा है ?

[1] चढ़ना

[2] फुदकना

[3] दौड़ना

[4] लिखना

Ans-4

Read more:

REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट देने से पूर्व ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन सवालों पर एक नजर, अवश्य डालें

REET 2022 Psychology Model Test: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में ‘साइकोलॉजी’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ (Educational Psychology Model Test Paper For REET) के कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है।


Spread the love

Leave a Comment