Environment Study CTET Exam Analysis Based MCQ: सत्र 2022 में सीटेट परीक्षा एक लंबे इंतजार के बाद आयोजित की जा रही है जो कि ऑनलाइन माध्यम से 2 Shift में सीबीएसई के द्वारा कंडक्ट कराई जा रही है जिसमें शिक्षक बनने के उद्देश्य से लाखों अभ्यर्थी प्रतिदिन शामिल हो रहे हैं यदि आप भी आगामी शिफ्ट में इस परीक्षा का हिस्सा बनने वाले हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां एक रणनीति के तहत जारी रखना बेहद जरूरी है ताकि अच्छे परिणाम हासिल किए जा सके इस आर्टिकल में हम एनालिसिस के आधार पर पर्यावरण अध्ययन से पूछे जा रहे कुछ चुनिंदा प्रश्नों (Environment Study CTET Exam Analysis Based MCQ) को आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एग्जाम में जाते जाते एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.
पर्यावरण अध्ययन में पूछे जा रहे स्मृति पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए—environment study MCQ based on exam analysis CTET 2022-23
Q. The state/Union Territory of our country which has a coast on the Arabian Sea is
हमारे देश के किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश की सीमा (समुद्रतट) अरब सागर से लगती है?
1) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
2) Karnataka / कर्नाटक
3) Puducherry / पुदुचेरी
4) West Bengal / पश्चिम बंगाल
Ans- 2
Q. शिमला (हिमाचल प्रदेश) में रहने वाला कोई | व्यक्ति पहले भोपाल (मध्य प्रदेश) का भ्रमण करना चाहता है और इसके पश्चात गांधीनगर (गुजरात) जाना चाहता है। पहले उसकी यात्रा की दिशाएं होंगी:
1) south east and then towards west / दक्षिण पूर्व और इसके पश्चात पश्चिम की ओर
2) south west and then towards east / दक्षिण पश्चिम और इसके पश्चात पूर्व की ओर
3) south and then towards west / दक्षिण और इसके पश्चात पश्चिम की ओर
4) south and then towards east / दक्षिण और इसके पश्चात पूर्व की ओर
Ans- 3
Q. हाथियों के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार कीजिए :/ Consider the following statements about elephants
(A) हाथी एक साथ समूह, जिसे झन्ड कहते हैं, में रहते हैं।
(B) हाथियों के झुन्ड में केवल हथिनियां और बच्चे ही रहते हैं।
(C) हाथियों के झुन्ड में कितनी भी हथिनियां अपने बच्चों के साथ रह सकती हैं।
(D) हाथी 4-5 वर्ष की आयु होने तक ही झुन्ड में रह सकते हैं, इसके पश्चात् वह अपना झुन्ड छोड़कर हाथियों के झुन्डों में सम्मिलित हो जाते हैं।
इनमें सही कथन है-
1. A, B और C
2. B, C और D
3. A और B केवल
4. A, C और D केवल
Ans- 3
Q. नीचे दिए गए किस रोग के प्रकरण में डॉक्टर रोगियों को गुड़, आँवला और हरी पत्तियों वाली सब्ज़ियों को खाने की सलाह देते हैं? In case of which one of the following diseases doctors suggest the patients to eat ‘jaggery’ amla and more leafy vegetables?
1. मियादी बुखार
2. अनीमिया
3. चिकनगुनिया
4. डेंगू
Ans- 2
Q. निम्न पौधों में से कौन सा पौधा कीटों को जाल में फंसाता है और खा जाता है?/ Which of the following plants traps and eats insects?
1. कस्कुटा (अमरबेल) पौधा
2. सूरजमुखी का पौधा
3. कैक्टस पौधा
4. घटपर्णी का पौधा
Ans- 4
Q. निम्नलिखित का मिलान कीजिए
कॉलम l कॉलम ll
A. कीट l. कछुआ
B. पक्षी ॥ कॉकरोच
C. सरीसृप lll चमगादड़
D. स्तनधारी IV. उल्लू
1. A-I, B-IV,C-II, D-III
2. A-II, B-I, C-IV, D-III
3. A-l, B-II, C-III. DIV
4. A-II, B-IV, C-I, D-III
Ans- 4
Q. निम्नलिखित में से कौन सी एक परिवहन की अन्य चार विधाओं से भिन्न है? ट्रेन, बस, जहाज, तांगा, साइकिल, रिक्शा/ Which one of the following is different from the other four mode of transport; Train, Bus, Ship, Tonga, Bicycle, Rickshaw
1. जहाज
2. बस
3. तांगा
4. साइकिल रिक्शा
Ans- 1
Q. एक ऐसा नाच है जिसमें ज़मीन पर बाँस की डंडी लेकर दो-दो लोगों की जोड़ी आमने- सामने बैठती है। ढोल की ताल पर इंडियों को ज़मीन पर पीटते हैं तथा ताल के अनुसार डंडियों के बीच लोग एक कतार में खड़े होकर कूदते हैं और नाचते हैं। इस नाच का नाम तथा उस राज्य का नाम जहाँ के लोग इसे नाचते हैं क्रमशः क्या हैं?
There is a dance in which people sit in pairs in front of each other, holding bamboos sticks on the ground. As the drum beats, the bamboos are beaten to the ground. The dancers step in and out of the bamboo sticks and dance to the beat. The name of the dance and the state where it is performed respectively are
1 तोरंग मिज़ोरम
2. कुडुक : झारखण्ड
3. चैराओं; मिज़ोरम
4. झूम झारखण्ड
Ans- 3
Q. हमारे देश की राजधानी की स्थिति के सापेक्ष हिमाचल प्रदेश की राजधानी (शिमला) और मध्य प्रदेश की राजधानी (भोपाल) क्रमशः स्थित है:
1) north and south / उत्तर और दक्षिण में
2) south-east and north-west / दक्षिण-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में
3) south-west and north-west / दक्षिण- पश्चिम और उत्तर-पश्चिम में
4) north-east and north-west / उत्तर-पूर्व और उत्तर-पश्चिम में
Ans- 1
Q. Bronze is an alloy whose main constituents are
ब्रांज (कांसा) एक मिश्रातु है जिसके प्रमुख संघटक हैं-
1) lead and tin / सीसा (लैड) और टिन
2) copper and tin / कॉपर (ताँबा) और टिन
3) copper and zinc / कॉपर (ताँबा) और जिंक (जस्ता)
4) Aluminium, copper and tin / एलुमिनियम, कॉपर (ताँबा) और टिन
Ans- 2
Q. A doctor has suggested a person to eat daily the green leafy vegetables, amla | and jaggery (Gur) along with medicines. This person must be patient who is suffering from
डॉक्टर ने किसी व्यक्ति को प्रतिदिन दवाईयों के साथ हरे पत्तेदार सब्जियाँ, आँवला और गुड़ खाने का सुझाव दिया। यह व्यक्ति कोई रोगी होना चाहिए जो पीड़ित है
1) Anaemia / अनीमिया से
2 ) fever / बुखार से
3) Malaria / मलेरिया से
4) typhoid / मियादी बुखार से
Ans- 1
Q. The name of a particular species of birds whose make bird makes many beautiful nests and the female bird selects one nest to lay her eggs is
पक्षियों की उस प्रजाति का नाम क्या है जिसमें नर पक्षी अनेक सुन्दर घोंसले बनाते हैं और मादा पक्षी उनमें से केवल एक घौंसला चुनते हैं और उसमें अण्डे देते हैं?
1) Indian Robin / कलचिड़ी
2) Sunbird / शकरखोरा
3) Tailor bird / दर्जिन चिड़िया
4) Weaver bird / बया (वीवर)
Ans- 4
Q. In which one of the following parts of our country most of the people grow tapioca and coconut in their own courtyard and using these they prepare their tasty food?
हमारे देश के किस एक भाग के अधिकांश व्यक्ति अपने घरों के आंगन में टैपिओका और नारियल उगाते हैं और इनका उपयोग करके स्वादिष्ट भोजन तैयार करते हैं?
1) Kerala / केरल
2) Goa / गोवा
3) Assam / असम
4) Andhra Pradesh / आन्ध्र प्रदेश
Ans- 1
Q. Which of the following indicates skills process in learning of EVS?
निम्नलिखित में से क्या EVS के अधिगम में प्रक्रिया कौशल को चिन्हित करता है?
1) classification / वर्गीकरण
2) description / वर्णन
3) statement / कथन
4) recall / स्मरण
Ans- 1
Q. Select from the following a group of three states all having their coasts on the Bay of Bengal.
नीचे दिए उन तीन राज्यों के एक समूह को चुनिए जिसके सभी राज्यों के समुद्र तट बंगाल की खाड़ी पर है:
1) Odisha, Andhra Pradesh, Tamil Nadu / ओडिशा, आंध्र-प्रदेश, तमिलनाडु
2) West Bengal, Tamil Nadu, Kerala / पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल
3) Maharashtra, Andhra Pradesh, Telangana / महाराष्ट्र, आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना
4) Kerala, Karnataka, Telangana / केरल, कर्नाटक, तेलंगाना
Ans- 1
Q. In our country there are
हमारे देश में राज्यों की संख्या है –
1) 30 states
2) 28 states
3) 27 states
4) 26 states
Ans- 2
Q. Changpas are tribal living on the mountains. They use big cone shaped tents which protect the changpas from extreme cold. The design of these tents is –
चांगपा आदिवासी लोग है जो पर्वतों पर रहते हैं I ये बड़े शंकु की आकृति के तंबुओं का उपयोग रहने के लिए करते हैं जो उन्हें अत्यधिक ठण्ड से बचाते हैं I इन तंबुओं का डिज़ाइन है:
1) more than a thousand years old / एक हज़ार वर्ष से भी पुराना
2) about 800 years old / लगभग 800 वर्ष पुराना
3) about 100 years old / लगभग 100 वर्ष पुराना
4) very recent/modern / अत्यंत आधुनिक
Ans- 1
Q. There is a state in our country where the people grow eatables such as coconut and tapioca in their courtyard and prepare their tasty food using the two. This State is –
हमारे देश में एक ऐसा राज्य है जहाँ के लोग नारियल और टैपिओका को अपने घर के आँगन में उगाते हैं और इन दोनों का उपयोग करके अपना स्वादिष्ट भोजन तैयार करते हैं I यह राज्य ——————- है।
1) Karnataka / कर्नाटक
2) Kerala / केरल
3) Tamil Nadu / तमिलनाडु
4) Telangana / तेलंगाना
Ans- 2
Q. Select correct statement from the following about Brass
पीतल (ब्रास) के विषय में निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए:
1) It is an element / यह एक तत्व है।
2) It is a compound / यह एक यौगिक है।
3) It is an alloy of copper and zinc / यह कॉपर और जस्ते की मिश्र धातु है।
4) It is a homogeneous mixture of copper and tin / यह कॉपर और टिन का समांगी मिश्रण है।
Ans- 3
आपके लिए जरूरी पोस्ट
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |