KVS PRT EVS MCQ Test: केवीएस भर्ती परीक्षा में शामिल होने से पूर्व पर्यावरण अध्ययन के इन महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन जरूर करें

Spread the love

EVS FOR KVS PRT EXAM 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से जल्द टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसका एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है अधिक जानकारी के लिए केवीएस की ऑफिशल वेबसाइट पर एक बार जरूर विजिट करें यहां हम परीक्षा के पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले प्रश्नों (EVS FOR KVS PRT EXAM 2023) को आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जो आपको बेहतर अंक दिलाने में सहायक होंगे इसलिए  इनका अभ्यास  जरूर करें.

परीक्षा पैटर्न पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के इन जरूरी सवालों को एक बार अवश्य पढ़ें— KVS PRT EXAM 2023
EVS practice question

1. भारतीय मानक समय आधारित है।/ Indian Standard time based –

(a) 80° पूर्व देशान्तर पर

(b) 80° पश्चिमी देशान्तर पर

(c) 82°30′ पूर्व देशान्तर पर 

(d) 82°30° पश्चिम देशान्तर पर

Ans- c 

2. भारत की उत्तर से दक्षिण तक की लंबाई है/The length of India is from north to South

(a) 2,933 किमी.

(b) 3,214 किमी.

(c) 3,124 किमी.

(d) 3,214 किमी.

Ans- b 

3. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है।/From East to West of India It is long

(a) 2,933 किमी.

(b) 3,033 किमी.

(c) 3,133 किमी.

(d) 3,214 किमी.

Ans- a 

4. भारत की मुख्य भूमि की समुद्रतटीय सीमा की लम्बाई है/The length of the geographical boundary of the mainland of India is

(a) 6,100 किमी.

(b) 6,200 किमी.

(c) 6,175 किमी.

(d) 6,500 किमी.

Ans- a

5. भारत में सबसे लंम्बी तटरेखा वाला राज्य है/It is the state with the longest coastline in India

(a) महाराष्ट्र

(b) केरल

(c) गुजरात

(d) पं. बंगाल

Ans- c 

6. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है/The Tropic of Cancer passes through how many states of India

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans- d 

7. भारत के दक्षिण में सबसे स्थल कौन है/Which is the largest destination in the south of India? 

(a) केप केमोरिन

(b) प्वॉइंट कैलीमियर

(c) इन्दिरा प्वाइंट

(d) पोर्ट ब्लेयर

Ans- c 

8. भारत तथा चीन के बीच सीमा बनाने वाली रेखा है/The boundary line between India and China is

(a) रेडक्लिफ रेखा

(b) मैकमोहन रेखा

(c) डुरण्ड रेखा

(d) स्टेटफोर्ड रेखा

Ans- b 

9. भारत और पाकिस्तान के बीच अन्तर्राष्ट्रीय सीमा किसके द्वरा सीमांकित की गई है।/The international border between India and pakistan is demarcated by

(a) मैकमोहन लाइन

(b) डूरंड लाइन

(c) रेडक्लिफ लाइन

(d) मेगीनॉट लाइन

Ans- c 

10. भारत की सबसे लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा किस देश के साथ है/ India has the longest international border with which country?

(a) नेपाल

(b) पाकिस्तान

(c) चीन

(d) बांग्लादेश

Ans- d 

11. गारो, खासी एवं जयन्तियाँ पहाडियाँ संरचना एवं उत्पत्ति की दृष्टि से निम्न में से किसका भाग है/ Garo, Khasi and Jayantia Hadiyans are part of which of the following in terms of structure and origin? 

(a) हिमालय पर्वत श्रेणी का

(b) पूर्वांचल की पहाड़ी का

(c) अराकानयोमा पर्वत का 

(d) प्रायद्वीपीय पठार का

Ans- d

12. कोंकण तट कहाँ से कहाँ तक विस्तृत है/From where to where is the Konkan coast extended? 

(a) गोवा से कोच्चि

(b) गोवा से दीव

(c) गोवा से दमन

(d) गोवा से मुम्बई

Ans- c

13. भारतीय क्षेत्र में स्थित दो ज्वालामुखी द्वीप है/ There are two volcanic islands located in the Indian territory 

(a) कवारती एवं न्यू मूर

(b) मन्नार की खाड़ी में

(c) बैरन एवं नारकोण्डम 

(d) ग्रेट अंडमान व लिटिल निकोबार

Ans- c 

14. लक्षद्वीप समूह कहाँ स्थित है/ Where is Lakshadweep Group located?

(a) अरब सागर

(b) बंगाल की खाड़ी

(c) हिन्द महासागर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a 

15. भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल है/ The only cold desert in India –

(a) लद्दाख

(b) पूर्वी कामेंग

(c) लाचेन

(d) थार

Ans- a 

Read More:

KVS PRT EVS Question: केवीएस भर्ती परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

KVS PRT Exam 2023: केवीएस भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे हिंदी भाषा के कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment