CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 9: सीटेट और बिहार TET दोनों ही शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है पर्यावरण के ये सवाल, अभी पढ़े

CTET/BIHAR TET EVS NCERT Based Practice Question: शिक्षक की नौकरी सबसे प्रतिष्ठित नौकरी में से एक मानी जाती है और इसीलिए हर साल लाखों अभ्यर्थी सीटेट तथा विभिन्न राज्यों द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होते हैं. इस साल सीटेट तथा बिहार टेट दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षाये जल्दी आयोजित होने वाली है, यदि आप भी इन शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

यहां हम TET परीक्षाओं में पूछे जाने वाले “पर्यावरण अध्ययन” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन करेंगे. यह सवाल NCERT पर आधारित हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है ऐसे में अभ्यर्थी को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

परीक्षा से पूर्व एनसीईआरटी आधारित पर्यावरण के इन सवालों का अध्ययन जरूर करें—EVS NCERT Based Practice Question Answer for CTET Bihar TET Exam 2022

Q1. Which of the following dish is popular in Hong Kong ?/ हांगकांग में निम्नलिखित में से कौन सा भोजन लोकप्रिय है ?

a. Som Jam / सोम जैन

b. Ling-hu-fen / लिंग-ह- फेन

c. Mapu Tofu / मापू टोफू

d. Sushi / सुशी

उत्तर – b

Q2. किसी पशु के विषय में नीचे दिए गए विवरण को पढिए और उस पशु को पहचानिए | / Read the description given below about an animal and identify that animal.

‘यह भालू जैसा दिखता है, परन्तु भालू नहीं है। यह दिन के लगभग 17 घंटे वृक्षों की शाखाओं से उल्टे अटककर सोता है | यह जिस वृक्ष पर रहता है उसी की पत्तियाँ खाता है | यह लगभग 40 वर्षों तक जीवित रहता है ।/

It looks like a bear, but is not a bear. It sleeps about 17 hours a day, stuck upside down on the branches of trees. It eats the leaves of the tree on which it lives. It lives for about 40 years.

(a) लँगूर

(b) चिम्पैंजी

(c) पांडा

(d) स्लॉथ

उत्तर – d

Q3. Which type of bird’s beak is used to tear and eat meat ?/ किस प्रकार के पक्षी की चोंच मीट को काटने और खाने के काम आती है ?

a. Cone shaped beak / तिकोने आकार की चोंच

b. Straight & thin beak / सीधी और पतली चोंच

c. Hooked beak / हुक जैसी चोंच

d. Long, thin needle like beak / लम्बी, पतली सुई जैसी चोंच

उत्तर – c

Q4. A teacher has to teach grade 4 students related to ‘quick snack’ in her classroom. Which dish will be prepared quickly?

एक अध्यापिका को कक्षा 4 के बच्चों को शीघ्रता से बनने वाले नाश्ते के संबंध में कक्षा में पढ़ाना है। शीघ्रता से कौन सा सा व्यजन तैयार हो जाएगा |

a. Egg sandwich / अंडे का सैंडविच

b. Custard / कस्टर्ड

c. Dosa / डोसा

d. Bhelpuri / भेलपुरी

उत्तर – d

Q5. Tapioca is another name for : टैपिओका का दूसरा नाम है

a. Radish/गाजर 

b.Kappa / कप्पा

c. Ginger/ अदरक

d. Sweet Potato/ शकरकंदी

उत्तर – b

Q6. कुछ जीवों का अवलोकन करने पर यह पाया गया की वे अपने समूह क जीवों को उनके गंध से पहचान लेते हैं। उनमें रेशम का कीड़ा भी है। रेशम का कीड़ा निम्न में से किसकी उनकी गंध से पहचान लेता है ? /

After observing some organisms, it was found that they identify their group of organisms by their smell. They also have a silkworm. Which of the following do silkworms identify by their smell?

(a) पिता को / Father 

(b) माता को / mother 

(c) मादा को / female 

(d) भाई को / brother

उत्तर -C

Q7. निम्न में से कौन स्तनधारी है ?Q4. Which of the following is a mammal?

(a) चमगादड़/ Bat

(b) व्हेल/ Whale

(c) सील/ seal

(d) उपरोक्त सभी/All of the above

उत्तर – d

Q8. पक्षी एक ही समय में दो अलग-अलग चीजों को देख लेते हैं क्योंकि उनके सर के दोनों तरफ आँखें होती हैं। निम्न में से किस पक्षी की आँखें सिर के दोनों तरफ नहीं होती है ? /Birds see two different things at the same time because they have eyes on either side of their head. Which of the following birds does not have eyes on either side of the head?

(a) मोर 

(c) कौआ

(d) चील

(b) उल्लू

उत्तर – b

Q9. हिज संधि कहाँ पाई जाई हैं ?Where is the Hinz Pact found?

(a) कोहनी और घुटने में/ In the elbow and knee

(b) सिर एवं गर्दन में/Head and neck

(c) कंधे और उल्हे में/Shoulder and Ulha

(d) सिर में/ in the head

उत्तर – a

Q11. नीचे दिए गए सभी जानवरों में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता पाई जाती है ?

छिपकली, गौरेया, कछुआ, साँप : 

Which of the following characteristics is found in all the animals given below? 

Lizard, Gourea, Tortoise, Snake:

(a) उनके शरीर शल्क से ढके होते हैं।/ Their bodies are covered with flakes.

(b) वे अंडे देते हैं।/They lay eggs.

(c) वे जहरीले होते हैं।/ They are poisonous.

(d) वे भूमि एवं जल दोनों में रह सकते हैं /They can live on both land and water.

उत्तर -b

Q.12 निम्नलिखित में से सही कथन चुनिए / Choose the correct statement from the

1. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल होते हैं, वे बच्चे देते हैं। / Animals that have following hair on the outer car and body give children

2. जिन जानवरों के बाहर कान व शरीर पर बाल नहीं होते, वे अंडे देते हैं / Animals that do not have hair on the cars and body outside, they lay eggs.

3. जिन जानवरों के बाहरी कान व शरीर पर बाल नहीं होते, वे बच्चे देते हैं। Animals that do not have hair on the outer car and body give children.

4. जिन जानवरों के बाहर कान वा शरीर पर बाल होते हैं, वे अंडे देते हैं | Animals that have hair on the ears or on the outside of the body lay eggs

कूट :

(a) केवल 1 और 3

(b) केवल 2 और 4

(c) केवल 2 और 3

(d) केवल 1 और 2

उत्तर- d

Q13. निम्नलिखित में से कौन-सी समानता शेर और बाघ में पाई जाती है ? मनुष्य से छह गुना ज्यादा होती है/ Which of the following similarities are found between a

(b) दोनों अँधेरे में अपनी मूँछों की सहायता से शिकार का पता लगा लेते हैं/ Both have six times the vision of a human

(a) दोनों की दृष्टि मनुष्य से 6 गुना ज्यादा होती है/Both detect prey in the dark with the help of their whiskers

(c) दोनों की दहाड़ बहुत दूर तक सुनाई देती है/The roar of both is heard far away

(d) उपरोक्त सभी/ All of the above

उत्तर – d

Read more:-

CTET / Bihar TET 2022 EVS NCERT Model Paper 8: आगामी दो बड़ी शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे, NCERT पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के ऐसे सवाल

CTET/ Bihar TET 2022 EVS NCERT Mock Test 4: पर्यावरण के NCERT पर आधारित इन रोचक सवालों से करें आगामी शिक्षक पात्रता परीक्षा की, बेहतर तैयारी

इस आर्टिकल में हमने CTET / Bihar TET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी पर आधारित (EVS NCERT Based Practice Question) महत्वपूर्ण MCQ का अध्ययन किया. टीईटी परीक्षाओं की नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Leave a Comment