CTET 2022 EVS NCERT Plant Kingdom MCQ: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में EVS के अंतर्गत ‘पादप जगत’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

Spread the love

EVS NCERT Plant Kingdom MCQ for CTET: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत पूछे जाने वाले सवालों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित कई सवाल पूछे जाते हैं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बेहतर अंको से एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए एनसीईआरटी पर अधिक फोकस करना चाहिए इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए ‘पर्यावरण अध्ययन’ से परीक्षा में पूछे जाने वाले एनसीईआरटी के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं जिन्हें आप को आगामी परीक्षा के दृष्टिकोण से एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.

पर्यावरण अध्ययन में ‘पादप जगत’ से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, अभी पढ़ें—EVS NCERT Plant Kingdom MCQ for CTET 2022

Q. पत्तियों के रंध्र से पानी के नुकसान के रूप में इनमें से किस से जाना जाता हैं

?

(a) गटेशन/ Guttation

(b) ऍक्सयूडीशन/ Exudation

(c) वाष्पोत्सर्जन/ Transpiration

(d) वाष्पीकरण/ Evaporation

Ans- c

Q. निम्नांकित विकल्पों में से बरसात के मौसम के दौरान लकड़ी के दरवाजे खोलना या बंद करना मुश्किल होता है?

(a) प्लास्मोलिसिस/ Plasmolysis

(b) अंतः चूषण / Imbibition

(c) ऑसमोसिस/ Osmosis

(d) प्रसार/ Diffusion

Ans- b

Q. प्लाज़मोलिसिस के कारण होता है/ Plasmolysis occurs due to

(a) अवशोषण/Absorption

(b) ऑसमोसिस/ Osmosis

(c) एंडोस्मोसिस/Endoosmosis

(d) एक्सोस्मोसिस/Exosmosis

Ans- d

Q. पौधों का ठंडा होना किसके कारण होता है/Cooling of plants is caused by

(b) Guttation

(b) Photorespiration

(c) Transpiration

(d) Assimilation

Ans- c

Q. जड़ों द्वारा खनिजों का सक्रिय अवशोषण मुख्य रूप से निर्भर करता है/Active uptake of minerals by roots mainly depends on the

(a) ऑक्सीजन की उपलब्धता/Availability of oxygen

(b) तापमान/ Temperature

(c) प्रकाश/Light

(d) CO, की उपलब्धता/Availability of CO₂

Ans – a

Q. वह हार्मोन जो स्टोमेटा के बंद होने का संकेत देता है/The hormone which signals the closure of stomata is

(a) औक्सिंस/  Auxins

(b) साइटोकाइनिन/ Cytokinine

(c) गिबरेलीन /Gibberelline

(d) एब्सिसिसिक एसिड/Abscisic acid

Ans- d

Q. जल अवशोषण के माध्यम से होता है/ Water absorption takes place through 

(a) पार्श्व की जड़ें/ Lateral roots

(b) जड़ बाल/Root cap

(c) रूट कैप/ Root hairs

(d) टैप रूट/Tap root 

Ans- (c)

Q. वाष्पोत्सर्जन की क्रिया स्पेक्ट्रम क्या है ?/What is the action spectrum of transpiration?

(a) नारंगी और लाल /Orange and red 

b) हरा और पराबैंगनी/Green and ultraviolet

(c) नीला और लाल/ Blue and red

(d) इनमें से कोई नहीं/ None of these

Ans – c

Q. वाष्पोत्सर्जन कम से कम होता है -Transpiration is least in 

 (a) उच्च वायुमंडलीय आर्द्रता/High atmospheric humidity

(b) अच्छी मिट्टी की नमी / good soil moisture

(c) उच्च हवा का वेग/ high wind velocity

(d) शुष्क वातावरण/dry environment

Ans- a

Q.स्टोमेटा रात में खुलता है और दिन के समय में बंद होता है/Stomata open at night and close during day time in

(a) ज़ेरोफाइट्स/ Xerophytes

(b) मेसोफाइट्स/ Mesophytes

(c) रसीलें/ Succulents

(d) हाइड्रोफाइट्स/ Hydrophytes

Ans-c

Q. जड़ों द्वारा अवशोषण के लिए पौधों को आसानी से उपलब्ध पानी है/The water readily available to plants for absorption by roots is

(a) गुरुत्वाकर्षण जल/Gravitational water 

(b) कैशिका पानी/Capillary water

(c) बारिश का पानी/ Rain water

(d) हाइग्रोस्कोपिक पानी/ Hygroscopic water

Ans- b

Q. वाष्पोत्सर्जन की दर को मापने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है?

(a) पोरोमीटर/Porometer

(b) ऑस्मोमीटर/Osmometer

(c) मोल का प्रयोग/Moll’s experiment

(d) पोटोमीटर/Potometer

Ans – d

Read more:-

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 में NCERT पाठ्यक्रम से पूछे गए ‘पर्यावरण’ के रोचक सवाल, यहां पढ़िए

CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Question: सीटेट 2021 में पूछे गए एनसीआरटी पर आधारित ‘पर्यावरण अध्ययन’ के महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (EVS NCERT Plant Kingdom MCQ for CTET) ‘EVS’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।.

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment