CTET 2022: वर्ष 2021 में आयोजित सीटेट परीक्षा में पर्यावरण अध्ययन NCERT पाठ्यक्रम से पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

Spread the love

CTET 2022 EVS NCERT PYQ Question: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) को लेकर बड़ी घोषणा की है, जिसके अनुसार सीटेट परीक्षा का आयोजन इस साल दिसंबर में किया जाएगा. दरअसल सीबीएसई ने हाल ही में एक नोटिस जारी करते हुए यह सूचना दि कि अगले सीटेट का आयोजन दिसंबर 2022 में किया जाएगा, पिछली बार की तरह इस बार भी सीटेट का आयोजन ऑनलाइन CBT मोड पर ही किया जाएगा.

सीटेट परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हमारे द्वारा प्रैक्टिस सेट रोजाना उपलब्ध करवाए जा रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण अध्ययन (EVS) की विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का संकलन आपके लिए लेकर आए हैं जो आपको आगामी सीटेट परीक्षा की दृष्टि से एक बार जरूर पढ़ना चाहिए.

पिछली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में ईवीएस एनसीआरटी से पूछे जा चुके हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े—CTET 2022 EVS NCERT Previous Year Important Question

1. निम्नलिखित में से किस जीव के दोनों कान बाहर की आवाज इकट्ठा करने के लिए अलग-अलग दिशाओं में बहुत ज्यादा घूम जाते हैं ?

(a) मैना

(b) हाथी

(c) खरगोश

(d) बाघ

Ans-  d

2. असत्य कथन पर विचार करें.

(a) स्लॉथ लगभग 40 वर्ष के अपने जीवन में मुश्किल से आठ पेड़ो पर निवार करते हैं

(b) वैज्ञानिकों का यह मानना है कि सभी  जानवरों का अपनी भाषा है। 

(c) मच्छर मनुष्य के शरीर के तापमान और पैरों के गंध द्वारा पहचान लेते हैं

(d) लगभग सभी  पक्षियों के आँखों की पुतली घूम जाती है

Ans- d

3. असत्य कथन पर विचार करें ?

(a) हवा का तापमान है उसमें कितनी नमी है. इनसे भी बीजों के अंकुरण होने के समय में अन्तर आ सकता है। 

(b) कितनी चतुराई से कुछ पौधे शिकार करते हैं

(c) सर्वप्रथम स्विटजरलैण्ड में वेल्कों का आइडिया आया था 

(d) परवल, मेथी पुर्तगाल देश के व्यापारी दक्षिण अमेरिका से भारत लाये थे।

Ans- d

4. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और असत्य उत्तर दें

(a) कच्चा दूध 2 घण्टे 15 मिनट में पेट में पचता है

(b) उबल दूध 1 घण्टा 30 मिनट में पेट में पचता है

(c) कच्चा अण्डा 1 घण्टे 30 मिनट में पेट में पचता है 

(d) पूर्णतः उबला अण्डा 3 घण्टे 30 मिनट में पेट में पचता है

Ans- b 

5. असत्य कथन की पहचान करें.

(a) दूध                       उबालते

(b) पके चावल             खुले में नमी से बचाकर

(c) आम                    आचार बनाकर

(d) हरा धनियाँ            गीले कपड़े में लपेटकर

Ans- b

6. दड़की माई का सम्बन्ध भारत के किस राज्य से है ?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) झारखण्ड

(d) कर्नाटक

Ans- b

7. डाण्डी यात्रा के सन्दर्भ में विचार करें ?

(a) यह घटना 1935 ई. की है

(b) इसमें अहमदाबाद से दाण्डी के समुद्र तट तक एक लम्बी यात्रा की 

(c) धूप में समुद्र के जल को सुखाकर नमक बनाया जाता है

असत्य कथन की पहचान करें

(a) A

(b) A, B

(c) A,B.C

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- a

8. अनीमिया का उपचार है ?

(a) गुड

(b) चावल

(c) हरी पत्तेदार सब्जियोँ 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d

9. मलेरिया के परजीवी प्लास्मोडियम की खोज के लिए रोनाल्ड रोस को  नोबेल पुरस्कार कब मिला था ?

(a) 1900

(b) 1902

(c) 1905

(d) 1910

Ans- b

10. पहाड़ चढ़ते समय ग्रुप लीडर की जिम्मेदारी पर विचार करें ? 

(a) बाकी लोगों का समान उठाने में मदद करना

(b) ग्रुप में सबसे आगे चलना

(c) जो चल न पाए उसे हाथ पकड़कर चढ़ाना 

(d) सबके खाने पीने का इंतजाम देखना

(a) a, b

(b) a,b,c

(c) a,b,c,d

(d) a,c,d

Ans- d 

11. माउण्ट एवरेस्ट का नेपाली नाम क्या है ?

(a) उत्तरकाशी

(b) रोहतांग

(c) सागरमाथा

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

12. असत्य कथन की पहचान करें ?

(a) आदिवासी हजारों साल से कांसे का प्रयोग करते आये हैं

(b) कांसे का निर्माण तांबा और टिन पिघलाकर करते थे 

(c) कांसे से सुन्दर वस्तुएँ तैयार की जाती थी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- d

13. सुनीता अंतरिक्ष में नामक पाठ के संदर्भ में विचार करे ?

(a) हम एक जगह टिककर बैठ नही सकते थे

(b) पानी बुलबुलों की तरह उड़ता फिरता था 

(c) अंतरिक्ष में बाल हमेशा खड़े ही रहते थे

(a) a

(b) a, b

(c) a,b,c

(d) इनमे से कोई नहीं 

Ans-  c

14. असत्य कथन की पहचान करें ?

(a) सुनीता जब 5 साल की थी तब उन्होनें नील आर्मस्ट्रॉंग को चांद पर उतरते देख

(b) 1969 ई. में नील आर्मस्ट्रॉग चांद पर उतरने वाले पहले व्यक्ति थे 

(c) सुनीता अंतरिक्ष में सबसे ज्यादा रहने वाली दूसरी महिला है 

(d) सुनीता ने बच्चों से पूछा कि ये क्या बनना चाहते है, तो उन्होनें कहा कि आप जैसा

Ans- c

15. जमीन के अन्दर से प्राप्त होने वाले तेल से नहीं बनाया जाता है ?

(a) प्लास्टिक और पेन्ट बनाने में 

(b) एल. पी. जी. बनाने में

(c) कोलतार एवं ग्रीस बनाने में

(d) कपड़े पकाने में

Ans- d

Read more:

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में NCERT पाठ्यक्रम पर आधारित ‘परिवार और मित्र’ से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़िए

EVS NCERT PYQ MCQ for CTET 2022: पिछली सीटेट परीक्षा में EVS एनसीईआरटी से पूछे गए बेहद महत्वपूर्ण सवाल, यहां पढ़ें

यहां हमने आगामी सीटेट परीक्षा के लिए (CTET 2022 EVS NCERT PYQ Question) पिछले वर्षो में पूछे जा चुके ‘EVS’ के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया CTET सहित सभी TET परीक्षाओ की ऐसी ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलेग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने। आप CTET परीक्षा से संबन्धित किसी भी जानकारी के लिए नीचे कमेंट करके अपने प्रश्न पूछ सकते है।

For Latest Update Please join Our Social media Handle

Join us on Telegram – Click Here
Follow Facebook – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here

Spread the love

Leave a Comment