EVS NCERT Question Based on Houses for CTET: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई 20 अगस्त 2023 को पूरे भारत में एक ही दिन ऑफलाइन माध्यम से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है जिस में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं ऐसे में एक टफ कंपटीशन हमें देखने को मिलेगा बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां अभी से एक रणनीति के तहत शुरू कर देना चाहिए इस आर्टिकल में हम पर्यावरण अध्ययन के अंतर्गत एनसीआरटी से पूछे जाने वाले कुछ रोचक प्रश्नों को आपके लिए लेकर आए हैं जो भारत के अलग-अलग राज्यों में पाए जाने वाले घरों पर आधारित हैं, जहां से हमेशा सीटेट में 1 से 2 सवाल पूछे जाते हैं इसलिए इन्हें एक बात ध्यान पूर्वक जरुर पढ़ लेवे.
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बार-बार पूछे जाने वाले घरों से संबंधित प्रश्न परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें—CTET exam 2023 EVS NCERT question based on houses
Q. There are villages in our country where, because of frequent heavy rain, the villagers build their houses almost 10 to 15 feet (3 to 3.5 meters) above the ground on bamboo pillars. The inner sides of the houses are made of wood. These villages must be in
हमारे देश में ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामवासी अत्यधिक वर्षा होने के कारण अपने घरों को बांस के खंभों पर ज़मीन से 10 से 12 फीट (3 से 3.5 मीटर) ऊंचाई पर बनाते हैं। इन घरों को अंदर से लकड़ी का ही बनाया जाता है। ये गांव कहां होने चाहिए?
(A) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
(B) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(C) Assam / असम
(D) Uttarakhand / उत्तराखण्ड
Ans- (C)
Q. तुपिक क्या है?
(A) House made out of ice for people of Tundra region / ट्रेड़ा क्षेत्र में रहने वाले लोगों द्वारा निर्मित बर्फ के घर
(B) Leather tents of Eskimos / एस्किमो के चमड़े के तंबू
(C) Huts of people of Bhil tribe / भील जनजाति के लोगों की झोपड़ियाँ
(D) Cloth tents of the Amazon people / अमेजन के लोगों के कपड़े के तंबू
Ans- (B)
Q. एक क्षेत्र में ग्रामीण अपने घरों में बहुत मोटी दीवारें बनाते है। जो मिट्टी से सनी होती है। घरों की छतें कंटीली झाड़ियों से बनी है। इस क्षेत्र में बारिश बहुत कम होती है और बहुत गर्म भी होती है। इस क्षेत्र में होना चाहिए:
(A) Jharkhand / झारखंड
(B) Rajasthan / राजस्थान
(C) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश
(D) Bihar / बिहार
Ans- (B)
Q. In which part of our country the big cone shaped tents used for living are known as ‘Rebo’ and the place in which animals are kept are called ‘Lekha’?
हमारे देश के किस भाग में लोगों के रहने के लिए बने बड़े तिकोने टेंट को ‘रेबो’ कहते हैं और जानवरों को रहने के स्थान को ‘लेखा’ कहा जाता है।
A. Arunachal Pradesh / अरुणाचल प्रदेश
B. Meghalaya / मेघालय
C. Jammu and Kashmir / जम्मू और कश्मीर
D. Leh and ladakh / लेह और लदाख
Ans- (D)
Q. Houses made up of which of the following material is suitable for both winter and summer season?
निम्नलिखित में से किस सामग्री से बने घर सर्दी और गर्मी दोनों मौसमों के लिए उपयुक्त हैं?
A) stone / पत्थर
B) bricks / ईंटों
C) concrete / कंकड़
D) wood / लकड़ी
Ans- (D)
Q. निम्नलिखित का मिलान कीजिए
A. असम 1. हाउस ब
B. लद्दाख ॥. पत्थर के बने, फर्श/छतें लकडी की बनी
C. मनाली (हिमाचल प्रदेश) III. मिट्टी के घर, कँटीली झाड़ियों की बनी छतें
D. राजस्थान IV. पत्थर / लकड़ी के बने, ढालू छतें V. मजबूत बाँसों के बने, ढालू छतें
(1) A – V, B-II, C – IV, D – III
(2) A – V, B – I, C – III, D – IV
3) A – V, B-II, C-III, D – I
(4) A – V, B – IV, C-II, D-III
Ans- (1)
Q. Select from the following the kind of houses that should be made by most of the village people living in the regions with heavy rain fall.
नीचे दिए गए घरों के प्रकारों में से उसे चुनिए जिसे भारी वर्षा वाले क्षेत्रों के गावों में रहने वाले लोगों को बनाना चाहिए।
(A) Bamboo houses with flat wooden roofs / सपाट छत वाले बांस के घर
(B) Houses made of stone or wood with flat roofs / सपाट छत वाले पत्थर या लकड़ी के घर
(C) Houses on stilt with sloping roofs / बांस के खंभों पर बने ढालू छत वाले घर
(D) Houses of mud and straws. Sloping roofs made of thorny bushes / मिट्टी और फूस के घर जिनकी ढालू छतें कंटीली झाड़ियों के बनी होती हैं।
Ans- (B)
House made up of mud found in – मिट्टी का बना घर पाया जात है।
(A) Villages / गाँव
(B) Warm areas / गरम क्षेत्र
(C) Both A and B / A और B दोनों
(D) Neither A nor B / न तो A और न ही B
Ans- (C)
Q. बंदर, शेर और चूहे के आवास क्रमागत रूप से निम्न में से कौन-से हैं?
A. nest, tree and cave / घोसला, पेड़ और मांद
B. cave, burrow and tree / मांद, बिल और पेड़
C. tree, cave and burrows / पेड़, मांद और बिल
D. burrow, tree and cave / बिल, पेड़ और गुफा
Ans- (C)
Q. घरों की निम्नलिखित विशेषताओं पर विचार कीजिए:
A. खिड़कियों के बिना भूतल
B. पेड़ की टहनियों से बनी तिरछी लकड़ी की छतें
C. पत्थर के खंभों पर जमीन से करीब 10-12 फीट ऊपर बना घर
D. पत्थर, मिट्टी और चूने से बनी मोटी दीवारें
E. लकड़ी का फर्श
उपरोक्त में से कौन सी विशेषता लेह और लद्दाख के घरों में पाई जाती है?
(1) A, B, C
(2) B, C, D
3) C, D, E
(4) A. D.E
Ans- (4)
Q. Special windows made up of wood found in houses of Srinagar are called -/ श्रीनगर के घरों में लकड़ी की बनी विशेष खिड़कियाँ कहलाती हैं
(A) Mehraab / महराब
(B) Dab / डब
(C) Both A and B / A और B दोनों
(D) Neither A nor B / न तो A और न ही B
Ans- (C)
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |