Site icon ExamBaaz

CTET 2022: पर्यावरण अध्ययन में ‘परिवार और मित्र’ से जुड़े ऐसे सवाल, जो सीटेट की आने वाली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं

MCQ On Family and Friends for CTET Exam 2022: 28 दिसंबर से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शिक्षक बनने का सपना लिए लाखों युवा शामिल हो रहे हैं जिसके एडमिट कार्ड सीबीएसई की ओर से पहले ही जारी किए जा चुके हैं. यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2022) का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो आगामी Shift में शामिल होने से पूर्व परीक्षा के जरूरी दिशानिर्देश का पालन अवश्य करें, ताकि एग्जाम हॉल में  होने वाली असुविधा से बचा जा सके इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए बेहद उपयोगी ‘पर्यावरण अध्ययन’ में पूछे जाने वाले परिवार और मित्र पर आधारित प्रश्नों (MCQ On Family and Friends for CTET Exam 2022) का संग्रह लेकर आए हैं, जहां से एक सवाल जरूर पूछा जाता है.

पर्यावरण अध्ययन में 1 से 2 अंक निश्चित करने के लिए परिवार और मित्र के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें—EVS question on family and friends for CTET exam 2022

1. किसी परिवार को दर्शाया जाता है: A family is represented:

(a) पारिवारिक वृक्ष से

(b) पारिवारिक बार चार्टसे

(c) पारिवारिक पाई चार्ट से

(d) किसी से भी

Ans- a 

2. आनुवांशिकता का जनक किसे कहा जाता है ? / Who is called the father of heredity?

(a) चार्ल्स डार्विन को

(b) अरस्तु को

(c) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग को

(d) ग्रेगोर जॉन मेंडल को

Ans- d

3. अगर माँ का रक्त समूह O है और बाप का भी रक्त समूह 0 है तो बच्चे का रक्त समूह क्या होगा?/ If the mother’s blood group is O and the father also has blood group O, then what will be the child’s blood group?

(a) B

(b) O

(c) AB

(d) A

Ans- b 

4. ग्रेगोर जॉन मेंडल ने अपना प्रयोग किस पर किया था?/ On whom did Gregor John Mendel conduct his experiment ? 

(a) मूंग

(b) चना 

(c) मटर

(d) मक्का

Ans- c 

5. अगर माँ का रक्त समूह A है और पिता का B है तो बच्चे के रक्त समूह AB होने की संभावना कितने प्रतिशत होगी?/ If the mother’s blood group is A and the father’s B, then what percentage of the child’s blood group is AB?

(a) 10%

(b) 25%

(c) 50%

(d) 100%

Ans- b

6. निम्र में से कौन-सा कथन सत्य है?/ Which of the following statements is true?

(a) सभी परिवारों के नियम एक, जैसे-होते हैं 

(b) माँ-बाप से बच्चों में गुणों के स्थानांतरण को आनुवांशिकता कहते हैं 

(c) एक परिवार के सदस्यों की संख्या कभी घट-बढ़ नहीं सकती 

(d) बच्चा स्कूल में सब कुछ सीखता है?

Ans- b 

7. ग्रेगोर जॉन मेंडल ने अपना प्रयोग मटर पर क्यों किया था?/ Why did Gregor John Mendel use his experiments or peas ? 

(a) क्योंकि यह सब जगह पाया जाता है। 

(b) क्योंकि यह एक पौधा है

(c) क्योंकि इसमें कई सारे गुण पाये जाते हैं। 

(d) उपरोक्त सभी

Ans- c

8. लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग नियमों से कौन-सी भावना पनपती है?/Which emotion arises from different rules for boys and girls?

(a) ऊँच-नीच की भावना 

(b) लैंगिक विभेद की भावना 

(c) उपरोक्त दोनों

(d) दोनों में से कोई नहीं

Ans- b 

9. परिवार कितने प्रकार के होते हैं?/ What are the types of families?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

Ans- b 

10. जिस परिवार में दादा-दादी, चाचा-चाची, ताऊ ताई, बुआ, माँ-बाप और बच्चे रहते हैं, उसे कहते हैं -The family in which grandparents, uncles, aunts, tau-tai, aunt, parents and children live is called

(a) एकल

(b) संयुक्त

(c) व्यापक

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

11. एकल परिवार के अधिक प्रचलित होने के क्या कारण है?/ What are the reasons for single family becoming more prevalent ? 

(a) जनसंख्या 

(b) महँगाई

(c) कलह की सम्भावना 

(d) ये सभी

Ans- d 

12.परिवार की परिकल्पना के पीछे आधारभूत तथ्य है -The basic fact behind the hypothesis of the family is – 

(a) मानव का सामाजिक प्राणी हो ।

(b) मानव का अकेला  होना

(c) कार्य करने में परेशानी होना 

(d) उत्तरदायित्वों के निर्वाह  की भावना

Ans- a

13. छोटे बच्चों के समाजीकरण में खेलों द्वारा जो लाभ मिलता है, वह है?/What is the benefit provided by sports in socialization of young children?  

(a) बालक की क्रियाओं का अन्य बालकों की तुलना में मूल्यांकन हो जाता है

(b) बालक सामाजिक प्रत्याशाओं के अनुकूल समायोजन सीख लेता है 

(c) बालक शारीरिक रूप से विश्राम पा लेता है

(d) बालक के शारीरिक एवं गामक विकासों को बढ़ावा मिलता है

Ans- b

14. संयुक्त परिवारों में आश्रित व्यक्तियों की देख-भात में कोई परेशानी नहीं होती। आश्रितों में शामिल है/हैं?/There is no problem in the care of dependent persons in joint families. Dependents include / are?

(a) वृद्ध 

(b) बच्चे

(c) अस्वस्थ व्यक्ति 

(d) ये सभी

Ans- d 

15. समरक्त संबन्ध का उदहारण किस प्रकार के परिवार में परिलक्षित होता है।/ An example of a related relationship is reflected in which type of family.

(a) एकल 

(b) संयुक्त

(c) a और b दोनों 

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c 

Read More:

CTET 2022: EVS में अपना Score बेहतर करने के लिए, पढ़िए! पर्यावरण और पेडगॉजी से जुड़े यह 15 महत्वपूर्ण सवाल

CTET 2022: 28 दिसंबर से शुरू होने वाली सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो, पर्यावरण पेडगॉजी के यह सवाल एक बार जरूर पढ़ ले

CTET सहित सभी शिक्षक पात्रता परीक्षाओ के सभी नवीनतम न्यूज़ एवं अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वैबसाइट को नियमित विजिट करते रहे। साथ ही हमारे टेलीग्राम चेनल के सदस्य जरूर बने। इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया!!

Follow Facebook – Click Here
Join us on Telegram – Click Here
Follow us on Twitter – Click Here
Exit mobile version