EVS Questions for CTET 2023 Exam: शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर साल किया जाता है जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह लिए लाखों युवा शामिल होते हैं इस वर्ष सीबीएससी बोर्ड के द्वारा सीटेट परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपने आवेदन किए हैं. बता दें कि इस पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी ही आने वाली केवीएस और आर्मी पब्लिक स्कूल जैसी केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन के पात्र होंगे यदि आप भी केंद्र सरकार के अधीन संचालित विद्यालयों में शिक्षक बनने का सपना लिए परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं, तो यहां पर्यावरण अध्ययन से परीक्षा में पूछे जाने वाले जरूरी सवालों (EVS Questions for CTET 2023 Exam) को जरूर पढ़कर जाएं.
पर्यावरण अध्ययन से सीटेट में सबसे ज्यादा पूछे जाने इन सवालों को एक नजर, जरूर पढ़ें—EVS important question and answer for CTET 2023 Exam
1. In the context of nutrition of human beings, assimilation means
मानव पोषण के सन्दर्भ में स्वांगीकरण का अर्थ है –
1) absorption of digested food in the intestinal | walls and entering the blood stream. / बचा हुआ भोजन का क्षुद्रांत्र की भित्ति में अवशोषित होना एवं रुधिर वाहिकाओं में प्रवेश करना
2) absorbed material are transferred to different body parts. / अवशोषित पदार्थों का शरीर के विभिन्न भागों में स्थानांतरित होना
3) digested material is utilised in making complex substances in the body. / पचा हुआ पदार्थ शरीर में जटिल पदार्थों को बनाने में उपयोग होना
4) the undigested material is not absorbed & sent to large intestine. / भोजन का वह भाग जिसका पाचन नहीं हो पाता, अवशोषित नहीं होता और बृहदांत्र में भेज दिया जाता है
Ans- 2
2. The best period for the people of Bihar state the process of bee- keeping is
बिहार राज्य के लोगों के लिए मधुमक्खी पालन की प्रक्रिया शुरू करने का सर्वोत्तम समय कौन-सा होता है?
1) October to December/ अक्टूबर से दिसंबर
2) July to September / अप्रैल से सितम्बर
3) April to August / मार्च से जून
4) January to March / जनवरी से मार्च
Ans- 1
3. Most of the common people of which one of the following states/union territory of our country prefer to eat boiled tapioca with any curry made using coconut.
नीचे दिए गए हमारे देश के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश सामान्य लोगों को नारियल डली हुई किसी भी करी के साथ उबला हुआ टैपिओका खाना सबसे अच्छा लगता है?
1) Andhra Pradesh / आंध्रप्रदेश
2) Goa / गोवा
3) Tamil Nadu / तमिलनाडु
4) Kerala / केरल
Ans- 4
4. There are villages in our country where, because of frequent heavy rain, the villagers build their houses almost 10 to 15 feet (3 to 3.5 metres) above the ground on bamboo pillars. The inner sides of the houses are made of wood. These villages must be in
हमारे देश में ऐसे गांव हैं जहां के ग्रामवासी अत्यधिक वर्षा होने के कारण अपने घरों को बांस के खंभों पर ज़मीन से 10 से 12 फीट (3 से 3.5 मीटर) ऊंचाई पर बनाते हैं। इन घरों को अंदर से लकड़ी का ही बनाया जाता है। ये गांव कहां होने चाहिए?
1) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश
2) Tamil Nadu / तमिलनाडु
3) Assam / असम
4) Uttarakhand / उत्तराखण्ड
Ans- 3
5. Select the correct statement from the following about the famous Indian festivals namely Holi and Diwali.
प्रसिद्ध भारतीय त्योहारों-होली और दीपावली के विषय में नीचे दिए गए कथनों में से सही कथन को चुनिए-
1) Both are celebrated on full moon day (Purnima) / ये दोनों त्योहार पूर्णिमा को मनाए जाते हैं।
2) Both are celebrated on no moon day (Amavasya) / ये दोनों त्योहार अमावस्या को मनाए जाते हैं।
3) Diwali is celebrated on full moon day and Holi is celebrated on no moon day. / दीपावली पूर्णिमा को तथा होली अमावस्या को मनाई जाती है।
4) Diwali is celebrated on no moon day and Holi is celebrated on full moon day. / दीपावली अमावस्या को तथा होली पूर्णिमा को मनाई जाती है।
Ans- 4
6. The name of the fifth woman in the world and the first Indian woman to reach the peak of Mount Everest is –
संसार की पांचवीं और भारत की पहली ऐसी महिला जिन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कदम रखा, का नाम है-
1) Bachhendri Pal / बछेंद्री पाल
2) Sunita Williams / सुनीता विलियम्स
3) Karnam Malleshwari / कर्णम मल्लेश्वरी
4) Santosh Yadav / संतोष यादव
Ans- 1
7. A group of three states having Arabian Sea on one side is
तीन राज्यों का ऐसा समूह, जिनके किसी किनारे पर अरब सागर है, कौन-सा है?
1) Kerala, Karnataka, Maharashtra / केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र
2) Kerala, Karnataka, Andhra Pradesh / केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश
3) Odisha, Andhra Pradesh, Maharashtra / ओडिशा, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र
4) Maharashtra, Kerala, West Bengal / महाराष्ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल
Ans- 1
8. Woollens keep us warm in winters. The reason for woollens being insulators is that
सर्दियों में ऊनी वस्त्र हमें गरम रखते हैं। ऊन के ऊष्मा रोधी होने का कारण है-
1) Woollen fibres are tightly wrapped with each other and do not allow cold air to pass / ऊनी रेशे आपस में कसकर जुड़े हुए हैं और ठंडी वायु को गुजरने नहीं देते।
2) Woollen fibres have air trapped within them and air is an insulator. / ऊनी रेशों के बीच वायु फंसी (ट्रैप) होती है एवं वायु ऊष्मा रोधी होती है।
3) Woollen fibres are thick and control the outside temperature. / ऊनी रेशे मोटे होते हैं और बाहरी ऊष्मा को नियंत्रित करते हैं।
4) Woollen fibres are thick and do not allow cold air to pass through. / ऊनी रेशे मोटे होते हैं और ठंडी वायु को गुज़रने नहीं देते।
Ans- 2
9. Select true statement about sloth from the following.
निम्नलिखित में से स्लॉथ के बारे में सही कथन चुनिए-
1) Sloths live for about 40 years and spend almost 17 hours a day sleeping while hanging upside down on a tree branch. / स्लॉथ लगभग 40 वर्ष जीते हैं और दिन के लगभग 17 घंटे वृक्षों की | शाखाओं पर उलटे सिर लटकाकर मस्ती से सोते हैं।
2) Sloths live for about 10 years and spend almost 20 hours a day sleeping while hanging down on a tree branch. / स्लॉथ लगभग 10 वर्ष जीते है और दिन के लगभग 20 घंटे वृक्षों की शाखाओं पर उलटे सिर लटकाकर मस्ती से सोते हैं।
3) Sloths live for about 17 years and spend almost 20 hours a day sleeping under a tree. They also eat the leaves of the some tree. / स्लॉथ लगभग 17 वर्ष जीते है और दिन के लगभग 20 घंटे किसी वृक्ष के नीचे सोते है तथा उसी वृक्ष के पत्ते खाकर पलते हैं।
4) Sloths live for about 10 years and spend almost 20 hours a day sleeping while hanging on a tree branch. They also eat the leaves of the some tree on which they live. / स्लॉथ लगभग 40 वर्ष जीते हैं और दिन के लगभग 20 घंटे किसी वृक्ष की शाखा से लटककर सोते हैं। ये जिस वृक्ष पर रहते हैं उसी के पत्ते खाकर पलते हैं।
Ans- 1
10. The distance between Madgaon and Nagarcoil is nearly 1134 kilometers. If this distance is covered by a train in 21 hours, the average speed of the train between the railway stations of these two cities in metre per second is
मडगांव से नागरकोइल के बीच की दूरी लगभग 1134 किलोमीटर है। यदि इस दूरी को कोई रेलगाड़ी 21 घंटे में तय करती है, तो इन दोनों शहरों के रेलवे स्टेशनों के बीच रेलगाड़ी की औसत चाल मीटर प्रति सेकण्ड में है-
1) 15
2) 27
3) 30
4) 54
Ans- 1
11. Which of the following is the BEST example of students engaging in active learning? निम्नलिखित में से कौन सा उदहारण सक्रिय शिक्षण (अधिगम) में व्यस्त विद्यार्थियों का सर्वश्रेष्ठ उदहारण है?
1) Discuss the reasons for differences observed in vehicles after watching a documentary showing vehicles over the years. / वर्षों से प्रयोग होने वाले वाहनों को दर्शाने वाले वृत चलचित्र को देखने के बाद वाहनों में देखें गए अंतर के कारणों पर चर्चा करना।
2) In pairs, discussing the different types of telephones used in the last 50 years after watching a documentary showing these. / पिछले 50 वर्षो में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न टेलिफोन को दर्शाने वाले वृत चलचित्र को देखने के बाद, दो-दो लोगों के समूहों में इसके बारे में चर्चा करना।
3) Listing examples of notable buildings of different architectural styles, after reading about them from the textbook. / पाठ्यपुस्तक से विभिन्न स्थापत्य शैलियों की उल्लेखनीय इमारतों के बारे में पढ़ने के बाद, ऐसी इमारतों के उदहारण सूचीबद्ध करना।
4) Take notes from the blackboard about the different types of materials used in constructing buildings. / इमारतों के निर्माण करने में प्रयोग होने वाली विभिन्न प्रकार की चीजों के बारे में लिखी जानकारी को श्याम पट्ट से उतारना।
Ans- 1
12. नीचे दी गयी उस विशेषता को चुनिए जो नीचे दिए सभी जानवरों में पायी जाती है-
कछुआ, अजगर, बाज़, छिपकली, मधुमक्खी
A. शरीर का शल्कों से ढका होना
B. भूमि पर तथा जल (दोनों) में रह सकना
C. अण्डे देना
D. जहरीला होना
सही विकल्प का चयन कीजिए-
1) A and B / A और B
2) B and C / B और C
3) C only / C केवल
4) C and D / C और D
Ans- 3
13. मधुमक्खी के छत्तों के विषय में नीचे दिए गए कथनों पर विचार | कीजिए-
A. प्रत्येक छत्ते में बहुत-सी रानी मक्खियाँ होती हैं जो अण्डे देती हैं।
B. प्रत्येक छत्ते में कुछ ही नर मक्खियाँ होते हैं।
C. छत्ते में बहुत सारी काम करने वाली मक्खियाँ भी होती हैं जो शहद के लिए फलों का रस एकत्र करती हैं।
D. यदि काम करने वाली मक्खियाँ न हों, तो छत्ता और शहद नहीं बन सकते।
E. नर मक्खी छत्ते के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि ये रस वाले फलों को खोजने में सहायता करते हैं।
इनमें से सही कथन हैं-
1) A, C and E / A, C और E
2) A, B, C and D / A, B, C और D
3) B, C, D and E / B, C, D और E
4) B, C and D / B, C और D
Ans- 4
14. Your friend remains ill because of weak teeth and bones. Which of the following options is the best for her to recover ?
आपकी मित्र कमज़ोर दाँत और हड्डियों के कारण अस्वस्थ रहती है। उनके उबरने लिए निम्न में से कौन-सा विकल्प सर्वोत्तम है?
1) Rice, Lemon, Amla, Jaggery / चावल, नींबू, आँवला, गुड़
2) Ghee, Dal, Roti, Rice / घी, दाल, रोटी, चावल
3) Milk, Vegetables, Spinach, Fruits / दूध, सब्ज़ियाँ, पालक, फल
4) Oil, Eggs, Rice, Roti / तेल, अण्डा, चावल, रोटी
Ans- 3
15. किसी विद्यार्थी द्वारा नीचे दिए गए कथन पर विचार कीजिए- “मैं” जिस जगह से आयी हूँ वह एक पहाड़ी इलाका है। हमारे यहाँ बहुत बारिश होती है और बर्फ़ भी पड़ती है। जब ठंड अधिक होती है, तो हमें धूप में बैठना अच्छा लगता है। हमारे घर पत्थर तथा लकड़ी से बनते हैं। ” यह छात्रा कहाँ से आयी है?
1) Tinsukhiya (Assam ) / तिनसुखिया (असम)
2) Chennai (Tamil Nadu ) / चेन्नई (तमिलनाडु)
3) Manali (Himachal Pradesh) / मनाली (हिमाचल प्रदेश)
4) Udaipur (Rajasthan ) / उदयपुर (राजस्थान)
Ans- 3
Read More:
सीटेट परीक्षा से जुड़े तमाम नवीनतम अपडेट तथा प्रैक्टिस सेट प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
Follow Facebook – Click Here |
Join us on Telegram – Click Here |
Follow us on Twitter – Click Here |